एनिमल फेम तृप्ति डिमरी कार्तिक आर्यन संग इस फिल्म में आएंगी नज़र?: Tripti Dimri Upcoming Film
Tripti Dimri Upcoming Film

Tripti Dimri Upcoming Film: “लैला मजनू”, “बुलबुल”,और कला जैसी फ़िल्में करने के बाद तृप्ति डिमरी को एनिमल ऑफर हुई, जिसने तृप्ति को “नेशनल क्रश” “भाभी नंबर  2” जैसी उपाधियां दिलाई। तृप्ति  के फैंस तो पहले भी थे पर एनिमल देखने के बाद एक्ट्रेस की नई फेन फॉलोइंग बनी। 2023 तृप्ति के लिए यादगार साल बना, और साल ने जाते – जाते भी तृप्ति की झोली में एक बड़ी फिल्म डाल दी।

Also read : क्या आप भी ‘जमाल कुदु’ पर थिरक रहे हैं तो जानिए क्या है इसका सही मतलब: Jamal Kudu Song Meaning

कुछ समय पहले अनुराग बसु निर्देशित फिल्म “आशिकी 3′ बनने की बात सामने आई थी। जिसमें कार्तिक आर्यन को पहले ही फाइनल कर लिया गया था और फीमेल लीड के लिए तलाश जारी थी। दीपिका पादुकोण , तारा सुतारिया, सारा अली खान से होते हुए तलाश तृप्ति डिमरी पर खत्म हुई है।एनिमल के बाद तृप्ति अब कार्तिक के साथ आशिकी करेंगी। तृप्ति को आशिकी 3 के लिए फाइनल कर दिया गया। जिसके कारण साल 2023 तृप्ति का यादगार साल बन गया है। 

2024 में जनवरी से मार्च के बीच में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है लेकिन उससे पहले फिल्म की बाकी कास्ट को फाइनल किया जाएगा। तृप्ति और कार्तिक पहली बार स्क्रीन शेयर कर रहे है।इसके अलावा कार्तिक भूल-भुलैया 3 में दिखेंगे  जो   2024  में दिवाली पर रिलीज होगी।