इंतजार हुआ खत्‍म जल्‍द आएंगी प्राइम पर पंचायत 3 से फैमिलीमैन 3 तक ये सीरीज: Upcoming Web Series on Prime
Upcoming Web Series on Prime

Web Series on Prime: पंचायत, मिर्जापुर, फैमिली मैन जैसी सीरीज के अगले पार्ट का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब उनका इंतजार खत्‍म होने वाला है। अमेजन प्राइम दर्शकों को इन सीरीज के साथ कई और वेब सीरीज का तोहफा देने वाला है। 19 मार्च को प्राइम ने एक इवेंट के दौरान ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर आने वाली सीरीज और फिल्‍मों के बारे में जानकारी दी। साथ ही दर्शकों के साथ नई सीरीज का फर्स्‍ट लुक भी शेअर किया। इन सीरीज में पंचायत 3 और फैमिलीमैन 3 जैसी सीरीज के साथ सिटाडेल और कॉल इट बे जैसी कई सीरीज शामिल हैं। यही नहीं इस बार प्राइम पर नए हॉरर शो भी दर्शकों के लिए ला रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि प्राइम आपके लिए तोहफे में किन सीरीज का गुलदस्‍ता ला रहे हैं।

Also read: ‘पंचायत’ से ‘आश्रम’ तक इन वेब सीरीज ने किया दर्शकों का भरपूर मनोरंजन: OTT Web Series

प्राइम पर आई इस सीरीज ने दर्शकों का दिल इस कदर जीता कि इसके किरदारों के नाम उनके जुबान पर चढ़ गए। सचिव जी, प्रधान जी, रिंकी, मंजू देवी, विकास इन किरदारों के साथ फुलैरा गांव भी लोगों के जेहन में बस गया। इसके दो सीजन के सफल होने के बाद दर्शक तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेजन प्राइम ने अपने आने वाली सीरीज में इसके अगले सीजन का पोस्‍टर शेअर किया। इसके साथ ही अब उम्‍मीद है कि दर्शकों का इंतजार जल्‍द ही खत्‍म हो जाएगा।

Upcoming Web Series on Prime
the family man

मनोज बाजपेई के करिअर को नया आयाम देने वाली ओटीटी की सीरीज ‘द फैमिलीमैन 3’ अमेजन प्राइम की बेस्‍ट सीरीज में से एक है। इस सीरीज के अगले भाग का भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब प्राइम पर जल्‍द ही इसके स्‍ट्रीम होने की आशा है।

पंकज त्रिपाठी और अली फजल की प्राइम पर मौजूद इस क्राइम सीरीज के दो भाग आ चुके हैं। कालीन भइया और गुड्डू भइया के किरदारों को सीरीज में दर्शकों ने खूब सराहा था। इस सीरीज के अगले भाग का पोस्‍टर रिलीज किया गया है। हालांकि इसके रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब देखते हैं कि प्राइम कब इसका अगला भाग दर्शकों के लिए स्‍ट्रीम करने की तैयारी कर रहे हैं।

संगीत की दुनिया पर आधारित इस सीरीज के पहले सीजन में एक स्‍वीट सी लव स्‍टोरी देख दर्शक काफी खुश हुए। इसके पहले सीजन के बाद से ही अगले सीजन की दर्शक मांग कर रहे थे। हालांकि मेकर्स इसके अगले सीजन को लेकर कोई अपडेट नहीं दे रहे थे। संगीत घराने और आजकल के संगीत के बीच दो संगीत प्रेमियों की क‍हानी को आगे दिखाने वाले हैं। इसके अगले सीजन का पोस्‍टर इवेंट में रिलीज किया गया।

citadel
citadel

वरूण धवन और सामंथा रूथ प्रभु की सीरीज सिटाडेल के अनाउंसमेंट के बाद से ही इसके प्रति दर्शकों में काफी उत्‍साह हैं। प्रियंका चोपडा की हॉलीवुड की सिटाडेल का हिंदी रूपांतरण एक से बढकर एक सीरीज बनाने वाले राज और डीके कर रहे हैं। इसमें केके मेनन, शिवंकित सिंह परिहार, साकिब सलीम सिमरन, काशवी मजमुंदर, सोहम मजूमदार और सिकंदर खेर भी नजर आएंगे। जल्‍द ही सीरीज ओटीटी प्‍लेटफार्म पर स्‍ट्रीम होगी।

अमेजन प्राइम पर हॉरर सीरीज खौफ आने वाली है। सीरीज साइकोलॉजिकल थ्रिलर है। इसकी कहानी एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है। उसके साथ एक के बाद एक ऐसी घटनाएं होती हैं, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। रजत कपूर, मोनिका पंवार, गीतांजलि कुलकर्णी अभिषेक चौहान, और शिल्पा शुक्ला ने दमदार एक्टिंग की है। इसका निर्देशन पंकज और सूर्या बालाकृष्णन ने किया है।

धर्माटिक प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनने वाली कॉल मी बे में अनन्‍या पांडे लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इस सीरीज में उनके अलावा वीर दास, वरूण सूद और गुरफतेह पीरजादा मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

अभिषेक बच्‍चन की आने वाली सीरीज बी हैप्‍पी का पोस्‍टर भी प्राइम वीडिया ने रिलीज किया है। इस पोस्‍टर में अभिषेक किचन अप्रैन पहने हुए एक स्‍कूल यूनिफॉर्म में बैठी बच्‍ची के बाल बनाते हुए नजर आ रहे हैं।

कुछ सेलिब्रिटीज अपने अतरंगे अंदाज की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। ऐसी ही सेलिब्रिटी उर्फी जावेद के साथ प्राइम एक शो लेकर आ रहा है। जिसका नाम है फॉलो कर लो यार।

इसके अलावा भी प्राइम वीडियो पर आने वाले समय में कई बेहतरीन सीरीज देखने को मिलने वाली हैं। जिसमें अनिल कपूर की सूबेदार से लेकर यंगस्‍टर्स पर आधारित ट्राइब समेत कई बेहतरीन सीरीज शामिल हैं।

निशा सिंह एक पत्रकार और लेखक हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिलेमें हुआ। दिल्‍ली और जयपुर में सीएनबीसी, टाइस ऑफ इंडिया और दैनिक भास्‍कर जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्‍थानों के साथ काम करने के साथ-साथ लिखने के शौक को हमेशा जिंदा...