क्राइम ड्रामा का है शौक तो पसंद आएगी 'कोहरा' सीरीज, लगान की एलिजाबेथ भी आएंगी नजर: Kohrra Series
Kohrra Series


Kohrra Series: अगर आप उनमें से हैं जिन्हें कहानी में सस्पेंस ड्रामा इमोशन एक्शन पसंद है तो कोहरा वेब सीरीज आपकी फेवेरट लिसट में शामिल होने के लिए तैयार है। इसकी शुरुआत देखकर आपको लगेगा कि यह एक आम सी कहानी है। ट्रेलर की शुरुआत पंजाब के गांव से होती है। जहां एक लड़का और लड़की का एक शव खेतों में मिलता है। जाहिर है जब शव मिलता है तो गांव वाले पुलिस को बुलाते हैं जहां लड़के की पहचान एक एनआरआई के रुप में होती है। ट्रेलर से हमें एक बात पता चलती है कि यह मर्डर मिस्ट्री से भरपूर इस सीरीज में प्रेम की वजह से बनते बिगड़ते रिश्तों की बानगी देखेंगे। यहां आप देखेंगे कि आपसी संबंधों में किस तरह राजनीति होती है।

Kohrra Series: 15 जुलाई को होगी रिलीज़

नेटफ्लिक्स ने अपनी क्राइम ड्रामा कोहरा सीरीज का ट्रेलर का लॉन्च कर दिया है। सीरीज को पाताललोक, NH10 और उड़ता पंजाब के स्क्रीनराइटर सुदीप शर्मा ने गुंजित चोपड़ा और डिग्गी सिसोदिया के साथ मिलकर लिखा है इसमें सुविंदर सिंह, बरुण सोबती, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, वरुण बडोला और राचेल शैली जैसे एक्टर हैं। कोहरा का प्रीमियर 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर होगा। ट्रेलर देखकर आपको पता चलता है कि यह सीरीज पंजाब की पृष्टभूमि पर है। जहां एनआरआई की मौत एक गुत्थी के रुप में सामने आती है और वो भी तब जब उसकी शादी को एक दिन रह जाता है।

लगान की एलिजाबेथ

आमिर खान की मूवी लगान तो याद ही होगी। इसमें एलिजाबेथ का किरदार निभान वाली ब्रिटिश एक्टर रेचल शेली 22 सालों बाद नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में नजर आएंगी। सीरीज के डायरेक्टर रणदीप झा हैं। इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। लगान में उनका किरदार और उनकी खूबसूरती लोगों को बहुत पसंद आई थी। वह सच में क्ववीन एलिजाबेथ ही लग रही थीं अब देखते हैं कि सीरीज में उनकी उपस्थिति क्या कमाल दिखाती है।