मार्च में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: March OTT Release 2024
March OTT Release 2024

मार्च में ओटीटी पर धमाल मचाएंगी ये वेब सीरीज़ और फिल्में: March OTT Release 2024

मार्च में आपके पास एंटरटेनमेंट के लिए भरपूर मसाला है। आप अपने घर पर बैठकर इन वेब सीरीज़ और फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं।

March OTT Release 2024: मार्च का महिना बस आने वाला है और इस महीने में आपको एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी। अगर आप रोमांस और थ्रिलर खूब पसंद करते हैं, तो मार्च में आपके पास एंटरटेनमेंट के लिए भरपूर मसाला है। आप अपने घर पर बैठकर इन वेब सीरीज़ और फिल्मों का मज़ा ले सकते हैं। यहां जानिए मार्च में ओटीटी पर आपके लिए क्या-क्या है।

Also read: इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें टॉप स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज़

हुमा कुरैशी की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज़ महारानी 3 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इसका हाल ही में ट्रेलर आया था, जिसके बाद अब इसके रिलीज़ डेट का भी एनाउसमेंट हो गया है। इस वेब सीरीज़ को सौरव भावे ने निर्देशित किया है। इसके पहले दो सीज़न को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, जिसके बाद अब इसका तीसरा सीज़न सोनी लिव पर 7 मार्च को स्ट्रीम होने वाला है।

सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज़ सनफ्लावर को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है, जिसके चलते इसका दूसरा सीज़न 1 मार्च 2024 को जी 5 पर रिलीज़ होगा। इसका इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे।

फिल्म “हनुमान” को 2 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर सभी भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलगु में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने रिलीज होते ही जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर लीड भूमिका में हैं। वहीं वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकारी, विनय राय और वेनेला किशोर अन्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है।

इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘शोटाइम’ 8 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज़ होगी। दर्शकों ने इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया है।इस वेब सीरीज की कहानी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बैकस्टेज एरिया में होने वाले स्ट्रगल और ऑफ कैमरा फाइट्स के बारे में है।

अभिनेता जितेंद्र कुमार की हिट वेब सीरीज पंचायत का तीसरा जल्द रिलीज़ होने वाला है। मेकर्स ने अभी तक इसकी रिलीज़ डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है, लेकिन यह वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है और कहा जा रहा कि ये मार्च के अंतिम सप्ताह में रिलीज़ होगा। इस वेब सीरीज के पहले दो भागों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस वेब सीरीज में जितेंद्र के अलावा नीना गुप्ता भी है।

पंकज त्रिपाठी और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म मुबारक मुबारक 15 मार्च 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। इसे गजल धालीवाल और सुप्रोतिम सेनगुप्ता ने डायरेक्ट किया है। यह एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है, जो कि हिंदी भाषा में बनी है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा करिश्मा कपूर, टिस्का चोपड़ा, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा ने काम किया है।

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टार फिल्म मैरी क्रिसमस ने जनवरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 8 मार्च को स्ट्रीम होने वाली है। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर बेस्ड मूवी है, जिसे आप वीकेंड पर देख सकते है।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...