जानें किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी थलापति विजय की फिल्म 'लियो': Leo on OTT Platform
Leo on OTT Platform

Leo on OTT Platform: थलपति विजय और डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म लियो इस साल तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। फिल्म ने ग्लोबली 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। एक सफल रिलीज के बाद, लियो अब ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। स्ट्रीमिंग डेट की एनाउंसमेंट ओटीटी प्लेटफॉर्म के सोशल मीडिया पेज पर की गई।

Also read: ‘लियो’ के ट्रेलर में दिखी थलापति विजय और संजय दत्‍त की जबरदस्‍त टक्‍कर: Leo Trailer

नेटफ्लिक्स ने  अपने  पेज पर इस खबर को पोस्ट किया और लिखा कि हमारे पास आपके लिए कुछ मीठी खबरें हैं। क्या आप तैयार हैं?  लियो 24 नवंबर को भारत में और 28 नवंबर को इंटरनेशनल लेवल पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और तमिल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़  हो  रही है।

फिल्म “मास्टर “के बाद “लियो” थलपति विजय और निर्देशक लोकेश कनगराज की  साथ में दूसरी फिल्म है ।फिल्म की कहानी फिल्म की कहानी एक परिवार की कहानी है, जिसमें वो लोग एक कैफे चलाते हैं, लेकिन एक दिन ऐसा होता है कि उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इसकी कहानी लोकेश, रत्ना कुमार और धीरज वैद्य ने लिखी है। एक्शन एंटरटेनर में विजय, तृषा, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, मिसस्किन, सैंडी और गौतम मेनन सहित कई एक्टर में हैं। मैथ्यू थॉमस, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में नजर आए। लियो की कहानी का कनेक्शन एलसीयू से है। जिसमें लोकेश पहले ही दो फिल्म विक्रम और कैथी बना चुके है। पिछले 38 सालों में किसी भी फिल्म ने लियो जितना कलेक्शन नहीं किया है। यह कालीवुड की बड़ी ओपनर बनी है।