Summary: मेहंदी सेरेमनी से लेकर डांस तक, भाग्यश्री का करवाचौथ सेलिब्रेशन बना इंटरनेट पर चर्चा का विषय
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने करवाचौथ 2025 के मौके पर अपनी महिला मंडली के साथ 'बिजुरिया' रिमिक्स गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाग्यश्री और एक्ट्रेस शीबा पारंपरिक परिधान में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और साथ ही उनकी दोस्ती और एनर्जी भी फैंस का दिल जीत रही है।
Bhagyashree Karwa Chauth Dance: देशभर में करवाचौथ की धूम मची हुई है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्योहार को खूब धूमधाम से माना रहे हैं। करवा चौथ अब सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि एक खूबसूरत त्योहार बन चुका है जिसे हर कोई अपनी-अपनी तरह से खास बनाता है।इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने करवाचौथ के मौके पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी फीमेल फ्रेंड्स के साथ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लेटेस्ट रिमिक्स वर्जन बिजुरिया पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
करवाचौथ से पहले डांस मूड में दिखीं भाग्यश्री
दरअसल, भाग्यश्री का यह वीडियो करवाचौथ के एक दिन पहले का है, जिसमें भाग्यश्री एक्ट्रेस शीबा और उनकी सात करीबी सहेलियां डांस करते नजर आईं। इस दौरान सभी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए दिखाई दीं। वहीं, भाग्यश्री पीले-नारंगी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि शीबा ने मस्टर्ड रंग का सूट पहना था। भाग्यश्री अपनी सहेलियों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए बेहद खूबसूरत और एनर्जेटिक लग रही थी। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और इसके साथ ही कमेंट में यूजर्स एक्ट्रेसेस को डांसिंग क्वीन का टैग दे रहे हैं। उनके साथ वीडियो में एक पेट डॉग भी दिख रहा है। भाग्यश्री इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को अपनी महिला मंडली के साथ मनाने के लिए तैयार है।
मेहंदी सेरेमनी में भाग्यश्री- शीबा का खास दिखा अंदाज़
इसके अलावा शीबा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर की हैं। इस वीडियो में भाग्यश्री शीबाा और उनकी कई सहेलियां मेहंदी लगवाती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में पूरा ग्रुप काफी खुश दिख रहा है। शीबा एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्होंने 1990 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा था। उनका असली नाम शीबा अग्रवाल है। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में काम किया, जिनमें उन्होंने मुख्य और सहायक भूमिकाएँ निभाईं। शीबा का फिल्मी सफर शुरुआत में ही मॉडलिंग से हुआ और फिर उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी पहचान बनाई। शीबा सलमान खान के साथ ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में नजर आई थीं।
बिजुरिया गाने को सोनू निगम ने दी आवाज
“बिजुरिया” एक मशहूर हिंदी गाना है, जिसे सबसे पहले साल 1999 में रिलीज़ किया गया था। इस गाने को लोकप्रिय गायक सोनू निगम ने गाया था। अब इस गाने का नया रिमिक्स वर्जन 2025 में फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” के लिए बनाया गया है। नए वर्जन को तनिष्क बागची ने रीक्रिएट किया है, जिसमें सोनू निगम के साथ आसीस कौर ने भी अपनी आवाज़ दी है। सोशल मीडिया पर इस गाने के वीडियो और रील्स खूब वायरल हो रहे हैं और कई सेलेब्स, जैसे कि भाग्यश्री, ने इस पर डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किए हैं।
‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से भाग्यश्री बनीं थी स्टार
भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ ‘मैंने प्यार किया’ 1989 से सफलता हासिल की। इस फिल्म के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर बना दिया। इसके कुछ समय बाद उन्होंने 1990 में हिमालय दासानी से शादी कर ली। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, अभिमन्यु दासानी और अवंतिका दासानी। दोनों ही अपनी मां के नक्शेकदम पर चल रहे हैं और फिल्मी दुनिया में काम कर रहे हैं। अभिमन्यु ने वासन बाला द्वारा निर्देशित 2019 की एक्शन-कॉमेडी ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। बाद में वह ‘निकम्मा’ और ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’ जैसी फिल्मों में दिखाई दिए।
देशभर में मची करवाचौथ की धूम
देशभर में करवाचौथ की धूम मची हुई है। यह व्रत खासकर विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही खास होता है, जिसमें वे अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं। सुबह से ही महिलाएं पारंपरिक पोशाक पहनकर सोलह श्रृंगार करती हैं और शाम को चांद निकलने का इंतजार करती हैं। इस खास दिन पर बाजारों, मंदिरों और घरों में रौनक देखने लायक होती है।
