Surbhi Chandna Wedding News: सुरभि चंदना टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। सुरभि ने “इश्कबाज़”, “नागिन 5”, “शेरदिल शेरगिल”, “एक ननद की खुशियों की चाबी… मेरी भाभी ” और “कुबूल है” जैसी सिरियल में अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीता। अपनी पर्सनल लाइफ में सुरभि अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी करने वाली हैं। सुरभि ने अपने रिलेशन के बारे में तब तक खुलकर बात नहीं की जब तक उसने अपनी शादी की एनाउंसमेंट नहीं की। अब सुरभि ने अपने रिलेशन पर खुलकर बात की।
also read: 34 साल की सुरभि चंदना करने जा रही हैं अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से शादी: Surbhi Chandna
सुरभि चंदना ने रिलेशन पर खोले राज
एक इंटरव्यू में सुरभि चांदना ने बताया कि वह पहली बार करण शर्मा से कैसे मिलीं और शेयर किया कि वे एक-दूसरे के साथ उस समय कैसे मिलते थे। सुरभि ने कहा कि जब वह 2010 में पवई में करण की सोसायटी में रहने आईं तो पहले ही दिन उन दोनों की मां आपस में दोस्त बन गईं। सुरभि ने यह भी शेयर किया कि उनको करण ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में इनवाइट किया, जहां वे दोस्त बन गए और फिर बाकी आपके सामने है। सुरभि ने कहा कि वह और करण 13 साल से साथ हैं। सुरभि ने बताया जहां वह बातूनी और एनर्जी से भरपूर हैं, वहीं करण थोड़ा शांत हैं, और वे एक-दूसरे के साथ अच्छे और बुरे समय दोनों में साथ रहे हैं।
करण शर्मा ने नहीं किया प्रपोज
सुरभि चांदना ने बताया कि करण के साथ उनके खुशहाल रिलेशन की कुंजी यह है कि करण सुरभि के एक्ट्रेस होने के नाते उनका स्पेस देते हैं और उनके काम का सम्मान करते हैं। जब प्रोजेक्ट की वजह से वो दोनों नहीं मिल पाते है, इस बात का करण बहुत सम्मान करते है। सुरभि को कोई शादी का प्रपोजल नहीं मिला। बस उन दोनों को पता है कि अब उन्हें रिश्ते को आगे बढ़ाना है।
सुरभि -करण ने की वेडिंग अनाउंसमेंट
इश्कबाज एक्ट्रेस सुरभि चंदना 13 साल से बॉयफ्रेंड रहे करण शर्मा से शादी करने वाली है। इन दोनों ने अभी डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन सुरभि ने दो फोटोज पोस्ट कीं, फोटोज में उनका डॉगी भी दिख रहा है, जिसके साथ कई बार सुरभि को मीडिया मे स्पॉट किया गया है। सुरभि ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “13 साल से हम साथ हैं, हमारे फॉरएवर की शुरुआत अब होती है #Estd2010।”
कब होगी शादी
सुरभि और करण की शादी राजस्थानी-पंजाबी वेडिंग होगी। कुछ रस्में राजस्थानी रीतिरिवाज से और कुछ पंजाबी रीति रिवाजों से की जायेगी। शादी मार्च 2024 में होने की उम्मीद है। दोनों में से किसी ने भी अभी डेट फाइनल नहीं की है।
