googlenews
सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाना कहीं कर न दें बीमार! इन बातों का रखें ध्यान: Henna in Winter Tips
Henna in Winter Tips

Overview: सर्दियों में बालों में मेहंदी लगाना कहीं कर न दे बीमार! इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप सर्दियों में मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है।

Henna in Winter Tips: कई बार सर्दियों में मेहंदी लगाना बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक होता है क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है जिसकी वजह से इस मौसम में सर्दी जुखाम लगने का डर रहता है। इसके अलावा जिन लोगों को ब्रोकाइटिस और अस्थमा की समस्या रहती है तो उनको मेहंदी लगाने में और भी ज्यादा परेशानी होती हैं। ऐसे में आपको मेहंदी के इस्तेमाल से बचना चाहिए। इसके बावजूद भी अगर आप सर्दियों में मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। इसकी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं।

Henna in Winter Tips: मेहंदी के साथ लॉन्ग के पानी को मिलाएं

Henna in Winter Tips
Henna with Clove

सर्दियों में अगर आप रेगुलर मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि मेहंदी की वजह से सर्दी जुखाम ना लगे तो इसके लिए आप लॉन्ग के पानी को मेहंदी में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों की रंगत बढ़ती है। इसी के साथ ठंड भी नहीं लगती है इसीलिए सर्दियों में मेहंदी इस्तेमाल करने के लिए पहले लॉन्ग का पानी तैयार करें और फिर पानी में मेहंदी मिलाकर बालों में लगाएं।

दही की जगह फिटकरी का इस्तेमाल करें

Henna in Winter Tips
Use alum instead of curd

अक्सर लोग मेहंदी में नींबू और दही का इस्तेमाल करते हैं। इन दोनों चीजों से डैंड्रफ और स्किन इन्फेक्शन जैसी समस्या से बचाव होता है। ऐसे में अगर आप इन दोनों की जगह फिटकरी के पानी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। सबसे पहले तो यह बालों को जल्दी काला करने में मदद करता है। दूसरा यह स्कैल्प इनफेक्शन और डैंड्रफ की समस्या को भी खत्म करता है।

भरी धूप में लगाए मेहंदी

Henna in Winter Use
Applying henna in the sun

अगर आप मेहंदी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मेहंदी को हमेशा भरी धूप मतलब की दोपहर के समय ही लगाना चाहिए। इसके दो फायदे होते हैं सबसे पहला तो यह कि आपको ठंड नहीं लगेगी। दूसरा यह कि मेहंदी जल्दी सूख जाएगी और आप ठंड से भी बचे रहेंगे। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि जिस दिन धूप ना निकले उस दिन बालों में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए। इसी के साथ यह भी कोशिश करे कि इसका इस्तेमाल सर्दियों में ज्यादा ना करें और इसकी जगह दूसरी चीजों का इस्तेमाल करें जो, बालों को काला करने में मदद करते हैं। जैसे कि आप प्याज का तेल लगाएं, आंवला खाएं या फिर बालों में आंवले का पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आंवले का पानी मिलाएं

Henna in Winter for hair growth
Mix gooseberry water

सर्दियों में मेहंदी लगानी है तो हमेशा यही कोशिश करें कि ज्यादा देर तक बालों में मेहंदी ना लगाए रखें। इसके लिए आप आंवले का पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आंवले के पानी में मिलाकर अगर मेहंदी लगाई जाती है तो बालों पर जल्दी रंग चढ़ जाता है इसीलिए आपको मेहंदी ज्यादा देर तक नहीं लगानी पड़ेगी। मेहंदी आंवले के पानी के साथ केवल 40 मिनट तक ही लगानी होती है इसके बाद बाल धो सकते हैं।

इस आर्टिकल में इस बात की जानकारी दी गई है कि आप सर्दियों में मेहंदी का इस्तेमाल किस तरीके से कर सकते हैं, जिससे आप ठंड से भी बच सके और अपने बालों को भी काला कर सकें।

Leave a comment