Mehndi Designs: बड़ों की तरह ही बच्चों को भी मेहंदी लगाना बेहद पसंद होता है। जब भी कोई मौका होता है तो महिलाओं के साथ-साथ छोटी लड़कियां भी हाथों पर मेहंदी लगाने की जिद करती हैं। इतना ही नहीं, वह तो कभी-कभी बिना किसी अवसर के भी मेहंदी डिजाइन्स अपने हाथों पर बनाना चाहती हैं और उसकी खूबसूरती बढ़ाना चाहती हैं।
हालांकि, बच्चियों के हाथ छोटे होते हैं और इसलिए उन्हें हाथों पर कई तरह के डिजाइन्स बनाना संभव नहीं होता है। ऐसे में आप उनके हाथों पर कुछ ऐसे डिजाइन्स बनाएं, जिन्हें बनाना भी आसान हो और यह उनके हाथों की क्यूटनेस को और भी अधिक बढ़ाएं। लेकिन अगर आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मेहंदी डिजाइन्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपकी लाडली के हाथों पर बेहद अच्छे लगेंगे-
डॉट मेहंदी डिजाइन्स

चूंकि नन्ही बच्चियों के हाथ भी छोटे होते हैं तो आपको उनके हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन्स बनाने पर विचार करना चाहिए जो आसानी से बन जाएं और लड़की उसे खराब भी ना करे। इस क्रम में डॉट मेहंदी डिजाइन शायद सबसे आसान और बेहतर है। आप बच्ची की फिंगर से लेकर बैक व फ्रंट पर डिफरेंट साइज के मेहंदी डिजाइन्स बना सकती हैं। इतना ही नहीं, सिर्फ डॉट के माध्यम से ही किसी एक खास डिजाइन को बनाया जा सकता है। यह देखने में बेहद ही क्यूट व ब्यूटीफुल लगता है।
कार्टून इंस्पायर्ड मेहंदी डिजाइन्स

जब छोटे बच्चों के हाथों पर मेहंदी लगाई जाती है तो उनकी पसंद का विशेष रूप से ख्याल रखना होता है। अधिकतर बच्चों को कार्टून बेहद पसंद होते हैं, तो क्यों ना आप मेहंदी डिजाइन्स के रूप में इन्हीं कार्टून कैरेक्टर्स को उनके हाथों पर लगाएं। आप चाहें तो उनके फेवरिट कार्टून कैरेक्टर को मेहंदी डिजाइन का रूप दें। साथ ही साथ, आप पपी से लेकर कैट आदि पेट्स को भी मेहंदी डिजाइन के रूप में हाथों पर लगा सकती हैं।
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगते हैं। आप इसे अपनी लाडली के हाथों पर बेहद आसानी से उकेर सकती हैं। इस मेहंदी डिजाइन की खासियत यह होती है कि इनका चलन कभी भी नहीं जाता। आप बच्चे के हाथों से लेकर उंगलियों पर इस मेहंदी डिजाइन को बनाएं। यह मेहंदी डिजाइन्स आपकी लाडली को बेहद पसंद आएंगे।
सिंगल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स

अगर आपकी बेटी बहुत छोटी है तो हो सकता है कि फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स वह आपस में मैसी हो जाए और हाथ खूबसूरत दिखने की जगह गंदा नजर आने लगे। लेकिन अगर आप इससे बचना चाहती हैं तो ऐसे में आप छोटे-छोटे हाथों पर सिंगल फ्लोरल मेहंदी डिजाइन्स बना सकती हैं। बैक हैंड के लिए यह एक अच्छा मेहंदी डिजाइन है।
बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स

यह एक डिफरेंट मेहंदी डिजाइन है, लेकिन छोटी लड़की के हाथों पर बेहद अच्छा लगता है। आप बटरफ्लाई मेहंदी डिजाइन्स को लड़की के हाथों पर बनाएं। इस डिजाइन को बनाते समय आप बटरफ्लाई के साथ-साथ स्टार व अन्य कई डिजाइन्स को एक साथ मिक्स करके हाथों पर लगा सकती हैं। खासतौर से, बैक हैंड पर आप इस डिजाइन को बनाएं।
हाथफूल मेहंदी डिजाइन्स

अगर आप बैक हैंड के लिए एक बेहद ही आकर्षक मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाथफूल मेहंदी डिजाइन्स बनाएं। यह बच्ची के हाथों को एक हैवी लुक देता है। खासतौर से, किसी पार्टी, मैरिज या फंक्शन के लिए इस मेहंदी डिजाइन्स को बनाया जा सकता है। हाथफूल बनाते समय सर्कल से लेकर हार्ट आदि कई डिजाइन्स को एक साथ मिक्स करके हाथों पर बनाएं।
मंडाला मेहंदी डिजाइन्स

जब मेहंदी डिजाइन्स की बात होती है तो उसमें मंडाला एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जिसे महिलाएं लंबे समय से अपने हाथों पर बनाती आ रही हैं। लेकिन जरूरी नहीं है कि आप हर बार इसे अपने हाथों में ही बनाएं। किड्स हैंड में भी यह मेहंदी डिजाइन बेहद अच्छा लगता है। आप इस डिजाइन को बच्ची के हाथों के फ्रंट और बैक दोनों साइड पर बना सकती हैं। साथ ही एक आकर्षक लुक पाने के लिए बिग मंडाला मेहंदी डिजाइन बनाया जा सकता है।
अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स भी लंबे समय से पसंद किया जाता रहा है। अगर आप एक यूनिक तरीके से बच्चे के हाथों को सजाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अरेबिक मेहंदी डिजाइन उनके हाथों में बनाएं। इतना ही नहीं, आप अपने और बच्ची दोनों के हाथों पर एक जैसे अरेबिक डिजाइन को बना सकती हैं और एक यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स

अगर आप अपनी गुड़िया के हाथों पर एक पर्सनलाइज्ड मेहंदी डिजाइन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स को बना सकती हैं। इसके लिए, आप अपनी लाडली के नाम के अक्षर को उसके हाथों पर बनाएं। इतना ही नहीं, आप एल्फाबेट मेहंदी डिजाइन्स को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप उसमें फूल-पत्ती व अन्य डिजाइन को भी साथ में बना सकती हैं।
ज्वैलरी आर्ट मेहंदी डिजाइन्स

यह एक ऐसा मेहंदी डिजाइन है, जो इन दिनों काफी पॉपुलर है। यह बच्चों ही नहीं, बड़ों के हाथों पर भी बेदह खूबसूरत लगते हैं। आप इसे कई फैमिली फंक्शन में बच्ची के हाथों पर बेहद आसानी से बना सकती हैं। इस तरह के मेहंदी डिजाइन को देखने से ऐसा लगता है कि हाथों पर खूबसूरत ज्वैलरी कैरी की हो।
तो अब आप अपनी लाडली के हाथों पर किस मेहंदी डिजाइन को बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। साथ ही अगर आपके पास कोई किड्स मेहंदी डिजाइन्स आइडियाज हो तो वह भी शेयर कीजिएगा।