'शेरदिल शेरगिल' सीरियल की सुरभि का फैशन सेंस है हिट: Surbhi Style Tips
Surbhi Chandna Style

Surbhi Style Tips: दर्शकों का सबसे पसंदीदा सीरियल और टेलीविजन का सबसे पॉपुलर सीरियल ’शेरदिल शेरगिल’ इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बन हुआ है। ’शेरदिल शेरगिल’ सुपर हिट हो रहा है और टीआरपी की रेटिंग में भी टॉप पर चल रहा है। लेकिन इस सीरियल में दर्शकों की पसंदीदा जोड़ी मनमीत शेरगिल का किरदार निभा रही सुरभि चंदना और पति का किरदार अदा कर रहे ’राजकुमार यादव’ उर्फ धीरज कपूर हैं। इश्कबाज और नागिन सीरियल के बाद ’शेरदिल शेरगिल’ सीरियल से सुर्खियों में रहने वाली सुरभि चंदना अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं। सुरभि चंदना सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और सुरभि की फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। सुरभि का ड्रेसिंग सेंस भी काफी कमाल का है और अपने फैंस के लिए सुरभि हमेशा अपने फोटोज पोस्ट करती हैं।

कई सीरियल में अहम किरदार निभा चुकी सुरभि अब ’शेरदील शेरगिल’ सीरियल से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। सुरभि के फैशन सेंस के भी लोग दीवाने हैं और सुरभि के फोटोज देखकर उन्हें फॉलो करते हैं। सुरभि अपने कपड़ो के चयन से लेकर उन्हें कैरी भी बहुत ही खूबसूरती के साथ करती है। आज हम आपको सुरभि के कुछ खास लुक के बारे में बता रहे हैं। जिसे देखकर आप भी सुरभि के इन लुक्स से आइडिया ले सकते हैं और अपने कपड़ों को आप और भी बेहतरीन लुक देकर कैरी कर सकते हैं।

Surbhi Style Tips: सुरभि का दुल्हन अवतार

Surbhi Bridal Style
Surbhi Bridal Style

अगर आप दुल्हन के रूप में तैयार हो रहे हैं तो आप सुरभि के इस लुक को फॉलो कर सकते हैं। इस लुक में सुरभि बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। फिरोजी कलर की साड़ी और डिजाइनर ब्लाउज के साथ सिर पर चुन्नी डाली हुई है। हाथों में आर्टिफिशल फ्लोवर पहने हैं और सिर पर व गले में हैवी ज्वेलरी पहनी है। हाथों में पिंक कलर की चूड़ियां हैं जो इस लुक को और भी खुबसूरत बना रही हैं।

व्हाइट एंड ब्लैक नेट सारी

Surbhi Style in Net Saree
Surbhi Style in Black and White Saree

व्हाइट और ब्लैक कलर की नेट की यह साड़ी में सुरभि बहुत ही खूबसूरत लग रही है। सुरभि ने अपने बालों को सामने की ओर से बिल्कुल पीछे किया है और ओपन रखा है। बिना स्लीव कॉलर ब्लाउज और व्हाइट एंड ब्लैक कलर के कॉम्बिनेशन की यह साड़ी बहुत ही खुबसूरत लगती हैं। इस लुक के साथ आप डायमंड के बैंगल्स, रिंग, ईयरिंग पहने।

व्हाइट नेट ड्रेस लुक

Surbhi Style Tips
White Net Dress Look

व्हाइट नेट ड्रेस पर गोल्डन प्रिंटेड लुक आपके इस लुक को और भी खूबसूरत दिखाता है। सुरभि ने नेट में फुल स्लीव और कमर पर भी नेट रखा है और कैपरी लुक में हाफ पजामा पहना हैं। अपने बालों को ओपन रखा है और लाइट मैकअप किया है।

प्रिंटेड सारी लुक

Surbhi Style in Saree
Surbhi Style in Printed Saree

बहुत सारे रंगों को सहेजे यह प्रिंटेड सारी बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस प्रिंटेड साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज और भी खूबसूरत लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आप लाइट मेकअप और स्टेटमेंट इयररिंग के साथ हाथों में बैंगल्स और उंगलियों में रिंग पहन सकते हैं। अगर आप प्रिंटेड या कलरफुल बैग भी अपने साथ कैरी करेंगे तो यह आपको और भी शानदार लुक देगा।

फ्लावर प्रिंट वनपीस

Surbhi Style and Fashion
One Piece Look

फ्लावर प्रिंट वन पीस इसे आप किसी भी शादी पार्टी या फैमिली फंक्शन में भी कैरी कर सकते हैं। इसमें वन साइडेड फुल नेट सल्विस और कमर पर बेल्ट है। यह वनपीस साड़ी लुक देता है और इसमें आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगे। इस लुक के साथ स्टेटमेंट या लॉन्ग इयररिंग्स पहने और हाथों में ब्रेसलेट पहने। इस लुक में आप अपने बालों को ओपन रखें या कोई अच्छी सी हेयर स्टाइल कर सकते हैं।

लॉन्ग स्लिम गाउन

Surbhi Style in Long Gown
Surbhi Style in Long Slim Gown

यह गाउन आप किसी भी पार्टी फंक्शन या शादी में भी कैरी कर सकते हैं। कमर तक मिरर वर्क और सितारों के साथ डिजाइन किया गया यह इस ड्रेस को बहुत ही खूबसूरत बना रहा है। कमर के नीचे की ओर से झालर पैटर्न की यह डिजाइन इस लुक को चार चांद लगा रही है। गोल्डन कलर के साथ मिरर वर्क गाउन पर किया गया है जो बहुत ही खूबसूरत लग रहा है। अगर आप इस तरह का गाउन कैरी कर रहे हैं तो यह नाइट पार्टी में बहुत ही खूबसूरत लगता है। इस लुक के साथ आप बालों को ओपन रखें या फिर कोई अच्छी सी हेयर स्टाइल के साथ हाथों में भी ब्रेसलेट, रिंग पहने और पैरों में गोल्डन या ब्लैक सैंडल बहुत ही खूबसूरत लगेंगे।

ब्लैक गाउन

Surbhi Style in Black Gown
Black Gown Dress

फुल ब्लैक गाउन को आप नाइट पार्टी में कैरी करें यह बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। यह गाउन ऊपर से नीचे तक स्ट्रेचेबल होता है और नीचे की और से फूला हुआ रहता है। इस गाउन के साथ ब्लैक कलर के ब्रेसलेट और नेकलेस के साथ आप ऐसे नाइट पार्टी में कैरी कर सकते हैं। इसके साथ अपने बालों को ओपन या फिर अच्छे से हेयर स्टाइल के साथ बना सकते हैं।