घरेलू एंटी-एजिंग क्रीम से रहें हमेशा जवां-जवां: Homemade Anti-Aging Cream
Homemade Anti-Aging Cream

Homemade Anti-Aging Cream: क्‍या आपके चेहरे पर झुर्रियां, पिगमेंटेशन थकान नजर आती है तो अब समय आ गया है कि आप एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। ये एक ऐसी समस्‍या है जिसका सामना न चाहते हुए भी हर व्यक्ति को करना पड़ता है। सामान्‍यतौर पर 40 के बाद बढ़ती उम्र के ये लक्षण दिखाई देने लगते हैं लेकिन यदि समय रहते त्वचा की ठीक से देखभाल की जाए तो इन समस्‍याओं से छुटकारा मिल सकता है।

झुर्रियों की समस्‍या को कम करने के लिए अक्सर हम एंटी-एजिंग फेस क्रीम का सहारा लेते हैं लेकिन अधिकतर क्रीम महंगी होती हैं। महंगी होने के साथ इनमें कई प्रकार के केमिकल मिले होते हैं बाजार में मिलने वाली एंटी-एजिंग क्रीम आपकी स्किन में मौजूद समस्‍याओं को ध्‍यान में रखकर बनाई जाती है लेकिन इसकी कीमत काफी अधिक होती है। जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता। आपकी इस समस्‍या को सुलझाने में हम आपकी मदद कर देते हैं। यदि आप भी एंटी-एजिंग क्रीम का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में तो ये एंटी-एजिंग क्रीम की रेसिपी जरूर ट्राय करें। चलिए जानते हैं इसे कैसे घर पर आसानी से तैयार किया जा सकता है।

Also read : अच्छा खानपान ही है असली एंटी एजिंग: Anti Aging Skin Care

एंटी-एजिंग क्रीम के लिए सामग्री

एंटी-एजिंग क्रीम के लिए हमें जिन चीजों की आवश्‍यकता पड़ेगी वह आसानी से आपकी पेंट्री में ही मिल जाएंगी। इसके लिए आपको 1/8 कप एवाकार्डो ऑयल, 2 बड़े चम्‍मच कोकोनट ऑयल, 1 चम्‍मच बीवैक्‍स, 1 चम्‍मच शिया बटर, 5 बूंदें विटामिन-ई ऑयल और 3 बूंदें एसेंशियल ऑयल उपयोग में लेना है। ये सभी सामग्री आपकी त्वचा को यूथफुल चमक देने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

कैसे बनाएं एंटी-एजिंग फेस क्रीम

  • एक छोटे मेसन जार में सभी सामग्रियों जैसे बीवैक्‍स, शिया बटर और कोकोनट ऑयल को मिलाएं। मेसन जार की कोई खाली कांच की बोतल भी ले सकती हैं।
  • इस जार को पानी के एक सॉस पैन में रखें और माध्यम आंच में पैन को तब तक गर्म करें जब तक कि जार की सामग्री पिघल न जाए।
  • जब एक बार सभी सामग्री पिघल जाए तो मेसन को जार से उतार लें।
  • सामग्री को थोड़ा ठंडा होने दें और उसमें एवोकार्डो ऑयल, एसेंशियल ऑयल और विटामिन-ई ऑयल मिलाएं।
  • सभी सामग्री को अच्‍छी तरह हिलाकर मिला लें।
  • एक छोटी बोतल में इस मिश्रण को भरें और ढक्‍कन बंद कर दें।
  • क्रीम की बोतल को हमेशा ठंडी और सूखी जगह पर ही रखना चाहिए। गर्म जगह पर रखने से क्रीम ऑयल छोड़ सकती है।

एंटी-एजिंग का उपयोग कैसे करें

  • एंटी-एजिंग फेस क्रीम को लगाने का एक तरीका होता है। इसे हर समय इस्‍तेमाल नहीं किया जा सकता।
  • क्रीम का इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट कर लें ताकि स्किन पर किसी प्रकार की एलर्जी या समस्‍या न आए।
  • फेस धोने के बाद सबसे पहले फेस पर टोनर का इस्‍तेमाल करें।
  • फिर अपने हाथ में थोड़ी सी क्रीम लेकर फेस की मसाज करें।
  • बेस्‍ट रिजल्‍ट के लिए रात में फेस धोने के बाद इस क्रीम का इस्‍तेमाल किया जा सकता है।
  • 15-20 दिन में ही आपको आपकी स्किन में सुधार या बदलाव नजर आने लगेगा।
  • इस क्रीम का लगभग 3 से 4 महीने इस्‍तेमाल करने पर बेस्‍ट रिजल्‍ट मिल सकता है।एंटी-एजिंग नाइट क्रीम उस प्रकार की क्रीम है जो रात में त्वचा पर इस्तेमाल की जाती है ताकि वह ज्यादा से ज्यादा आपकी त्वचा पर अच्छा असर दिखा सके। यह क्रीम तरह-तरह के संशोधित तत्वों और एंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को गहराई से साफ करती है और त्वचा में वापस जान डालती है। ये क्रीम आपकी त्वचा से दाग-धब्बों और झुर्रियों को कम करने में काफी मदद करती हैं।
    एंटी-एजिंग नाइट क्रीम के इस्तेमाल से पहले त्वचा के बारे में पता लगाना बेहद जरूरी होता है। इससे पहले कि इसे इस्तेमाल करना शुरू किया जाए, एक डर्माटोलॉजिस्ट से सलाह लेना अच्छा होता है। उन्हें आपकी त्वचा के लिए सबसे उपयुक्त उत्पादों की सलाह दी जाएगी और आपको उनके उपयोग के बारे में सही ढंग से जानकारी दी जाएगी।
    अगर एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को सही तरीके से त्वचा पर इस्तेमाल किया जाए तो यकीनन ये आपकी त्वचा में एक अच्छा बदलाव लेकर आती है। इसके साथ ही, इनकी मदद से आपकी त्वचा लंबे समय तक ज्यादा जवां नजर आ सकती है। हालांकि, ज्यादातर महिलाएं गलत एंटी-एजिंग नाइट क्रीम भी खरीद लेती हैं और उन्हें लंबे समय तक गलत तरीके से ही अपनी त्वचा पर भी अप्लाई करती हैं। इसी वजह से उन्हें इसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है।

एंटी-एजिंग नाइट क्रीम का उपयोग क्यों करें

Homemade Anti-Aging Cream
Homemade Night Anti-Aging Cream Uses

यूं तो एंटी-एजिंग डे टाइम यानी दोपहर में लगाने के लिए भी मिलते हैं लेकिन रात में एंटी-एजिंग क्रीम लगाने के ज्यादा फायदे होते हैं। सबसे पहले तो ये आपकी त्वचा को पूरे दिन तनाव और प्रदूषण झेलना पड़ता है, जिसकी वजह से डे टाइम में यह क्रीम अपना बेहतर परिणाम नहीं दिखा पाती हैं। ऐसे में अगर इन क्रीम को अपने नाइट स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाए, तो यकीनन यह आपके लिए एक बेहतरीन चीज होगी।
जब समय के साथ आपकी त्वचा अपनी कसावट खोने लगती है तो ऐसे में एक एंटी-एजिंग नाइट क्रीम्स आपकी त्वचा को रिपेयर करने के साथ-साथ उसे खूबसूरत बनाने का काम भी करती है। रात को सोते समय त्वचा की अवशोषण करने की क्षमता ज्यादा बढ़ जाती है। इसलिए झुर्रियां को दूर करने और त्वचा को ज्यादा सेहतमंद बनाने के लिए नाइट क्रीम आपके रूटीन का हिस्सा होनी एक अच्छी चीज साबित होती है।

एंटी-एजिंग नाइट क्रीम की शुरुआत कब करें

एंटी-एजिंग नाइट क्रीम की शुरुआत उस समय से की जानी चाहिए जब आपकी त्वचा में बढ़ती उम्र के लक्षण दिखने लगते हैं। यह आमतौर पर 30 साल के बाद शुरू होता है। इस समय से पहले, आपकी त्वचा अपने आप में पुनर्निर्माण करने के लिए पर्याप्त होती है और इसलिए आपको अन्य सामान्य त्वचा की देखभाल करनी चाहिए।
एंटी-एजिंग नाइट क्रीम का उपयोग रात को सोने से पहले करना चाहिए। सही तरीके से इसका उपयोग करने के लिए, पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और फिर एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को अपने उंगलियों से लगाएं। आपको उन इलाकों पर ध्यान देना चाहिए जहां आपको उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियां और फड़कने होते हैं।

नाइट क्रीम लगाने तरीका

  • सबसे पहले, अपनी त्वचा को अच्छी तरह से साफ करें और उसे अपने फेस वॉश से धो लें। यदि आप इसे मेकअप से हटाने के बाद लगाते हैं, तो अपने त्वचा को पहले से अच्छी तरह से साफ करना बेहद जरूरी होता है।
  • एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को आपनी उंगलियों से छोटी मात्रा में लगाएं। आपको अपनी उंगलियों को त्वचा पर हल्के हाथों से घुमाते हुए इसे लगाना चाहिए।
  • एंटी-एजिंग नाइट क्रीम में कुछ उत्तेजक पदार्थ होते हैं जो आपकी त्वचा को उत्तेजित कर सकते हैं। इसलिए, आपको इसे अपनी आंखों से दूर रखना चाहिए।