नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद ये क्राइम सीरीज अब तक नहीं देखीं तो जरूर देखें: Crime Web Series on Netflix 
Crime Web Series on Netflix 

Crime Web Series on Netflix: नेटफ्लिक्‍स ओटीटी प्‍लेटफॉर्म में ऐसा माध्‍यम है जिस पर एक से बढ़कर एक कंटेंट मौजूद है। बात फिल्‍मों की हो या वेब सीरीज की अलग अलग तरह के शोज की इस प्‍लेटफार्म पर भरमार है। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्‍हें क्राइम शोज पसंद हैं। तो आपके लिए भी इस प्‍लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक सीरीज अवेलेबल हैं। क्राइम पर आधारित कुछ शोज असल घटनाओं पर भी आधारित हैं। आइए आपको बताते हैं नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद कुछ क्राइम सीरीज के बारे में। अगर आपने अब तक इन सीरीज को नहीं देखा तो जल्‍द से जल्‍द से जल्‍द देख मनोरंजन कर सकते हैं।

Also read: नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखें टॉप 5 कोरियन ड्रामा: Netflix Korean Drama

YouTube video

नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद ये वेब सीरीज असल घटना पर आधारित है। एक जांबाज पोलिस ऑफिसर और एक क्रिमिनल के बीच एक दूसरे को हराने की ये कहानी आपको पोलिस ऑफिसर्स की मुश्‍किलों से भी रूबरू कराती है। करण ट्रैकर, आशुतोष राणा, रवि किशन जैसे कलाकारों की अदाकारी देख आप रोमांचित हुए बिना नहीं रह पाएंगे। इस सीरीज में बिहार में बढ़ते क्राइम और क्रिमिनल्‍स की बढ़ती पावर के बीच करप्‍ट और ईमानदार पोलिस ऑफिसर्स की कहानी देखने को मिलती है। इस सीरीज का दूसरा सीजन भी आने वाला है। ऐसे में अगर आपने अब तक पहला सीजन नहीं देखा है तो जल्‍द से जल्‍द देख अगले सीजन के लिए तैयार हो जाइए।

YouTube video

सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की इस वेब सीरीज के दो सीजंस आ चुके हैं। दोनों सीजन ही एक से बढ़कर एक हैं। सैफ अली खान ने इस सीरीज में अपनी अदाकारी से प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अगर आप क्राइम थ्रिलर में इन दोनों कलाकारों की बेहतरीन अदाकारी देखना चाहते हैं तो सेक्रेड गेम्‍स देखना न भूलें।

YouTube video

नेटफ्लिक्‍स पर मौजूद असल घटनाओं पर आधारित क्राइम वेब सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन में देश में घटी उस घटना को दिखाया गया है जिससे रूह कांप जाए। दिल्‍ली में हुए उस वीभत्‍स क्राइम के बारे में आज भी सोच सिहरन पैदा हो जाती है। शेफाली शाह ने इस सीरीज के जरिए अपनी बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है। निर्भया रेप केस पर आधारित वेब सीरीज में उस घटना से जुड़े कई पहलुओं को दिखाने का प्रयास किया गया है। उस वीभत्‍स अपराध को करने वालों को किस तरह पोलिस अधिकारियों ने जल्‍द से जल्‍द पकड़कर सजा दिलाने का प्रयास किया ये सीरीज में दिखाया गया है।

YouTube video

असल जीवन में फोन और इंटरनेट के बढते चलन के बाद क्रिमिनल्‍स के लिए एक नए तरह के क्राइम का रास्‍ता खुला गया। ऐसे क्राइम को कहानी के जरिए वेब सीरज के रूप में ‘जामताड़ा’ में दिखाया गया है। देश में हर दिन ऑनलाइन फ्रॉड के किस्‍से देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में अगर आप इस सीरीज को देखते हैं तो शायद इस तरह के होने वाले फ्रॉड के बारे में जागरूक हो सकें। इसलिए आजकल की भागमभाग में ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देने वाली ये सीरीज आपको मनोरंजन के साथ साथ कुछ सीख भी दे सकती है। इस सीरीज के दो सीजंस आ चुके हैं। आप इसे नेटफ्लिक्‍स पर देख सकते हैं।