नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखें टॉप 5 कोरियन ड्रामा: Netflix Korean Drama
कई इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आजकल आपको कोरियन ड्रामा हिंदी में देखने के लिए मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पूरे परिवार या पार्टनर के साथ वीकेंड पर देख सकते हैं।
Netflix Korean Drama: भारतीय दर्शकों के बीच कई कोरियन ड्रामों के सफलता के बाद ये दिन-प्रतिदिन और भी पॉपुलर होते जा रहा है। कोरियन ड्रामा बेहतरीन कंटेंट और विजुअल्स इफेक्ट्स के लिए मशहूर हैं। कई इंडियन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आजकल आपको कोरियन ड्रामा हिंदी में देखने के लिए मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पूरे परिवार या पार्टनर के साथ वीकेंड पर देख सकते हैं। इंडिया में नेटफ्लिक्स पर कई कोरियन ड्रामा फेमस हो चुका है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है। आप इन ड्रामों को नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते है।
गॉब्लिन

अगर आपको रोमांटिक फेंटेसी ड्रामा देखने का शौक है, तो आप गॉब्लिन देख सकते हैं। इसकी कहानी एक गॉब्लिन पर आधारित है, जो एक लड़की से शादी करना चाहता है, जिससे वह अपने अंदर छिपी एक अदृश्य तलवार को निकाल सके, जिससे वह भी अन्य इंसानों की तरह ही जी सकें। ये ड्रामा कई इमोशंस को एक साथ जोड़ने का काम करता है। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में देख सकते है।
पेंटहाउस

सत्ता, पावर और संपत्ति पर आधारित कोई ड्रामा देखना चाहते हैं, तो आप एक बार नेटफ्लिक्स पर कोरियन ड्रामा पेंटहाउस जरूर देखें। ये एक एक्शन और सस्पेंशन से भरपूर शो है, जिसे कई देशों में पसंद किया गया था। शो की कहानी हेरा-पैलेस के घर पर आधारित है, जिसे पेंटहाउस के नाम से जाना जाता है। इसमें दो फैमिलीज एक घर पर हक जमाना चाहते हैं, जिस वजह से इस शो में आपको सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मजा मिलेगा।
डॉक्टर स्ट्रेंजर

भारतीय युवाओं के लिए डॉक्टर स्ट्रेंजर की कहानी काफी रिफ्रेशिंग है, जिसमें एक डॉक्टर की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है। वो डॉक्टर पैसों के लिए बड़े अपराधियों और आतंकियों का छुपकर इलाज करता है। तभी उसकी जिंदगी में एक महिला आती है, जिससे उसे प्यार हो जाता है। फिर दोनों की जिंदगी बदल जाती है। इसके बाद ही दोनों के जीवन में कई तरह के ट्विस्ट आते हैं, जो आपका खूब मनोरंजन करेंगे। इसे आप नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में हिंदी में देख सकती हैं।
क्रैश लैंडिंग ऑन यू

‘क्रैश लैंडिंग ऑन यू’ काफी फेमस कोरियन ड्रामा है, जिसे आप हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं। इस शो को एक महिला के बारे में बताया गया है, जो बिजनेस वूमेन है और वो पैराग्लाइडिंग करते हुए नॉर्थ कोरिया पहुंच जाती है। आप इस विकेंड इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देख सकती हैं। ये एक रोमांटिक और कॉमेडी बेस्ड ड्रामा है, जिसे आप पार्टनर के साथ भी देख सकते है।
इट्स ओके टू नॉट बी ओके

अगर आप फैमिली ड्रामा देखना पसंद करते हैं, तो आपके लिए इट्स ओके टू नॉट बी ओके एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसमें एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है,जो पूरे समाज से अलग रहकर अपनी मां के साथ रहती है। लेकिन, उसकी मां उसे परेशान करने का एक मौका नहीं छोड़ती है। जिस वजह से लड़की हर बार अपने मां द्वारा बुने हुए जाल में फंस जाती है। इसके बाद उसकी जिंदगी में एक लड़के की एंट्री होती है, जिससे उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।