2024 Upcoming Web Series: कोरोना में अगर किसी का भला हुआ था तो वो था ओटीटी। 2023 में कई वेबसीरीज आई, जिनके अगले पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहें है। उनके लिए 2024 खुशियां ला रहा है, क्योंकि उनका इंतजार खत्म होने वाला है। तो जानते है 2024 में कौन सी वेब सीरीज अगला पार्ट आने वाला है।
Also read: ‘पंचायत’ से ‘आश्रम’ तक इन वेब सीरीज ने किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन: OTT Web Series
मिर्ज़ापुर 3 अमेजन प्राइम वीडियो
प्राइम वीडियो पर आने वाली क्राइम थ्रिलर मिर्जापुर के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। जिसके दूसरे पार्ट में कालीन भैया और गुड्डु भैया के बीच लड़ाई दिखाई गई थी। गुड्डू ने मिर्ज़ापुर की गद्दी पर कब्ज़ा कर लिया था। कालीन भैया और मुन्ना बहुत ही ख़राब हालत में बचे थे। अब तीसरे सीजन का फैंस का इंतजार है। लोगों को उम्मीद है कि कालीन भैया तीसरे पार्ट में वापस आएंगे। सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी मेन लीड में हैं। 2024 में इसका अगला हिस्सा रिलीज हो सकता है।
द फैमिली मैन 3 अमेजन प्राइम वीडियो
अमेजन प्राइम वीडियो की राज एंड डीके द्वारा निर्देशित स्पाइ थ्रिलर वेब सीरीज “द फैमिली मैन” में मनोज बाजपेयी ने अंडर एजेंट श्रीकांत शिकरे की भूमिका निभाई थी। दूसरे सीज़न के एंड में तीसरे सीज़न का एक सुराग छोड़ा गया था, जिसके अनुसार यह कोविड-19 जैसे वायरस के ऊपर हो सकता है। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब सीरीज रिलीज होने को तैयार है।
फर्जी 2 अमेजन प्राइम वीडियो
बॉलीवुड ऐक्टर शाहिद कपूर ने 2023 में अमेज़न प्राइम वीडियो की क्राइम ड्रामा ” फ़र्ज़ी के साथ सफ़ल ओटीटी डेब्यू किया। शाहिद ने कंफर्म कर दिया है कि “फर्जी 2” की प्लानिंग हो रही है और दूसरा सीज़न 2024 में आ सकता है। हालांकि, इसके निर्देशक राज और डीके “द फैमिली मैन” के अगले सीज़न की भी तैयारी कर रहे हैं।
आश्रम 4 एमएक्स प्लेयर
एनिमल में विलेन के किरदार में तारीफें मिलने के बाद देओल अपने करियर के शिखर पर हैं। इससे पहले उन्होंने क्राइम ड्रामा सीरीज आश्रम में बाबा की भूमिका निभाई थी, जो बॉबी देओल का ओटीटी डेब्यू था। आश्रम सीरीज का प्रीमियर एमएक्स प्लेयर पर हुआ था। पहले तीन पार्ट्स को काफ़ी पसंद किया गया था और आगे का चौथा पार्ट 2024 में रिलीज होने वाला है।
खाकी- द बिहार चैप्टर 2 नेटफ्लिक्स
इस नेटफ्लिक्स सीरीज़ का डायरेक्शन भाव धूलिया ने किया था, और नीरज पांडे ने प्रोड्यूस किया था। ‘खाकी: द बिहार चैप्टर’ की कहानी रियल लाइफ से जुड़ी है। करण टैकर, अविनाश तिवारी और आशुतोष राणा ने मेन लीड में थे। इसका अगला पार्ट 2024 में रिलीज होने को तैयार है।
सास बहू और फ्लेमिंगो सीजन 2 डिज्नी हाॅट स्टार
इसका सीजन 2 2024 में डिज़्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। पहला सीज़न 5 मई, 2023 को लॉन्च हुआ था जिसे ऑडियंस ने खूब सराहा था। इस सीरीज में डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान, अंगिरा धर और ईशा तलवार मेन लीड में हैं।
