Ananya Panday House: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने 25 साल की कम उम्र में अपना घर खरीद नया ट्रेंड सेट किया है। अनन्या ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से की थी। तब से एक के बाद एक हिट फिल्में देती आई हैं। अब उन्होंने मुंबई जैसे महंगे शहर में अपना खुद का घर खरीद कर एक पड़ाव और पार कर लिया है। इस घर के कोने-कोने को अनन्या की बेस्टी सुहाना खान की माँ गौरी खान ने डिजाइन किया है।
अनन्या पांडे ने दिया होम टूर
अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई में अपने पहले घर का टूर कराया। जिसमें शुरुवात उनके हल्के पिंक कलर के एंट्रेंस गेट से हुई। 1000 वर्ग फुट के अपार्टमेंट में अंदर जाने के लिए एक पतला सा कॉरीडोर है। जहां सबसे पहले लिविंग रूम आता है। जहां सब कुछ पेस्टल थीम का हैं। बेज कलर के वॉलपेपर, सफेद फर्नीचर से लेकर लिविंग रूम में हरे-भरे प्लांट भी हैं, जो उनके लिविंग रूम में फ्रेशनेस का एहसास जोड़ रहे हैं। उसी के बाहर एक छोटी सी बालकनी है, जहां उन्होंने एक लकड़ी की कॉफी टेबल और दो सोफे भी रखे हैं।
आगे लिविंग एरिया अनन्या के डाइनिंग एरिया से जुड़ा हुआ है, जिसमें म्यूट यूरोपीय स्टाइल की कुर्सियों के साथ एक गोल मेज है। हर तरफ़ खिड़की होने की वजह से रूम में अच्छी-खासी रोशनी आती है। वही ऊपर यूनिक झूमर लटकाया गया है।
पेस्टल-शेड की ‘गर्ली’ किचन
अनन्या की रसोई साईज में छोटी है लेकिन उनकी सुविधा की हर चीज वहां है। जिसकी अलमारी बेबी ब्लू है और काउंटरटॉप्स सफेद कलर का है। जिसके बाद उनका मेकअप रूम आता है जिसमें उन्होंने अपने सभी अवार्ड्स को सजाया हुआ है। उसके साथ टेबल पर मेकअप लगा हुआ है।
वहां से ही अंदर की बेडरुम आता है जहां ओपन शेल्फ है। अनन्या ने बताया कि उनके पापा के घर मे उनकी बंद अलमारियां थी, जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी, इस वजह से यहां उन्होंने ओपन शेल्फ रखी है। जिसमें उनके जूते, पर्स और कपड़े रखे हैं।
