फुकरे 3 की रिलीज डेट फिर बदली, अब 28 सितंबर को होगी रिलीज: Fukrey 3 Release Date
Fukrey 3 Release Date

Fukrey 3 Release Date: ऋचा चड्ढा, पुकित सम्राट और पंकज त्रिपाठी की आने वाली फिल्म ‘फुकरे 3’ की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। पहले यह फिल्म शाहुरख की जवान के साथ रिलीज होने वाली थी। लेकिन बाद में इसकी रिलीज डेट को बढ़ाकर 1 दिसंबर किया गया। अब तीसरी इसकी रिलीज डेट बदली गई है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इसके दोनों पार्ट काफी कॉमेडी भरे थे। फिल्म अपने कंटेंट की वजह से दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब रही थी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ‘फुकरे 3’ भी अपने पुराने दोनों पार्ट्स की तरह ही होगी। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के मेकर्स ने इस नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिसकी जानकारी फिल्म में नजर आने वाले कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

वजह नहीं बताई

हालांकि यह डेट को लेकर बदलाव क्यों किया गया इसकी वजह मेकर्स ने नहीं बताई है। फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होने के बाद अब फैंस को ट्रेलर का इंतजार है। यह फिल्म फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही है। प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान तो किया ही है, साथ ही यह संदेश भी दिया है “लेकर आए हैं ताजा खबर, अब नहीं हो रहा सब्र, इस बार होगा एक नया चमत्कार फ्रॉम जमुना पार।” आने वाले 28 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

कब आएगा फिल्म का ट्रेलर

इस बात की अटकलें तेज हैं कि इसका ट्रेलर जवान की रिलीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब देखना यह है कि फुकरे का यह 3 पार्ट क्या लोगों को लुभा पाने में कामयाब रहता है। यह एक मल्टीस्टार फिल्म है। इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकार एक से बढ़कर एक प्रतिभाली हैं।