सस्पेंस के पैरामीटर पर खरी उतरती नजर आई सीरीज 'कोहरा': Kohrra Series Review
Kohrra Series Review

Kohrra Series Review: इस वीकएंड अगर आपको कुछ सस्पेंस थ्रिलर देखना है तो आप कोहरा सीरीज को देखने का प्लान कर सकते हैं। सीरीज का स्क्रीन प्ले बहुत शानदार है। सुविंदर सिंह और बरुण सोबती जैसे सीनियर कलाकार बहुत ही मजबूती के साथ पर्दे पर उतारने में कामयाब रहे हैं। इस वेबसीरीज के जरिए आप पंजाब के क्राइम और पुलिस की भूमिकाओं को भी बहुत अच्छे से समझ पाएंगे। 6 एपिसोड की यह सीरीज आपको कहीं भी बोर होने का मौका नहीं देगा। हां सीरीज में कुछ-कुछ सीन ऐसे हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे क्या होने वाला है लेकिन आप एंड तक नहीं पहुंच सकते। इस सीरीज को पाताललोक, NH10 और उड़ता पंजाब के स्क्रीनराइटर सुदीप शर्मा ने गुंजित चोपड़ा और डिग्गी सिसोदिया के साथ मिलकर लिखा है। एक्टर की बात करें तो सुविंदर सिंह, बरुण सोबती के अलावा इसमें हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, वरुण बडोला और राचेल शैली जैसे एक्टर हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 15 जुलाई को नेटफिल्क्स पर हो गया है। सीरीज के डायरेक्टर रणदीप झा हैं। इसे क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

ऐसे हुई सीरीज की शुरुआत

Kohrra Series Review
Kohrra Series Review

ट्रेलर में जिस तरह से दिखाया गया था कि सीरी की शुरुआत गांव में खेतों में एक एनआरआई की लाश मिलने से अफरा-तफरी मच जाती है। सुबह जब लोग अपने दिन की शुरुआत करने वाले हो उस वक्त एक लाश मिले तो स्थिति को भयानक होगी ही। खैर लाश की पहचान पॉल नाम के आदमी से होती है। जो कि अपनी शादी के ठीक एक दिन पहले ही अपने पिंड पहुंचता है और वह अपनी नई जिंदगी की शुरुआत भी नहीं कर पाता।
पंजाब के एक छोटे से गांव का यह मामला विदेशों तक में चर्चा का विषय बन जाता है जब पता चलता है कि पॉल के साथ शादी में शामिल होने आया उसका दोस्त लिअम भी लापता है। लिअम के गायब होने की खबर यूएस तक पहुंच जाती है। जाहिर है कि मामला एक एनआरआई के साथ एक विदेशी का भी है तो पुलिस पर तो दबाव पड़ना ही था। इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के साथ साथ लिअम को ढूढने की जिम्मेदारी बलबीर सिंह और गरुण्डी नाम के दो पुलिस अफसर को सौंपी जाती है। अब देखना यह है अफसर केस को सुलझाने मे कामयाब होंगे या नहीं। सीरीज की बात करें तो इसका डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले दोनों ही खूबसरत हैं। अगर आपको मर्डर मिस्ट्री पसंद है तो यह सीरीज आपको मिस नहीं करनी चाहिए। बरुण सोबती ने पुलिस अफसर के तौर पर अपना बेहतरीन अभिनय दिया है। दिलचस्प कहानी और कलाकारों की दमदार एक्टिंग के लिए इस मिस्ट्री थ्रिलर को जरूर देखना चाहिए।