गंदे प्रेशर कुकर को इन तरीकों से मिनटों में करें साफ: Cooker Cleaning Tips
Cooker Cleaning Tips

गंदे से गंदा कुकर मिनटों में करें साफ

प्रेशर कुकर समय और ऊर्जा की बचत भी करता है। इस इंस्टेंट पॉट के अद्भुत फायदे यह हर किसी के किचन में देखने को मिल जाएगा। hdj

Cleaning Tips: क्या आप बिना प्रेशर कुकर के अपनी रसोई की कल्पना कर सकती हैं? हमारी पसंदीदा होममेड बिरयानी से लेकर स्वादिष्ट केक तक, यह एयरटाइट पॉट हमें किसी भी रेसिपी को बनाने में काफी मदद करता है। साथ ही प्रेशर कुकर समय और ऊर्जा की बचत भी करता है। इस इंस्टेंट पॉट के अद्भुत फायदे यह हर किसी के किचन में देखने को मिल जाएगा। इस किचन एक्सेसरी का उपयोग करते समय हम में से कई लोगों के सामने एकमात्र समस्या यह होती है कि इसे साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है। बहुत बार हम अपने भोजन को प्रेशर कुकर में जला देते हैं और वे काले दाग बहुत जिद्दी हो जाते हैं। समय के साथ, ये प्रेशर कुकर भी अपनी चमक खोने लगते हैं। साथ ही गंदे और पुराने भी दिखने लगते हैं। इसलिए हम आपके लिए प्रेशर कुकर की सफाई के लिए आसान टिप्स लेकर आए है, जिसकी मदद से अब आप प्रेशर कुकर को आसानी से साफ कर सकेंगी।

गर्म पानी और लिक्विड डिटर्जेंट

Cooker Cleaning Tips
cooker cleaning tips- Hot Water and Liquid Detergent

प्रेशर कुकर को साफ करने का सबसे आसान तरीका है गर्म पानी और बर्तन धोने वाला लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। तो सबसे पहले प्रेशर कुकर को गर्म पानी से भरें और उसमें 1-2 टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड डाल दें। अब प्रेशर कुकर के अंदर इस मिश्रण को लगभग एक या दो घंटे तक भीगने दें। कुछ घंटों के बाद आधा पानी निकाल दें और प्रेशर कुकर को गर्म पानी के साथ अच्छे से साफ करें। डिशवॉशिंग लिक्विड में स्पंज का उपयोग करके कुकर की सतह को अच्छे से साफ करें। साथ ही कुकर के ढक्कन और गैसकेट को स्पंज से साफ करना न भूलें। अब सादे पानी से प्रेशर कुकर को साफ कर लें।

सिरके से करें साफ

vinegar
vinegar

सिरका आमतौर पर सफाई के लिए प्रयोग किया जाता है। यह प्रेशर कुकर पर समय के साथ जमा होने वाली सफेद परत को साफ करने में मदद करता है। सबसे पहले प्रेशर कुकर में पानी भरें और उसमें 1 कप सफेद सिरका मिला लें। इस घोल को रातभर के लिए प्रेशर कुकर में भरकर छोड़ दें। अगली सुबह प्रेशर कुकर को साफ पानी से धो लें।

नींबू का रस

lemon
lemon

नींबू को एक अच्छा क्लींजिंग एजेंट माना जाता है। आप नींबू को सीधे प्रेशर कुकर पर रगड़ कर साफ कर सकते हैं और फिर इसे साफ पानी से धो लें। इसके अलावा नींबू के रस और पानी का मिश्रण तैयार कर लें। अब इसमें थोड़ा डिशवॉशिंग लिक्विड डालकर मिला लें। अब स्पंज की मदद से प्रेशर कुकर को अंदर से अच्छी तरीके से साफ कर लें।

बेकिंग सोडा

bakin soda
bakin soda

अपने प्रेशर कुकर को बिल्कुल नया रूप देने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते है। अब प्रेशर कुकर में पानी भरें और उसमें 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें। इस घोल को 2-3 घंटे के लिए प्रेशर कुकर में छोड़ दें। अगर कुकर पर जिद्दी दाग हैं, तो आप 1 टीस्पून डिशवॉशिंग लिक्विड भी इस मिश्रण में मिला सकते हैं। अब हमेशा की तरह साफ पानी से कुकर को धो लें।

Leave a comment