अपने लिविंग रूम को डेकोर करने के लिए इन तरीकों को न करें नज़रअंदाज़: Living Room Decor Tips
During home decor avoid these mistakes

लिविंग रूम को डेकोर करने के लिए इन तरीकों को बिलकुल भी न करें अवॉयड

आज हम आपको बताएँगे कि लिविंग रूम और घर को डेकोर करते समय होने वाली किन गलतियों को अवॉयड करना है। इन छोटी छोटी गलतियों से आप बचकर अपने घर की सजावट करते है तो आपका घर इतना सुंदर दिखेगा कि घर पर आने वाले मेहमान आपके घर की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Living Room Decor Tips: क्या आप नए घर में शिफ्ट होने जा रहे है या अपने पुराने घर की सजावट से बोर हो चुके है और उसे एक नया लुक देना चाहते है। नए-नए आइडियाज़ तो बहुत है घर को सजाने के लिए लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। इसे अवॉयड करते है तो आलीशान से लिविंग स्पेस की खूबसूरती को खराब कर देंगे। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि लिविंग रूम और घर को डेकोर करते समय होने वाली किन गलतियों को अवॉयड करना है। इन छोटी-छोटी गलतियों से आप बचकर अपने घर की सजावट करते है तो आपका घर इतना सुंदर दिखेगा कि घर पर आने वाले मेहमान आपके घर की तारीफ करते नहीं थकेंगे।

Also read : मक्खियां भगाने के लिए अपने घर क गार्डन में लगाएं ये प्लांट्स

Living Room Decor Tips
Avoid decor with too much items

घर के इंटीरियर को एक नया लुक देने के लिए आजकल  एंटीक फर्नीचर, शो-पीस और साज सजावट वाली वस्तुओं का काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आप भी अपने घर को नया लुक देने के लिए इन एंटीक चीजों का इस्तेमाल करना चाहते है तो जरुर करीयें लेकिन एंटीक चीजों के बहुत ज्यादा इस्तेमाल से बचें। बहुत ज्यादा साज सजावट चीजों को अस्त व्यस्त कर देती है। इसलिए अगर आपके पास बहुत ज्यादा मात्रा में एंटीक आइटम्स का भण्डार है तो उसका सही ढंग से इस्तेमाल करें न की रूम को म्यूजियम बना दें।

Wall Frame
dont hang too much frame on all walls

तस्वीरें यादों का वो पन्ना है जिसे हम रोजाना देखकर उस पल को जीते है और खुश होते है। घर में फोटो फ्रेम आपकी याद और आपके घर को खुबसूरत बनाता है लेकिन अगर आप हर दिवार के कोने पर फोटो को बिखेर देंगे तो आपका घर बिखरा हुआ दिखेगा। बहुत ज्यादा फोटो की जगह पर यादों की तस्वीरों का एक बड़ा सा कोलाज बनाकर केवल एक दिवार पर लगायें इससे आपका रूम भी सुन्दर दिखेगा।

artificial flowers
Don’t use artificial flowers

लिविंग रूम को सुन्दर बनाने के लिए लोग कई तरह के आइडियाज को फॉलो करते है उसी में एक तरीका फूलों से घर को डेकोरेट करने का भी है। लेकिन अगर आप इन नकली फूलों के इस्तेमाल से रूम को डेकोरेट करते है तो वो सस्ता और बेकार दिखता है। फूलों से सजाना है भी तो ताजे फूलों का ही इस्तेमाल करें।

Color Wall
Avoid coloring all wall with same color

रूम की सारी दीवारों पर एक जैसा पेंट करवाते है तो आपका घर डल दिखने लगता है। वैसे भी सभी दीवारों पर एक जैसा पेंट करने का ट्रेंड बहुत पुराना हो चूका है इसलिए सभी दीवारों को अलग अलग लाइट कलर से पेंट करवाएं जो रूम को रिच लुक देगा।

घर में रौशनी उतनी ही जरुरी है जितना घर का स्पेस। ज्यादातर देखा जाता है लोग घर को सजाने के लिए अलग अलग तरह की लाइटिंग का इस्तेमाल करते है। मल्टी लेयर की इन अलग अलग तरह की लाइट से घर जगमगाने लगता है तो वहीं ये बहुत ज्यादा खराब भी लगता है। रूम को सजाने के लिए बहुत ज्यादा लाइट का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। उतनी ही लाइट रूम के लिए रखें जितनी प्राक्रतिक रूप से रूम को सजाने के लिए जरुरी है।