फेमस हैं ये टॉप 10 कोरियन ड्रामा, जानिए कैसे हिंदी में देख सकती है आप
आजकल आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा हिंदी में भी देखने के लिए मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
Hindi Dubbed Korean Drama: भारतीय दर्शकों के बीच स्क्विड गेम्स की सफलता के बाद कोरियन ड्रामा दिन-प्रतिदिन काफी पॉपुलर होते जा रहा है। यह बेहतरीन कंटेंट और विजुअल्स के लिए जाने जाते हैं। आजकल आपको कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन ड्रामा हिंदी में भी देखने के लिए मिल जाएंगे, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे पॉपुलर कोरियन ड्रामों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे आप वीकेंड पर देख सकते हैं।
परफ्यूम

कोरियन ड्रामा परफ्यूम एक कॉमेडी रोमांस और फेंटेसी से भरी टीवी सीरीज़ है, जिसे आप MX प्लेयर पर हिंदी में स्ट्रीम कर सकते हैं। इसमें एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है, जो एक होममेकर है और उसके लिए परिवार उसकी प्राथमिकता है। उसे जब पता चलता है कि उसके पति का दूसरी लड़की से अफेयर है, तो वो सुसाइड करने के बारे में सोचती है। इसके बाद शो में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न आते है, जो आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे।
डॉक्टर रोमांटिक

डॉक्टर रोमांटिक एक सस्पेंशनल थ्रिलर शो है, जो कोरिया में सुपरहिट हुई थी। इसमें एक सर्जन की कहानी दिखाई गई है, जो किसी घटना की वजह से अचानक लापता हो जाता है। इसके बाद वह दूसरे शहर में नाम बदलकर एक छोटे से अस्पताल में काम करने लगता है। इसके बाद उसके जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं, कहानी इसी पर आधारित है। इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
चिल्ड्रन ऑफ लेसर गॉड

कोरियन ड्रामा ‘चिल्ड्रन ऑफ लेसर गॉड’ मिस्ट्री, ड्रामा और फैंटसी से भरा है, जिसमें एक जासूस की कहानी दिखाई गई है। यह एक जीनियस आईक्यू वाला जासूस है, जो तथ्यों और तर्क के साथ काम करता है। वहीं शो में एक नौसिखिया जासूस भी है, जो भूतों को देख सकता है। इस शो में कुल मिलाकर 16 एपिसोड है, जिसे आप हिंदी में एमएक्स प्लेयर पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।
रेन ऑर शाइन

रेन ऑर शाइन कोरियन ड्रामा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में उपलब्ध है। इसमें तीन युवाओं की कहानी दिखाई गई है, जिनमें से सभी एक बिल्डिंग ढह जाने के कारण अपने एक परिजन को खो देते हैं। इसके बाद उनकी कहानी में किस तरह के बदलाव आते हैं, आपको वही देखने को मिलेगा। इस शो की कहानी आपका दिल छू सकती है।
गॉब्लिन

गॉब्लिन एक रोमांटिक फैंटसी कोरियन ड्रामा है, जिसकी कहानी गॉब्लिन पर आधारित है। उसे एक लड़की से शादी करनी है, जिससे वह अपने अंदर छिपी एक अदृश्य तलवार को निकाल सके, जिससे वह भी अन्य इंसानों की तरह ही जी सकें। इस ड्रामे में आपको कई तरह के इमोशंस देखने के लिए मिलेंगे। कहीं आप काफी हसेंगे तो कहीं कुछ सींस आपको रुला सकते हैं। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी में मुफ्त देख सकती हैं।
पेंटहाउस

कोरियन ड्रामा पेंटहाउस एक्शन और सस्पेंशन से भरपूर शो है, जिसमें सत्ता, पावर और संपत्ति के लिए चल रहे युद्ध को दिखाया गया है। इस शो की कहानी हेरा-पैलेस के 100 मंजिला घर पर आधारित है, जिसे पेंटहाउस के नाम से जाना जाता है। इसमें दो परिवार एक घर पर हक जमाना चाहते हैं, जिस वजह से इस शो में आपको सस्पेंस और थ्रिलर का भरपूर मजा मिलेगा। अगर आपको भी एक्शन और थ्रिलर पर बेस्ड स्टोरी देखनी पसंद है, तो यह शो आपको नेटफ्लिक्स पर जरूर देखना चाहिए।
रिचमैन

रिचमैन एक रोमांटिक कॉमेडी बेस्ड कोरियन ड्रामा है, जिसका मुख्य पात्र एक बड़ी आईटी कंपनी का सीईओ है। वह बहुत ज्यादा घमंडी है और उसे कई तरह के ट्रस्ट इश्यूज़ भी है। लेकिन, उसके जीवन में टर्निंग प्वाइंट तब आता है, जब उसे किसी लड़की से सच में प्यार हो जाता है। इस शो में आपको रोमांस का भरपूर मजा मिलेगा, जिसे आप अपने पार्टनर के साथ वीकेंड पर देख सकते हैं।
आई एम नॉट ए रोबोट

सुपरहिट कोरियन ड्रामा आई एम नॉट ए रोबोट एक लड़के की कहानी है, जो एक खास तरह की मेंटल बीमारी से जूझ रहा होता है। इसमें उसे लड़कियों के स्पर्श से काफी ज्यादा एलर्जी होती है, जिसकी वजह से उसका सोशल ज़ोन काफी कम होता है। ऐसे में उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है, जो वाकई में एक इंसान होती है, लेकिन उसे वह रोबोट लगती है। यहीं से उसके जीवन में टर्निंग पॉइंट आता है। आप इस शो को हिंदी में भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
डॉक्टर स्ट्रेंजर

डॉक्टर स्ट्रेंजर की कहानी भारतीय दर्शकों के लिए काफी रिफ्रेशिंग हो सकती है, जिसमें एक डॉक्टर की जिंदगी के बारे में दिखाया गया है। वो पैसों के लिए बड़े अपराधियों और आतंकियों का छुपकर इलाज करता है। तभी उसकी जिंदगी में एक लड़की आती है, जिससे उसे प्यार हो जाता है। फिर दोनों के जीवन में कई तरह के ट्विस्ट एंड टर्न आते हैं। इस शो को आप नेटफ्लिक्स पर मुफ्त में देख सकती हैं।
इन टू द रिंग

अगर आपको पॉलिटिकल बेस्ड शो देखना पसंद है, तो इन टू द रिंग शो आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते है। इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी नौकरी छोड़कर राजनीति ज्वाइन करता है और उसके बाद उसकी जिंदगी में कई तरह के राजनैतिक दांवपेच खेले जाते हैं। आप इस शो को हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसे कोरिया में काफी ज्यादा लोकप्रियता मिली थी।
