एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को अपनी स्किन पर लगाने का ये है सही तरीका
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम उस प्रकार की क्रीम है जो रात में स्किन पर इस्तेमाल की जाती है। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा आपकी स्किन पर अच्छा असर दिखा सके।
Anti Aging Night Cream: एंटी-एजिंग नाइट क्रीम उस प्रकार की क्रीम है जो रात में स्किन पर इस्तेमाल की जाती है। ताकि वह ज्यादा से ज्यादा आपकी स्किन पर अच्छा असर दिखा सके। यह क्रीम तरह तरह के संशोधित तत्वों और एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है, जो आपकी स्किन को गहराई से साफ करती है और स्किन में वापस जान डालती है। ये क्रीम आपकी स्किन से दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में काफी मदद करती हैं।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम के इस्तेमाल से स्किन के बारे में जानकारी का पता लगाना बेहद जरूरी होता है। इससे पहले कि इसे इस्तेमाल करना शुरू किया जाए, एक डर्माटोलॉजिस्ट से सलाह लेना अच्छा होता है। उन्हें आपकी त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त उत्पादों की सलाह दी जाएगी और आपको उनके उपयोग के बारे में सही ढंग से जानकारी दी जाएगी।
अगर इन एंटी-एजिंग नाइट क्रीम्स को सही से रात को सोने से पहले स्किन पर इस्तेमाल की जाए तो यकीनन ये आपकी स्किन में एक विजिबल चेंज लेकर आती हैं। इसके साथ ही, इनकी मदद से आपकी स्किन लंबे समय तक ज़्यादा यंग नजर आ सकती है। हालांकि, ज़्यादातर महिलाएं गलत एंटी-एजिंग नाइट क्रीम भी खरीद लेती हैं और उन्हें लंबे समय तक गलत तरीके से ही अपनी स्किन पर भी अप्लाई करती हैं। इसी वजह से उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाटा है।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम का उपयोग क्यों करें

यूं तो आपको दिन के लिए भी कई एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स मार्किट में मिल जाते हैं। लेकिन रात में एंटी-एजिंग क्रीम लगाने के ज़्यादा फायदे होते हैं। सबसे पहले तो ये आपकी स्किन को पूरे दिन बहुत ज़्यादा स्ट्रेस और प्रदूषण झेलना पड़ता है। जिसकी वजह से डे टाइम में यह क्रीम्स अपना बेस्ट रिजल्ट नहीं दिखा पाती हैं। ऐसे में अगर इन क्रीम्स को अपने नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाए, तो यकीनन यह आपके लिए एक बेहतरीन चीज़ होगी।
जब समय के साथ आपकी स्किन अपनी इलास्टिसिटी खोने लगती है तो ऐसे में एक एंटी-एजिंग नाइट क्रीम्स आपकी स्किन को रिपेयर करने के साथ-साथ उसे खूबसूरत बनाने का काम भी करती है। रात को सोते समय स्किन की अब्जार्बशन की पावर नार्मल से ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए, फाइन लाइन्स और रिंकल्स को दूर करने और स्किन को ज़्यादा हेल्दी बनाने के लिए नाइट क्रीम आपके रूटीन का हिस्सा होनी एक अच्छी चीज़ साबित होती है।
यह भी देखे-हर साल गर्मियों में ऑयली स्किन करती है परेशान, तो अपनाएं ये टिप्स
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम की शुरुआत कब करें

एंटी-एजिंग नाइट क्रीम की शुरुआत उस समय से की जानी चाहिए जब आपकी त्वचा में बढ़ती उम्र के लक्षण दिखने लगते हैं। यह आमतौर पर 30 साल के बाद शुरू होता है। इस समय से पहले, आपकी त्वचा अपने आप में पुनर्निर्माण करने के लिए पर्याप्त होती है और इसलिए आपको अन्य सामान्य त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम का उपयोग रात को सोने से पहले करना चाहिए। सही तरीके से इसका उपयोग करने के लिए, पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और फिर एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को अपने उंगलियों से लगाएं। आपको उन इलाकों पर ध्यान देना चाहिए जहां आपको उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और फड़कने होते हैं।
नाइट क्रीम लगाने तरीका

सबसे पहले, अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और उसे अपने फेस वॉश से धो लें। यदि आप इसे मेकअप से हटाने के बाद लगाते हैं, तो अपने त्वचा को पहले से अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी होता है।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को आपके उंगलियों से छोटी मात्रा में लगाएं। आपको अपनी उंगलियों को त्वचा पर हल्के हाथों से घुमाते हुए इसे लगाना चाहिए।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम में कुछ उत्तेजक पदार्थ होते हैं जो आपकी त्वचा को उत्तेजित कर सकते हैं। इसलिए, आपको इसे अपनी आंखों से दूर रखना चाहिए।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को आपकी त्वचा के लक्षणों के अनुसार लगाएं। यदि आपकी त्वचा में झुर्रियां हैं तो आप इसे झुर्रियो