नेटफ्लिक्स पर जल्‍द आने वाली हैं ये धमाकेदार सीरीज: Netflix Upcoming Web Series
Netflix Upcoming Web Series

Netflix Upcoming Web Series: मनोरंजन की दुनिया में आज वेब सीरीज की मांग फिल्‍मों से कम नहीं है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज मौजूद हैं। यही नहीं लगभग हर महीने इन प्‍लेटफॉर्म्स पर दर्शकों के लिए नई सीरीज और फिल्‍में आती रहती हैं। अलग अलग ओटीटी प्‍लेटफॉर्म्स के बीच होड है कि कौन दर्शकों को बेहतरीन कंटेट परोसने में ज्‍यादा कामयाब होगा। नेटफ्लिक्‍स भी इसी क्रम में दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक सीरीज और फिल्‍में दिखाने का प्रयास करता है। नेटफ्लिक्‍स ने हाल ही में कई बेहतरीन सीरीज के टीजर जारी किए हैं। आइए आपको बताते हैं कि नेटफ्लिक्‍स पर मनोरंजन के लिए जल्‍द ही आपको क्‍या देखने को मिलने वाला है।

Also read: नेटफ्लिक्स की इन इंडियन वेब सीरीज़ में हैं धमाकेदार थ्रिलर, देखिए लिस्ट: Thriller Web Series

YouTube video

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा शबाना आजमी नेटफ्लिक्‍स पर जल्‍द ही ‘डब्‍बा कार्टेल’ में नजर आएंगी। डब्‍बा कार्टेल में शबाना के अलावा साउथ की जानी मानी अदाकार ज्‍योतिका भी डेब्‍यू करेंगी। इसके अलावा सीरीज में गजराज रॉव, सांई तम्‍हाणकर, जीसू सेन गुप्‍ता और शालिनी पांडे अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘डब्‍बा कार्टेल’ में पांच महिलाओं की कहानी दिखाई गई है। पांच महिलाएं अलग-अलग परिस्थितिवश मुंबई आती हैं। यहां आने के बाद वे अपनी रोजी रोटी के लिए डब्‍बा सर्विस शुरू करती हैं। लेकिन इन डिब्‍बों में सिर्फ खाना ही नहीं ड्रग्‍य की भी डिलीवर होती है, जिसकी वजह से ये महिलाएं मुसीबत में पड़ सकती हैं। मुंबई में ड्रग्‍स की युवाओं तक बढ़ती पहुंच को रोकने के लिए पुलिस भी अपनी तरह से काम कर रही है। इस सीरीज में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आ रहे हैं। सीरीज जल्‍द ही नेटफ्लिक्‍स पर आने वाली है। इसका टीजर नेटफ्लिक्‍स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट पर शेअर किया है।

YouTube video

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक अनुभव सिन्‍हाँ नेटफ्लिक्‍स परIC-814 लाने वाले हैं। इस सीरीज में प्‍लेन हाईजैक की घटना को दिखाया जाएगा। इस सीरीज में एक से बढ़कर एक कलाकार नजर आने वाले हैं। विजय वर्मा, दीया मिर्जा, अरविंद स्‍वामी, नसीरुद्दीन शाह अमृता पुरी, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और पत्रलेखा भी नजर आएंगी।

नेटफ्लिक्‍स पर आने वाली सीरीज में सबसे ज्‍यादा चर्चा में है संजय लीला भंसाली की हीरामंडी। हीरामंडी का टीजर सामने आने के बाद से दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्‍हा, मनीषा कोईराला, अदिति राव हैदरी, रिचा चढ्ढा जैसी एक्‍ट्रेसेज इस सीरीज में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाती नजर आएंगी। पाकिस्‍तान में तवायफों की कला और उनके हुस्‍न की कहानी समेटे हीरामंडी को संजय अपने अंदाज में पर्दे पर दिखाने वाले हैं। इनके आपसी मनमुटाव और पावर गेम के साथ आजादी की कहानी को इसमें दिखाया जाएगा।

YouTube video

कोटा फैक्‍ट्री ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर मौजूद सीरीज में से एक है जिसके अगले सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जितेंद्र कुमार के मशहूर किरदार जीतू भैया और स्‍टूडेंट्स के साथ उनकी केमेस्‍ट्री को दर्शक जल्‍द से जल्‍द देखना चाहते हैं। सीरीज का टीजर आउट हो चुका है जिसमें एक बार फिर जीतू भैया स्‍टूडेंट्स का उत्‍साह बढ़ाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं कि जीत की तैयारी नहीं तैयारी ही जीत है। इस बार जेईई की तैयारी के साथ स्‍टूडेंट्स को मेन्‍स में अच्‍छे नम्‍बर के लिए परेशान होते और उसके लिए तैयारी करते हुए दिखाया जाएगा। जीतू भैया जैसे टीचर की समाज में जरूरत है और इस किरदार को स्‍क्रीन पर देख स्‍टूडेंट ही नहीं पेरेंट भी खुश होते हैं। नेटफ्लिक्‍स जल्‍द ही ‘कोटा फैक्‍ट्री 3’ के अगले सीजन को स्‍ट्रीम करने का प्‍लान कर रहे हैं।

YouTube video

नीरज चोपड़ा के निर्देशन में बनी खाकी का पहला सीजन काफी सफल रहा है। इसमें करण ट्रैकर, आशुतोष राणा, रवि किशन जैसे कलाकारों के अभिनय ने सीरीज को बेहतरीन बना दिया था। अब इस सीरीज का अगला सीजन खाकी-द बैंगाल चैप्‍टर के रूप में नीरज पांडे लाने को तैयार हैं। उन्‍होंने हाल ही में इस सीरीज का अनाउंसमेंट किया है।

YouTube video

नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद ‘ये काली काली आंखें’ का पहला सीजन दर्शकों को काफी पसंद आया था। ताहिर राज भसीन, श्‍वेता त्र‍िपाठी और आंचल सिंह की इस सीरीज के दूसरे सीजन की भी घोषणा कर दी गई है। इसके अगले सीजन की कहानी में पहले सीजन की तुलना में अधिक एक्‍शन, धोखाधड़ी और बोल्‍डनेस देखने को मिलने वाला है।