NIck Jonas and Priyanka Chopra
NIck Jonas and Priyanka Chopra

Summary: निक जोनस का प्रियंका के लिए प्यार भरा नोट वायरल, ‘मेरी ड्रीम गर्ल से शादी को 7 साल हो गए’

शादी की सातवीं सालगिरह पर निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की समुद्र किनारे ली गई खूबसूरत तस्वीर शेयर कर उन्हें अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ बताया।

Nick Priyanka Anniversary: देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी सिंगर निक जोनस की शादी को आज सात साल पूरे हो गए हैं। 2 दिसंबर 2018 को जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में शानदार हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी करने वाले इस स्टार कपल की एनिवर्सरी पर फैंस भी बधाइयों से सोशल मीडिया भर रहे हैं। इस खास मौके पर निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की एक बेहद स्टनिंग तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और उन्हें अपनी “ड्रीम गर्ल” बताते हुए दिल छू लेने वाला संदेश लिखा।

निक जोनस का रोमांटिक पोस्ट

निक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा की समुद्र किनारे ली गई एक बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में प्रियंका बीच पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, और कैमरा उनकी पीठ की ओर है, जिससे फोटो का एंगल और भी एस्थेटिक और सिनेमैटिक लगता है। इस मनमोहक तस्वीर के साथ निक ने लिखा— “मेरी ड्रीम गर्ल से शादी को 7 साल हो गए।” उनका यह छोटा-सा लेकिन दिल छू लेने वाला मैसेज फैंस के दिलों में उतर गया है। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और प्रशंसक इसे बेहद रोमांटिक बताते हुए कपल को शादी की ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं।

Nick Jonas shared a cute post on 7th anniversary, calls wife Priyanka Chopra 'a dream gril"
Nick Jonas shared a cute post on 7th anniversary, calls wife Priyanka Chopra ‘dream gril”

कैसे शुरू हुई थी प्रियंका और निक की लव स्टोरी?

प्रियंका और निक की मुलाकात किसी फिल्म सेट या इवेंट पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया से हुई थी। निक ने एक दिन ट्विटर पर प्रियंका को मैसेज किया और यहीं से बातचीत की शुरुआत हुई। इसके बाद 2017 में दोनों पहली बार वैनिटी फेयर ऑस्कर पार्टी में मिले और फिर उसी साल मेट गाला में एक साथ रेड कार्पेट पर नजर आए। 2018 में दोनों की डेटिंग की खबरें चर्चा में आईं और कुछ ही समय बाद निक ने लंदन में प्रियंका के बर्थडे पर घुटनों के बल बैठकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया।

1 और 2 दिसंबर 2018 को दोनों ने जोधपुर के उमैद भवन पैलेस में दो अलग-अलग संस्कृतियों के खूबसूरत मिश्रण के साथ शादी रचाई। जनवरी 2022 में सरोगेसी के ज़रिए उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का जन्म हुआ।

प्रियंका चोपड़ा का वर्कफ्रंट

प्रियंका इन दिनों निर्देशक एस.एस. राजामौली की मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह एक भव्य एक्शन-एडवेंचर फिल्म है, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य भूमिकाओं में हैं। करीब ₹1300 करोड़ के अनुमानित बजट के साथ यह भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने जा रही है।

Priyanka Chopra and Nick Jonas celebrated Diwali in New York daughter Malti Mary was seen making Rangoli
Priyanka Chopra and Nick Jonas

फिल्म की कहानी 512 ईस्वी और 2027 के बीच घटते एक रहस्यमय मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। महेश बाबू इसमें ‘रुद्र’ का किरदार निभाएंगे, जो विभिन्न युगों की यात्रा करते दिखाई देंगे। फिल्म में पौराणिक और भविष्य की दुनिया को एक साथ पेश किया जाएगा।

अभिलाषा सक्सेना चक्रवर्ती पिछले 15 वर्षों से प्रिंट और डिजिटल मीडिया में सक्रिय हैं। हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में दक्षता रखने वाली अभिलाषा ने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स, भोपाल से की थी। डीएनए, नईदुनिया, फर्स्ट इंडिया,...