उम्र के बढ़ते प्रभाव को रोक सकती है ये क्रीम, घर पर ही करें इसे तैयार: Homemade Anti-Aging Cream
Homemade Anti-Aging Cream Credit: Istock

Homemade Anti-Aging Cream:  क्‍या आपके चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस और पिगमेंटेशन है, तो ये लक्षण हो सकते हैं एजिंग के। ये एक ऐसी समस्‍या है जिसका सामना न चाहते हुए भी हर म‍हिला और पुरुष को करना पड़ता है। सामान्‍यतौर पर 40 के बाद बढ़ती उम्र के ये लक्षण दिखाई देने लगते हैं। लेकिन यदि समय रहते स्किन की प्रॉपर देखभाल की जाए तो इन समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है। एजिंग की समस्‍या को कम करने के लिए एंटी-एजिंग फेस क्रीम का सहारा लिया जाता है। बाजार में मिलने वाली एंटी-एजिंग क्रीम आपकी स्किन में मौजूद समस्‍याओं को ध्‍यान में रखकर बनाई जाती है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होती है। जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता। आपकी इस समस्‍या को सुलझाने में हम आपकी मदद कर देते हैं। यदि आप भी एंटी-एजिंग क्रीम का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में तो ये एंटी-एजिंग क्रीम की रेसिपी जरूर ट्राय करें। चलिए जानते हैं इसे कैसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है। 

एंटी-एजिंग क्रीम के लिए सामग्री

Homemade Anti-Aging Cream
Ingredients for Anti-Aging Cream

एंटी-एजिंग क्रीम के लिए हमें जिन चीजों की आवश्‍यकता पड़ेगी वह आसानी से आपकी पेंट्री में ही मिल जाएंगी। इसके लिए आपको 1/8 कप एवाकार्डो ऑयल, 2 बड़े चम्‍मच कोकोनट ऑयल, 1 चम्‍मच बीवैक्‍स, 1 चम्‍मच शिया बटर, 5 बूंदें विटामिन ई ऑयल और 3 बूंदें एसेंशियल ऑयल उपयोग में लेना है। ये सभी सामग्री आपकी स्किन को यूथफुल चमक देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

कैसे बनाएं एंटी-एजिंग फेस क्रीम

– एक छोटे मेसन जार में सभी सामग्रियों जैसे बीवैक्‍स, शिया बटर, और कोकोनट ऑयल को मिलाएं।

– इस मेसन जार को पानी के एक सॉस पैन में रखें और मीडियम फ्लेम में पैन को तब तक गर्म करें जब तक कि मेसन जार की सामग्री पिघल न जाए।

– जब एक बार सभी सामग्री पिघल जाए तो मेसन को जार से उतार लें।

– सामग्री को थोड़ा ठंडा होने दें और उसमें एवोकार्डो ऑयल, एसेंशियल ऑयल और विटामिन ई ऑयल मिलाएं।

– सभी सामग्री को अच्‍छी तरह हिलाकर मिक्स कर लें।

– एक छोटी बोतल में इस मिश्रण को भरें और ढक्‍कन बंद कर दें।

– क्रीम की बोतल को हमेशा ठंडे और ड्राय प्‍लेस पर ही रखना चाहिए। गर्म जगह पर रखने से क्रीम ऑयल छोड़ सकती है।

य़ह भी देखें-आपके ब्रेन को खोखला कर सकता है अमीबा, जानें सब कुछ: Brain-Eating Amoeba

एंटी-एजिंग का उपयोग कैसे करें

use anti-aging
How to use anti-aging

– एंटी एजिंग फेस क्रीम को लगाने का एक तरीका होता है। इसे हर समय इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता।

– क्रीम का इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट कर लें ताकि स्किन पर किसी प्रकार की एलर्जी या समस्‍या न आए।

– फेस धोने के बाद सबसे पहले फेस पर टोनर का इस्‍तेमाल करें।

– फिर अपने हाथ में थोड़ी सी क्रीम लेकर फेस की मसाज करें।

– बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिए रात में फेस धोने के बाद इस क्रीम का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।

– 15-20 दिन में ही आपको आपकी स्किन में सुधार या बदलाव नजर आने लगेगा।

– इस क्रीम का लगभग 3 से 4 महिने इस्‍तेमाल करने पर बेस्‍ट रिजल्‍ट मिल सकता है।