नेटफ्लिक्‍स से लेकर अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम हो रहीं इन सीरीज को देखना न भूलें: New Web Series in OTT
New Web Series in OTT

New Web Series in OTT: ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर हर हफ्ते दर्शकों के लिए रोमांस से लेकर हॉरर, सस्‍पेंस थ्रिलर से लेकर कॉमेडी कंटेट वाली वेब सीरीज और फिल्‍में रिलीज होती हैं। जब से ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की पहुंच घर-घर हुई है कंटेंट में वैराइटी के साथ दर्शकों के पास मनोरंजन के विकल्‍प बढ़ गए हैं। अब दर्शक वीकेंड पर प्‍लान बनाते समय अपनी लिस्‍ट में ओटीटी के लिए भी प्‍लान बनाना नहीं भूलते। वीकेंड पर हर कोई अपनी पसंद के अनुसार स्‍ट्रीम होने वाली वेब सीरीज और फिल्‍मों को देखने का प्‍लान पहले से ही बना लेते हैं। जुलाई में नेटफ्लिक्‍स से लेकर अमेजन प्राइम पर कई दमदार सीरीज रिलीज हुईं हैं। तो अगर आपने अब तक इन सीरीज को नहीं देख तो इस वीकेंड इन्‍हें जरूर देंखें। आइए आपको बताते हैं ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर स्‍ट्रीम हो रही इन एक से बढकर एक सीरीज के बारे में।

कोहरा(नेटफ्लिक्‍स)

YouTube video

असुर सीरीज में अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाले बरून सोबती की सीरीज ‘कोहरा’ नेटफ्लिक्‍स पर स्‍ट्रीम हो रही है। सस्‍पेंस थ्रिलर वाली इस सीरीज में बरून की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। पंजाब की पृष्‍ठभूमि पर रची बसी सीरीज की कहानी आपको बांधे रखने में कामयाब होती है। इस कहानी में पंजाब में आए एक एनआरआई की लाश मिलने के साथ हलचल शुरू हो जाती है। उस एनआरआई का एक विदेशी दोस्‍त लापता है जिसकी तलाश के पोलिस पर दबाव बनता है। बरून सोबती इस गुत्‍थी को सुलझाते नजर आ रहे हैं।

द ट्रायल (डिज्‍नीप्‍लस हॉटस्‍टार)

YouTube video

काजोल की ओटीटी डेब्‍यू वाली इस सीरीज का दर्शकों को लम्‍बे समय से इंतजार था। हाल ही में ये सीरीज डिज्‍नीप्‍लस हॉट स्‍टार पर स्‍ट्रीम हुई है। सीरीज अमेरिकन सीरीज द गुड वाइफ पर आधारित है। इस सीरीज में काजोल एक ऐसी महिला की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं जो अपने परिवार के लिए करिअर छोड़ देती हैं। उनके पति जो कि सीरीज में जज बने हुए हैं रिश्‍वत लेने के आरोप में जेल चले जाते हैं। काजोल पर घर और दो बेटियों की जिम्‍मेदारी आ जाती है। वे एक लॉ फर्म जॉइन करती हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशन जिंदगी की जद्दोजहद से लडती हैं। सीरीज में काजोल को काफी पसंद किया जा रहा है। तो अगर आपने ये सीरीज अब तक नहीं देखी तो इस वीकेंड पर इसे देखने का प्‍लान बना सकते हैं।

अधूरा (अमेजन प्राइम)  

YouTube video

अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्‍हें हॉरर कंटेंट देखना पसंद है तो अमेजन प्राइम पर स्‍ट्रीम हो रही ‘अधूरा’ सीरीज आप देख सकते हैं। अधूरा एक बोर्डिंग स्‍कूल में होने वाली भयावह और रहस्‍यमय घटनाओं पर आधारित है। सीरीज में एक स्‍टूडेंट के साथ होने वाले रहस्‍मयी घटनाएं रोंगटे खड़ी कर देने वाली अनुभूति देती हैं।

कॉलेज रोमांस 4(सोनी लिव)

YouTube video

कॉलेज और स्‍कूल पर आधारित कहांनियां दर्शकों को हमेशा ही पसंद आती हैं। कॉलेज रोमांस के तीन सफल सीजन आ चुके हैं। ये सीरीज सोनी लिव पर स्‍ट्रीम हो रही है। इस सीरीज का चौथा सीजन आ चुका है। जो काफी पसंद आ रहा है। इस सीजन में सभी दोस्‍त कॉलेज के फाइनल ईयर की मस्‍ती करते नजर आ रहे हैं।

द मैजिक ऑफ सीरी (जियो सिनेमा)

YouTube video

दिव्‍यांका त्रिपाठी की ये सीरीज जियो सिनेमा पर स्‍ट्रीम हो रही है। इस सीरीज में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने सपने को पूरा करने के लिए जी जान लगा देती है। घर की चार दीवारी में रहकर वो उस क्षेत्र में कुछ करने का सपना देखती है जिसमें सिर्फ पुरूषों का बोलबाला है। वो जादूगर बनने के लिए प्रयास करती है। लेकिन उसकी ये राह आसान नहीं है।