Crime Thriller Series: आजकल थियेटर से ज्यादा लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। वो सारी कहानियां ऐसी हैं, जो रियल घटनाओं पर आधारित है और किसी के भी दिल दिमाग में खौफ पैदा करने में सक्षम है। आज हम आपको ऐसी ही क्राइम सीरीज के बारे में बताते हैं, जिनकी आईएमबीडी रैंकिंग भी जबरदस्त है और अगर आपने इन्हें नहीं देखा है, तो आपको जरूर देखना चाहिए।
इन सीरीज में क्राइम की असली कहानियों को इतनी सफाई और गहराई से दिखाया गया है कि आपका दिमाग पूरी तरह से हिल जाएगा और आप खौफ खाते नजरा आएंगे।
1)क्राइम आजकल

इस क्राइम स्टोरी को विक्रांत मेसी ने नरेट किया है। इसके 3 एपिसोड है और तीनों में क्राइम की अलग अलग कहानी दिखाई गई है, जो पूरी तरह से सत्य घटना पर आधारित है। इसे अमेजन मिनी टीवी पर देखा जा सकता है।
2)द स्टोनमैन मर्डर

ये एक ऐसी क्राइम सीरीज है जिसमें 13 मर्डर की कहानी बताई गई है और आरोपी को तलाश की जा रही है। एक रिपोर्टर की मदद से पुलिस क्रिमिनल तक पहुंचती है। इस एमएक्स प्लेयर और होईचोई पर देखा जा सकता है।
3)वॉटर बॉटल

ये बच्चों का किडनैप करने वाले एक क्रिमिनल की कहानी है। पुलिस किस तरह से उसे पकड़ती है, यही सीरीज में दिखाया गया है। इसे जी 5 पर देखा जा सकता है।
4)मर्डर इन कोर्टरूम

इस सीरीज में दिखाया गया है कि किस तरह से कुछ महिलाएं मिलकर कोर्ट में एक व्यक्ति की हत्या कर देती हैं। करने वाले ने इन सब के साथ क्या किया था और महिलाओं ने इस तरह का कदम क्यों उठाया, ये सीरीज में दिखाया जाएगा। ये नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।
5)ए डायरी ऑफ सीरियल किलर

ये एक ऐसी क्राइम सीरीज है, जिसमें एक ऐसे क्रिमिनल की कहानी दिखाई गई है, जो 40 मर्डर कर देता है और लोगों का भेजा खाता है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
6)द बुचर ऑफ दिल्ली

ये एक ऐसी कहानी है जिसमें मर्डर करने वाला क्रिमिनल लोगों की लाश पुलिस स्टेशन के बाहर छोड़ जाया करता था। पुलिस उस तक कैसे पहुंची है, यही सीरीज में दिखाया जाने वाला है। ये नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी।
7)रंगबाज

इस सीरीज रियल लाइफ गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। इसमें गैंगस्टर के दो रूप हैं, एक मददगार और दूसरा खूंखार, इसे जी 5 पर देखा जा सकता है।
8)ऑटो शंकर

इस सीरीज में एक ऑटो वाला क्रिमिनल है, जो ऑटो चलाने के साथ मर्डर भी करता है। इस तक पुलिस के पहुंचने के दौरान क्या क्या ट्विस्ट आते हैं, वो सीरीज में दिखाए गए हैं। ये जी 5 पर देखी जा सकती है।
9)जामताड़ा

इस सीरीज में कोई मर्डर देखने को तो नहीं मिलेगा लेकिन ये एक साइबर क्राइम की सीरीज है। इसमें पुलिस कैसे साइबर अपराधियों तक पहुंचती है ये दिखाया जाने वाला है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
10)खाकी द बिहार चैप्टर

इस सीरीज में बिहार के चंदन महतो की कहानी दिखाई गई है कि वो किस तरह से राज्य से बाहर निकल कर गैंगस्टर बन जाता है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।