Tripti Dimri Upcoming Film: “लैला मजनू”, “बुलबुल”,और कला जैसी फ़िल्में करने के बाद तृप्ति डिमरी को एनिमल ऑफर हुई, जिसने तृप्ति को “नेशनल क्रश” “भाभी नंबर 2” जैसी उपाधियां दिलाई। तृप्ति के फैंस तो पहले भी थे पर एनिमल देखने के बाद एक्ट्रेस की नई फेन फॉलोइंग बनी। 2023 तृप्ति के लिए यादगार साल बना, और साल ने जाते – जाते भी तृप्ति की झोली में एक बड़ी फिल्म डाल दी।
कार्तिक आर्यन संग बनेगी तृप्ति की जोड़ी
कुछ समय पहले अनुराग बसु निर्देशित फिल्म “आशिकी 3′ बनने की बात सामने आई थी। जिसमें कार्तिक आर्यन को पहले ही फाइनल कर लिया गया था और फीमेल लीड के लिए तलाश जारी थी। दीपिका पादुकोण , तारा सुतारिया, सारा अली खान से होते हुए तलाश तृप्ति डिमरी पर खत्म हुई है।एनिमल के बाद तृप्ति अब कार्तिक के साथ आशिकी करेंगी। तृप्ति को आशिकी 3 के लिए फाइनल कर दिया गया। जिसके कारण साल 2023 तृप्ति का यादगार साल बन गया है।
जल्द शुरू होगी आशिकी-3 शूटिंग
2024 में जनवरी से मार्च के बीच में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है लेकिन उससे पहले फिल्म की बाकी कास्ट को फाइनल किया जाएगा। तृप्ति और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे है।इसके अलावा कार्तिक भूल-भुलैया 3 में दिखेंगे जो 2024 में दिवाली पर रिलीज होगी।
