वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खहर अब धीरे-धीरे थमने लगा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि, खतरा पूरी तरह से थम गया है। हमें अभी भी सावधानी रखनी पड़ेगी हम अभी भी प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा। वहीं अब इसी सबके बीच कई प्रदेशों-जिलों में पाबंदिया खुलनी शुरू हो गई है लेकिन इन सब के बीच आप जून का कोई भी प्लान नहीं बनाना क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए बेस्ट प्लान ले कर आए है। आपको बता दें कि, इस महीने सभी OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचने वाला है। कई बेस्ट वेब सीरीज आपका ध्यान अपनी ओर खींचने वाली है। वहीं इन वेब सीरीज में से कुछ सीरीज ऐसी है जिसका लोगों को बहुत समय से इंतजार था।

 

आज हम आपके साथ कुछ ऐसी ही वेब सीरीज शेयर करने जा रहे है जो आपका यह पूरा महीना धमाकों से भर देगा। गौरतलब है कि, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दौरान ज्यादातर लोग अपने घरों में ही थी जिसके चलते OTT प्लेटफॉर्म्स और वेब सीरीज ही ऐसा उपाय था जिससे लोग बोर नहीं हुए। साथ ही अभी भी हमारी जिम्मेदारी बनती है कि, घरों में रहे और सुरक्षित रहें। इसीलिए आज हम आपके साथ जून के बेस्ट अपकमिंग वेब सीरीज की लिस्ट शेयर करने जा रहे है।

 

महारानी

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने इस सीरीज में मैन रोल निभाया है। आप 28 मई से इस सीरीज को अमेज़न प्राइम वीडियोस पर देख सकते है। वहीं इस सीरीज की कहानी की बात की जाए तो कहानी सेट है बिहार में। मुख्यमंत्री को किसी वजह से इस्तीफा देना पड़ जाता है और फिर सब इसी सोच में पड़ जाते है की, अब उनका उत्तराधिकारी कौन होगा? जिसके बाद सबको चौंकाते हुए मुख्यमंत्री साहब रानी को अगला सीएम घोषित कर देते हैं। अब इस कहानी में ट्विस्ट यह है कि, रानी एक अनपढ़ महिला है और कोई अनपढ़ महिला इतनी बड़ी जिम्मेदारी कैसे संभल सकती है? अब इस सवाल का जवाब तो आपको यह सीरीज ही दे पाएगी।

 

पैनिक

पैनिक एक हॉलीवुड वेब सीरीज है इस सीरीज की कहानी थोड़ी अलग है। इस सीरीज में आपको भरपूर सस्पेंस मिलने वाला है अगर आपको सस्पेंस पसंद है तो आप यह सीरीज जरूर देखे। इस सीरीज की कहानी कुछ स्टूडेंट्स से शुरू होती है। दरअसल, हर साल गर्मियों में कुछ स्टूडेंट्स इस गेम में हिस्सा लेते हैं। वहीं गेम खेलने आए 23 स्टूडेंट्स की दुनिया हमेशा के लिए कैसे बदल जाती है, कैसे ? अब ये सस्पेंस क्रैक करने के लिए आपको यह सीरीज देखनी होगी। आपको बता दें कि, यह सीरीज 28 मई को अमेज़न प्राइम वीडियोस पर रिलीज़ हो चुकी है।

 

द फैमिली मैन सीज़न 2

मनोज बाजपाई की एक्टिंग का तो पूरा देश दीवाना है और इस सीरीज को देखने के बाद आपको इस सीरीज से भी प्यार हो जायेगा। लेकिन आपको इस सीरीज को देखने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्युकि अभी तक द फैमिली मैन का सीजन 2 रिलीज़ नहीं हुआ है। 19 मई को द फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर आया है जिसके बाद 4 जून को यह सीरीज अमेज़न पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि, द फैमिली मैन का पहला सीजन आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। इस सीरीज के ट्रैलर आने से ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है तो सोचिए सीरीज कितनी जोरदार होगी।

 

सनफ्लॉवर

अब इस वेब सीरीज के नाम से आप सोच रहे होंगे कि सनफ्लॉवर तो फूल है इसका सीरीज से क्या मतलब? दरअसल इस सीरीज में सनफ्लॉवर फूल नहीं बल्कि एक सोसाइटी का नाम है। इस सीरीज में सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चढ्डा, आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स ने अभिनय  किया है। वहीं कहानी की अगर बात की जाए तो सनफ्लॉवर नाम की इस सोसाइटी में एक दिन किसी अपार्टमेंट में मर्डर हो जाता है जिसके बाद पुलिस पड़ताल में लग जाती है। इस सीरीज में सुनील ग्रोवर के किरदार के इर्द-गिर्द पूरी कहानी घूमती रहती है। इस सीरीज में आपको बहुत सस्पेंस देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि, यह सीरीज जी5 पर 11 जून को रिलीज़ होने जा रही है।

 

स्केटर गर्ल

“जहां चाह है वहां राह है” यह कहावत इस सीरीज की एक बहुत बड़ी कड़ी है। आप सीरीज के नाम से ही अंदाजा लगा सकते है कि, सीरीज स्केट्स के ऊपर बनी हुई है। यह कहानी है छोटे से गांव की लड़की की और गांव के कुछ बच्चों की है। जो उड़ान तो भरना चाहते है लेकिन…… अब इस लेकिन का जवाब आपको सीरीज ही दे सकती है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर 11 जून को रिलीज़ होने जा रही है।

 

 

यह भी पढ़े। 
Celebrity Diet Plan – मिलिंद सोमन ने बताया अपनी फिटनेस का राज, खोले कई डार्क सीक्रेट
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com