प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बनने वाले है पेरेंट्स, शेयर की न्यूज: Yuvika Chaudhary Pregnancy News
Yuvika Chaudhary Pregnancy News

Yuvika Chaudhary Pregnancy News: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी बिग बॉस 9 के सेट पर मिले थे,अब पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। रियलिटी शो में एक-दूसरे के प्यार में पड़ने के बाद एक-दूसरे को डेट किया फिर 2018 में शादी कर ली। शादी के पांच साल बाद प्रिंस और युविका ने प्रेग्नेंसी की एनाउंसमेंट की है।

Also read: घमंड की वजह से ट्रोलिंग का शिकार हो चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे: Trolled Bollywood Celebs

प्रिंस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो कारों की फोटो पोस्ट कीं। पहली फोटो में एक लाल रंग की जीप और बिल्कुल वैसी ही दिखने वाली छोटी जीप की भी फोटो है। अगली फोटो में कैंडिड फोटो थी जिसमें प्रिंस कारों को सेट किए हुए देख रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा कि वह अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए तैयार हैं और इसे ‘प्रिविका’ बेबी नाम दिया।

इसके अलावा, नोट में लिखा कि वह अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान बनाएंगे। उन्होंने बताया कि वो युविका की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद काफ़ी खुश थे और हर स्कैन में अपने बच्चे को बढ़ता हुआ देखकर वे कितने इमोशनल हो गए थे। उन्होंने भगवान को इसके लिए धन्यवाद दिया था। युविका बच्चे को इंग्लिश और प्रिंस बच्चे को पंजाबी और हिंदी सिखाएंगे।

युविका चौधरी मार्च में अपनी दोस्त आरती सिंह की शादी में शामिल हुईं। उसमें वो मोती वाले आइवरी टोन वाले लहंगे में दिखी थीं। इतना ही नहीं, एक पेप ने युविका से उनकी प्रेग्नेंसी की न्यूज के बारे में भी पूछा था, और युविका ने इससे इंकार नहीं किया था।