हाथ की मेहंदी को करना है काला, तो ये नुस्खे अपनाना न भूलेें: Henna Applying Tips
Henna Applying Tips

हाथ की मेहंदी को करना है काला तो अप्लाई करे यह नुस्खे : henna applying tips

आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप किस तरीके से अपनी मेहंदी को अप्लाई करने के बाद उसे काला कर सकते हैं।

Henna Applying Tips: मेहंदी लगाना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है। शादी पार्टी त्योहार कुछ भी हो मेहंदी जरूर लगाई जाती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि मेहंदी अच्छे तरीके से नहीं रचती है जिसकी वजह से कई लोग मेहंदी नहीं लगाते हैं। लेकिन बहुत सारे ऐसे नुस्खे होते हैं जिनके जरिए मेहंदी को काली कर सकते हैं। आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरीके से अपनी मेहंदी को अप्लाई करने के बाद उसे काला कर सकते हैं।

Also read: Top Mehndi Designs: ये हैं मेहंदी के बेस्ट डिजाइंस

इन बातों को रखें ध्यान

Henna Applying Tips
henna application tips

• जब आप मेहंदी का घोल बनाते हैं तो उसे तुरंत नहीं बनना चाहिए और घोल बनाने के बाद तुरंत इसे हाथों पर नहीं लगना चाहिए। मेहंदी के घोल को कम से कम 5 से 6 घंटे के लिए भिगोकर रख दे।

• जब आप मेहंदी हाथों पर लगाते हैं, तो उससे पहले साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथ को धोए।

• मेहंदी लगाने से पहले नीलगिरी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं अन्य तेल लगाने से मेहंदी हाथ पर नहीं रुकती है।

मेहंदी का घोल बनाएं तब रख इन बातों का ध्यान

henna solution
Keep these things in mind while making henna solution

• मेहंदी का चुनाव करते समय सावधानी बरतना जरूरी होता है। बाजार में आपको ऑर्गेनिक और केमिकल वाली मेहंदी मिलती है। आप अपने अनुसार मेहंदी का चुनाव कर सकते हैं। केमिकल वाली मेहंदी जल्दी रच जाती है और उसके कई सारे साइड इफेक्ट भी होते हैं जबकि ऑर्गेनिक मेहंदी हमारे हाथों के लिए अच्छी होती है।

• मेहंदी का घोल बनाने से पहले मेहंदी को अच्छी तरह से छान लेना चाहिए क्योंकि मेहंदी पिसते वक्त कुछ मोटे कण रह जाते हैं जिसकी वजह से मेहंदी की कीप सही से नहीं चलती है।

• मेहंदी को चाय और कॉफी के पानी में घोलना चाहिए। नीलगिरी का तेल भी मिक्स करें। लोहे की कढ़ाई में इसे 5 घंटे के लिए ढक कर रख देते हैं, तो मेहंदी का कलर अच्छा आता है।

मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए करें यह काम

henna application tips
henna application tips

• मेहंदी लगाने के बाद आप हाथ पर यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। लगभग 1 घंटे के बाद पानी से हाथ धो ले इससे मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है।।

• लोहे के तवे पर चार लॉन्ग डालें और तवे को गर्म कर ले। तवे से उठ रही भांप से आप 2 मिनट तक हाथ की सिकाई करें।

• अगर आपके हाथों की त्वचा ड्राई है तो मेहंदी कुछ समय बाद झड़ रही है तो इसके लिए नींबू शक्कर के घोल का इस्तेमाल करें।

• अगर आप चाहे तो पिपरमेंट एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

• सरसों के तेल में चुटकी भर चूना मिक्स करें और इसे हाथों पर लगाएं 1 घंटे में मेहंदी का रंग गहरा हो जाता है।

• सरसों के दानों को थोड़ा सा गर्म कर ले। इतना गर्म कि वह छूने लायक रहे और मुट्ठी बंद करके सरसों के दानो को अपने हाथ में रखें।

• आप मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए बाम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

इस तरीके को अपनाकर हाथों की मेहंदी को गहरा कर सकते हैं, परंतु ध्यान रहे कि किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। स्किन सेंसिटिव है, तो एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...