TV Corner
TV Corner

टीवी आज हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। इसके साथ ही इस में आने वाले सीरियल, रियलिटी शो आज हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से रियलिटी शो का चलन इंडियन टेलीविजन में और बढ़ गया है। वही बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी, कॉमेडी शो जैसे रियलिटी शो भी लोगों के द्वारा पसंद किया जाने लगा है। जितना इन रियलिटी शो को प्यार मिलता है उससे कई ज्यादा इनके कंटेस्टेंट और इनके विजेता को मिलता है।

गौरतलब है कि रियलिटी शो जीतने के बाद विजेता की शान और बढ़ जाती है। इसके साथ ही उसकी लाखों लोगों के दिलों में जगह भी बन जाती है। आपको बता दें कि यह रियलिटी शो जीतने पर इन सितारों को अच्छी खासी रकम भी दी जाती है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों रुपए भी इनाम के तौर पर पाए।

अर्जुन बिजलानी

छोटे पर्दे से बड़ा नाम करने वाले अर्जुन बिजलानी ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में खतरनाक स्टंट करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और ट्रॉफी अपने नाम किया। इस शो को जीतने के बाद अभिनेता अर्जुन बिजलानी को 20 लाख रुपए मिले थे। इतना ही नहीं खतरों के खिलाड़ी की ट्रॉफी के साथ-साथ मारुति स्विफ्ट भी इनाम के तौर पर दी गई थी।

पवनदीप राजन

भारत का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो इंडियन आइडल का खिताब उत्तराखंड में पैदा हुए पवनदीप राजन ने अपनी मधुर आवाज और सिंगिंग का हुनर दिखाते हुए 12वें सीजन की ट्रॉफी अपने नाम किया। पवनदीप को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए की इनाम राशि और एक मारुति स्विफ्ट कार गिफ्ट की गई थी।

दिव्या अग्रवाल

बिग बॉस का 15 वां सीजन शुरू हो चुका है। वही इससे पहले बिग बॉस ओटीटी का दी एंड हुआ जिसकी विजेता दिव्या अग्रवाल रही। आपको बता दें कि महामारी के इस दौर में पहली बार बिग बॉस ओटीटी पर भी टेलीकास्ट हुआ। जिसका खिताब दिव्या अग्रवाल ने हासिल किया और इसके लिए उन्हें काफी मोटी रकम भी मिली। गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी के बाद दिव्या अग्रवाल की फैन फॉलोइंग जबरदस्त बड़ी। वही आपको बता दें कि इस ट्रॉफी को जीतने के बाद दिव्या अग्रवाल को 25 लाख रुपए की इनाम राशि मिली।

रुप्सा

सुपर डांसर के तीसरे सीजन की विजेता रुप्सा रही। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रुप्सा महज 6 साल की है और उन्होंने सुपर डांसर की ट्रॉफी को अपने नाम किया। वही इस शो को जीतने पर रुप्सा को इनाम के तौर पर 15 लाख रुपए दिए गए थे।

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

अभिनेता प्रिंस नरूला और उनकी धर्मपत्नी युविका चौधरी नच बलिए सीजन 9 का हिस्सा रहे। गौरतलब है कि दोनों की केमिस्ट्री के साथ-साथ दोनों के डांस मूव ने भी सबका दिल जीता। आपको बता दें कि इस शानदार जोड़ी ने नच बलिए सीजन 9 का खिताब हासिल किया। वही यह खिताब जीतने के बाद इन्हें इनाम के तौर पर अच्छी खासी रकम भी मिली।

बता दें कि प्रिंस और युविका को 50 लाख का इनाम मिला था। गौरतलब है कि प्रिंस ने इससे पहले रोडीज का खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद से ही उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ और आज प्रिंस लाखों लोगों के इंस्पिरेशन है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment