Mehndi Designs for Kids
Mehndi Designs

Mehndi Designs: बड़ों की तरह ही बच्चों को भी मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है। जब भी कोई मौका होता है तो महिलाओं के साथ-साथ छोटी लड़कियां भी हाथों पर मेहंदी लगाने की जिद करती हैं। इतना ही नहीं, वह तो कभी-कभी बिना किसी अवसर के भी मेहंदी डिजाइन्स अपने हाथों पर बनाना चाहती हैं और उसकी खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं।

हालांकि, बच्चियों के हाथ छोटे होते हैं और इसलिए उन्हें हाथों पर कई तरह के डिजाइन्स बनाना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप उनके हाथों पर कुछ ऐसे डिजाइन्स बनाएं, जिन्हें बनाना भी आसान हो और यह उनके हाथों की क्यूटनेस को और भी अधिक बढ़ाएं। लेकिन अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मेहंदी डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी लाडली के हाथों पर बेहद अच्छे लगेंगे-

डॉट मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Dot Designs

चूंकि नन्ही बच्चियों के हाथ भी छोटे होते हैं तो आपको उनके हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन्स बनाने पर विचार करना चाहिए जो आसानी से बन जाएं और लड़की उसे खराब भी ना करे। इस क्रम में डॉट मेहंदी डिजाइन शायद सबसे आसान और बेहतर है। आप बच्ची की फिंगर से लेकर बैक व फ्रंट पर डिफरेंट साइज के मेहंदी डिजाइन्स बना सकती हैं। इतना ही नहीं, सिर्फ डॉट के माध्यम से ही किसी एक खास डिजाइन को बनाया जा सकता है। यह देखने में बेहद ही क्यूट व ब्यूटीफुल लगता है।

कार्टून इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Cartoon Designs

जब छोटे बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है तो उनकी पसंद का विशेष रूप से ख्याल रखना होता है। अधिकतर बच्चों को कार्टून बेहद पसंद होते हैं, तो क्यों ना आप मेहंदी डिजाइन्स के रूप में इन्हीं कार्टून कैरेक्टर्स को उनके हाथों पर लगाएं। आप चाहें तो उनके फेवरिट कार्टून कैरेक्टर को मेहंदी डिजाइन का रूप दें। साथ ही साथ, आप पपी से लेकर कैट आदि पेट्स को भी मेहंदी डिजाइन के रूप में हाथों पर लगा सकती हैं।

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Floral Designs

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं। आप इसे अपनी लाडली के हाथों पर बेहद आसानी से उकेर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन की खासियत यह होती है कि इनका चलन कभी भी नहीं जाता। आप बच्चे के हाथों से लेकर उंगलियों पर इस मेहंदी डिजाइन को बनाएं। यह मेहंदी डिजाइन्स आपकी लाडली को बेहद पसंद आएंगे।

सिंगल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for Kids
Mehndi Designs

अगर आपकी बेटी बहुत छोटी है तो हो सकता है कि फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स वह आपस में मैसी हो जाए और हाथ खूबसूरत दिखने की जगह गंदा नजर आने लगे। लेकिन अगर आप इससे बचना चाहती हैं तो ऐसे में आप छोटे-छोटे हाथों पर सिंगल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स बना सकती हैं। बैक हैंड के लिए यह एक अच्छा मेहंदी डिजाइन है।

बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Butterfly Designs

यह एक डिफरेंट मेहंदी डिजाइन है, लेकिन छोटी लड़की के हाथों पर बेहद अच्छा लगता है। आप बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स को लड़की के हाथों पर बनाएं। इस डिजाइन को बनाते समय आप बटरफ्लाई के साथ-साथ स्टार व अन्य कई डिजाइन्स को एक साथ मिक्स करके हाथों पर लगा सकती हैं। खासतौर से, बैक हैंड पर आप इस डिजाइन को बनाएं।

हाथफूल मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Mehndi Designs

अगर आप बैक हैंड के लिए एक बेहद ही आकर्षक मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाथफूल मेहंदी डिजाइन्स बनाएं। यह बच्ची के हाथों को एक हैवी लुक देता है। खासतौर से, किसी पार्टी, मैरिज या फंक्शन के लिए इस मेहंदी डिजाइन्स को बनाया जा सकता है। हाथफूल बनाते समय सर्कल से लेकर हार्ट आदि कई डिजाइन्स को एक साथ मिक्स करके हाथों पर बनाएं।

मंडाला मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs for Kids
Mehndi Designs for Kids

जब मेहंदी डिजाइन्स की बात होती है तो उसमें मंडाला एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जिसे महिलाएं लंबे समय से अपने हाथों पर बनाती आ रही हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार इसे अपने हाथों में ही बनाएं। किड्स हैंड में भी यह मेहंदी डिजाइन बेहद अच्छा लगता है। आप इस डिजाइन को बच्ची के हाथों के फ्रंट और बैक दोनों साइड पर बना सकती हैं। साथ ही एक आकर्षक लुक पाने के लिए बिग मंडाला मेहंदी डिजाइन बनाया जा सकता है।

अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

arabic vine mehndi design
Mehndi Designs

अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स भी लंबे समय से पसंद किया जाता रहा है। अगर आप एक यूनिक तरीके से बच्चे के हाथों को सजाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन उनके हाथों में बनाएं। इतना ही नहीं, आप अपने और बच्ची दोनों के हाथों पर एक जैसे अरेबिक डिजाइन को बना सकती हैं और एक यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Mehndi Designs

अगर आप अपनी गुड़िया के हाथों पर एक पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स को बना सकती हैं। इसके लिए, आप अपनी लाडली के नाम के अक्षर को उसके हाथों पर बनाएं। इतना ही नहीं, आप एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप उसमें फूल-पत्ती व अन्य डिजाइन को भी साथ में बना सकती हैं।

ज्वैलरी आर्ट मेहंदी डिजाइन्स

Mehndi Designs
Jewellery Art Designs

यह एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर है। यह बच्चों ही नहीं, बड़ों के हाथों पर भी बेदह खूबसूरत लगते हैं। आप इसे कई फैमिली फंक्शन में बच्ची के हाथों पर बेहद आसानी से बना सकती हैं। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को देखने से ऐसा लगता है कि हाथों पर खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की हो।

तो अब आप अपनी लाडली के हाथों पर किस मेहंदी डिजाइन को बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। साथ ही अगर आपके पास कोई किड्स मेहंदी डिजाइन्स आइडियाज हो तो वह भी शेयर कीजिएगा।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment