Surbhi Chandna: शादी का सीजन है और हर दूसरे-तीसरे दिन किसी टीवी या बॉलीवुड सेलेब्रिटी की शादी होती रहती है। साल २०२३ में ऐसी ही कई शादियाँ हुई जिनके ड्रेस से लेकर सजावट तक ने लोगों का दिल जीत लिया। २०२३ इस मामले में बहुत इंटरेस्टिंग है, जिसमे केएल राहुल-आथिया शेट्टी से लेकर कियारा-सिद्धार्थ की शादी चर्चा का विषय रही है। २०२४ भी इस मामले में पीछे नहीं रहने वाला है क्योंकि ‘इश्क़बाज’ फेम सुरभि चंदना 2024 में शादी करने जा रही हैं। सुरभि अपने बॉयफ्रेंड करण शर्मा से मार्च के आखिरी हफ्ते में शादी करेंगी।
Also Read: ‘शेरदिल शेरगिल’ सीरियल की सुरभि का फैशन सेंस है हिट: Surbhi Style Tips
13 साल से डेट कर रहा है कपल
सुरभि और करण एक दूसरे को 13 साल से डेट कर रहे है। दोनों अब अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने को तैयार है लेकिन कपल ने अभी इसका कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है। दोनों आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। कपल एक-दूसरे की फोटो शेयर करते रहता है। वही मिडिया भी कपल को एक दुसरे के साथ घूमते हुए केप्चर करती रहती है। यह दोनों साथ मार्च के आखिरी हफ्ते में सात फेरे लेंगे।
तारक मेहता से की थी शुरुवात
सुरभि ने अपने करियर की शुरुवात फेमस शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से की थी। उसके बाद “कबूल है”, “इश्क़बाज” और “नागिन-5” जैसे शो में काम कर चुकी है। वही करण बिजनेस मेन है।सुरभि के फेंस करण और सुरभि की शादी के लिए बहुत एक्साइटेड है।
