लिविंग रूम को बड़ा दिखाएं और फॉलो करें यह सजावट के उपाय: Living Room Decor
Living Room Decor

लिविंग रूम को बड़ा दिखाएं और फॉलो करें यह सजावट के उपाय: Décor hacks for living room

घर चाहे छोटा हो या बड़ा, अगर आप उसे अच्छे से सजाएं तो उसकी लुक में बदलाव आ सकता है। अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए आपको बस थोड़े से बदलाव करने हैं और आपका कमरा तैयार

Living Room Decor: बड़े शहरों में फ्लैट्स में रहते हुए हमें जगह को लेकर कई समझौते करने पड़ते हैं। यहां आपको बड़े-बड़े कमरे नहीं मिलेंगे। लिविंग रूम हर घर का एक मुख्य हिस्सा होता है। लिविंग रूम का अर्थ है वो पहला कमरा या स्थान, जो घर में प्रवेश करते ही सबसे पहले नजर आता है। इसे हम वो स्थान भी कह सकते हैं, जहां घर का हर सदस्य समय बिताना चाहता है। यही नहीं, आने वाले महमानों के लिए भी यही जगह निर्धारित होती है। लेकिन, एक छोटा घर या लिविंग रूम होने का मतलब यह नहीं है कि यह कमरा हमेशा अस्त-व्यस्त और तंग दिखे। जगह चाहें थोड़ी हो, लेकिन कुछ आसान तरीकों से आप अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकते हैं। पाएं जानकारी इससे जुड़े कुछ सजावट के उपायों के बारे में।

रंगों का सही चुनाव 

सफेद दीवारें और छत आपके छोटे कमरे को अधिक बड़ा दिखा सकती हैं। हालांकि, अपने लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए आपके पास केवल यही विकल्प नहीं हैं। सफेद के अलावा कोई भी हल्का नेचुरल रंग जैसे क्रीम, हल्का पीला आदि भी आपके लिविंग रूम की लुक को बदल सकता है। इससे आपका कमरा फ्रेश भी लगेगा। खिड़कियों या दरवाजों आदि के लिए आप सफेद रंग का चुनाव कर सकते हैं। अगर बात की जाए फर्नीचर की, तो उसमें आप गहरे रंग चुन सकते हैं। लेकिन, सोच-समझ कर इनका चुनाव करें। 

Living Room Decor
Wall Color

फर्नीचर 

अपने फर्नीचर को दीवार से दूर रखें। यह कमरे को स्टाइल करने का एक पारंपरिक तरीका है। इस स्टाइलिंग टिप से कमरे की सेंटर में अधिक स्पेस बनेगा। सिर्फ सोफे को दीवार से दूर रखें और इससे कमरे में बहुत अधिक जगह का आभास होगा।

यह भी पढ़ें। टॉप 6 डिजाइन जो आपके बच्चों का कमरा बना देंगे डिजनीलै़ंड

कमरे में शीशा लगवाएं 

लिविंग या किसी भी कमरे को बड़ा दिखाने का यह सबसे आसान तरीका है। कमरे में एक या दो शीशे टांग दें। इससे आपको कमरा और बड़ा लगेगा। अगर इस बारे में आपके मन में कोई और विचार है, तो आप उसे भी आजमा सकते हैं। कोने में लंबा और पतला शीशा लगाने से यह आभास होता है कि आपके पास ज्यादा फ्लोर स्पेस है, खासकर यदि आप इस शीशे के लिए छोटा फ्रेम चुनते हैं।

कमरे में अधिक हो नेचुरल लाइट 

जितनी अधिक सूरज की रोशनी आपके लिविंग रूप में आएगी, इससे वो प्रभाव बढ़ सकता है जो शीशों को कमरे में लगाने से आता है। हल्के परदों का चुनाव करें ताकि अधिक सूरज की रोशनी घर में आए। इन परदों को खिड़की से थोड़ा ऊपर लटकाएं और इन्हें फर्श तक गिरने दें, ताकि इससे कमरे को अतिरिक्त ऊंचाई मिले। 

बड़े गलीचे का इस्तेमाल 

अगर आपका लिविंग रूम छोटा है, तो गलीचे के इस्तेमाल से आप कमरे के स्पेस को बड़ा दिखा सकते हैं। छोटे गलीचों की जगह बड़े गलीचों का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही एक बड़ा गलीचा आपको एक केंद्र प्रदान कर सकता है ,जिसका उपयोग आप बाकी के कमरे को डिजाइन करने के लिए कर सकते हैं। 

लेयर लाइटिंग 

Right light in the room
Right light in the room

सही लाइटनिंग रूम से रात को आपका कमरा बड़ा लगेगा, भले ही कमरे में दिन के समय बहुत अधिक प्राकृतिक रोशनी आती हो। लाइट को हमेशा लेयरिंग में लगाएं जैसे बीच में पेंडंट लाइट, बहुत से लैंप लाइट और वॉल लाइट। लाइट के ऐसे शेड का इस्तेमाल करें, जिसमें आप आसानी से पढ़ सकें और अपने काम कर सकें। इसके अलावा आप घर को डेकोरेट करने के लिए पहले ही पूरी प्लानिंग कर लें। घर चाहे बड़ा हो या छोटा, उसे सजाने के लिए अधिक पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। बस थोड़ी सी प्लानिंग आपके घर को नया लुक दे सकती है।