Top Mehndi Designs:
बर्ड के साथ जाली लुक

इस मेहंदी डिजाइन में जाली लुक दिया गया है। जबकि जाली के साथ भी प्यारा सा पतला डिजाइन है। इतना ही नहीं इस डिजाइन की हाईलाइट बर्ड भी है, जो इसको बिलकुल हटकर लुक देती है।
चेन डिजाइन है कमाल

इस मेहंदी में हाथों और पैरों में मेहंदी लगाई गई है, जिसमें चेन डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है। साथ में इसमें ज्योमेट्रिक डिजाइन भी हैं।
दुल्हन न होते हुए भी

ये एक ऐसी डिजाइन है, जो आपको दुल्हन न होते हुए भी आपको दुल्हन वाला फील देगी। ये मेहंदी बहुत नीचे तक नहीं लगाई गई है लेकिन फिर भी इसमें डिटेलिंग खूब है।
सिर्फ गोल डिजाइन

मेहंदी के इस लुक में गोल डिजाइन का इस्तेमाल हुआ है, जो इसे भरी-भरी वाला फील नहीं देता है लेकिन फिर भी आपके हाथ बिलकुल हटकर दिखेंगे, ये बात पक्की है।
कमल के फूल हैं डिजाइन

इस मेहंदी की डिजाइन में कमल के फूल बनाए गए हैं और उनको ही फोकस में रखा गया है। उंगलियों पर बनी पत्तियां भी इस डिजाइन को खास बनाती हैं।
सिम्पल मगर एलिगेंट

ये मेहंदी पहली नजर में बेहद मामूली लगती है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। इसमें आपको बेहद खास पट्टेनर देखने को मिलेंगे।
मेहंदी मानो नक्काशी

इस मेहंदी डिजाइन में डिजाइन ऐसी है कि मानो नक्काशी की गई हो। इसमें शेड भी दो दिख रहे हैं। डिजाइन बहुत ऊंचाई तक नहीं लगाई गई है।
तिरछी डिजाइन का अनोखा अंदाज

इस मेहंदी में डिजाइन तिरछी स्टाइल में इस्तेमाल की गई है, जो दुल्हन की सहेलियों के लिए बेस्ट है।
परिवार की शादी वाली मेहंदी

जी हां, डिजाइन इतना सिम्पल और सोबर है कि इसे परिवार की शादी में ही लगाया जाना चाहिए। ये सिम्पल होने के बाद भी आपके हाथों की खूब रौनक बढ़ाएगी।
पैर दिखें बिलकुल अनोखे

पैरों की ये डिजाइन बिलकुल अलहदा है और आपके पैरों को बहुत सुंदर भी दिखाती है। आपकी शादी होने वाली है तो ये डिजाइन आप पर बहुत अच्छी लगेगी। आपके पैर बिना नेल पेंट के भी अच्छे दिखेगी