Surbhi Chadna Wedding News: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में बारी- बारी हर दूसरा सेलिब्रिटी शादी कर रहा हैं। आइरा खान और श्रेनु पारिख के बाद अब लिस्ट में फेमस टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना का नाम है। यह जल्द ही अपने लोंग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा के साथ सात फेरे लेंगी। सुरभि ने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी के साथ दो फोटोज शेयर कर शादी अनाउंसमेंट की। सुरभि चंदना ‘इश्कबाज’, ‘नागिन 5’, ‘शेरदिल शेरगिल’, ‘एक ननद की खुशियों की चाबी… मेरी भाभी’ और ‘कुबूल है ‘ जैसे टीवी सीरियल्स के जरिए घर-घर में फेमस हुईं।
Also read : 34 साल की सुरभि चंदना करने जा रही हैं अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी: Surbhi Chandna
सुरभि -करण ने की वेडिंग अनाउंसमेंट
इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना 13 साल से बॉयफ्रेंड रहे करण शर्मा से शादी करने वाली है। इन दोनों ने अभी डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन सुरभि ने दो फोटोज पोस्ट कीं, फोटोज में उनका डॉगी भी दिख रहा है, जिसके साथ कई बार सुरभि को मीडिया मे स्पॉट किया गया है। सुरभि ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “13 साल से हम साथ हैं, हमारे फॉरएवर की शुरुआत अब होती है #Estd2010।”
सुरभि और करण की डेट लाइफ
सुरभि चंदना और करण शर्मा काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। शुरुआत में दोनों ने रिश्ते को सीक्रेट रखा, लेकिन बाद में एक-दूसरे के साथ फोटो शेयर करने लगे। हॉलीडे की पोस्ट करने से लेकर करण सुरभि के टीवी फ्रेंड के साथ पार्टी करने तक, यह कपल अपने रोमांटिक पोस्ट के लिए खास ही चर्चाओं में रहता है। 13 साल की डेटिंग के बाद यह कपल अब अपने रिलेशन को अगले पड़ाव पर ले जा रहा है।
