रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के एड को देखकर रश्मि देसाई का फूटा गुस्सा: Rashmi Desai Latest News
Rashmi Desai Latest News

Rashmi Desai Latest News: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर सिंह अपने नए एड वीडियो को लेकर काफी चर्चाओं में आ गए हैं। रणवीर ने बीते दिनों में पॉर्न स्टार जॉनी सिन्स के साथ एक ऐड शूट किया था। जिसमें दोनों ने इरेक्टाइल डिसफंक्शन पर एक ऐड कर सभी को सरप्राइज कर दिया। दिक्कत यहां हुई कि रणवीर सिंह के इस एड को टीवी सीरियल्स के जैसे शूट किया गया है। जिसे लोग डेली सोप शोज का मजाक उड़ाने के जैसे देख रहे है। और सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे है कि ऐसा लग रहा है कि टीवी शोज के ड्रामेटिक सीन का इस ऐड के जरिए मज़ाक बनाया जा रहा है। साथ ही टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई को भी ये एड बिल्कुल पसंद नहीं आया है। उन्होंने एड को डिसरिस्पेक्टफुल बताया है।

Also read : इन बॉलीवुड सितारों का सपोर्ट सिस्टम हैं उनकी मां,लाइमलाइट से दूर प्रोफेशनल फ्रंट पर हैं एक्टिव: Bollywood Celebrities

बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने एड शेयर करते हुए लिखा कि ‘ उन्होंने अपना काम रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था और फिर टीवी में काम करना स्टार्ट किया। जिसे लोग छोटा पर्दा कहते हैं। ऐसे एड को देखने की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। ये देखने के बाद पूरी टीवी इंडस्ट्री के लिए और वो लोग जो टीवी के लिए काम करते हैं, उनके लिए यह एड डिसरिस्पेक्टफुल है। रश्मि का कहना है कि इससे ऐसा लगता है कि टीवी आर्टिस्ट को हमेशा छोटा समझा जाता है। वो लोग भी बड़े स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं। ऐसा ही टीवी स्टार्स को ट्रीट किया जाता है। सब बहुत मेहनत करते हैं,मगर सॉरी टीवी पर ये सब हम नहीं दिखाते। ये सब बड़े पर्दे पर होता हैं।’

रश्मि ने आगे कहा कि ‘ उनके हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है क्योंकि उन्हें लगता है ये एक थप्पड़ जैसा है। हो सकता है कि वो ओवर रिएक्ट कर रही हों। लेकिन टीवी इंडस्ट्री ऑडियंस को प्यार और कल्चर दिखाती हैं। रश्मि हर्ट हैं क्योंकि टीवी में उनकी रिस्पेक्टफुल जर्नी रही है। और वो हर्ट है क्योंकि टीवी इंडस्ट्री में उनका सफर रिस्पेक्टफुल रहा है।