karwachauth
karwachauth

Summary: व्रत से आगे—इस करवाचौथ मनाएं इक्वल पार्टनरशिप का फेस्टिवल

अब करवाचौथ सिर्फ एकतरफ़ा समर्पण का नहीं, बल्कि म्युचुअल लव और इक्वल पार्टनरशिप का उत्सव बन चुका है। इस बार साथ में व्रत, प्रार्थना और प्यार के छोटे-छोटे रिचुअल्स के जरिए अपने रिश्ते में नई चमक भरें।

Karva Chauth Rituals: करवाचौथ हमेशा से सुहागिन महिलाओं का त्योहार माना जाता रहा है एक ऐसा दिन जब पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास रखती है। लेकिन बदलते समय के साथ इस व्रत का अर्थ सिर्फ एकतरफ़ा समर्पण नहीं रह गया है। आज के कपल्स इस दिन को म्यूचुअल लव, इक्वल पार्टनरशिप और साथ बिताए पलों के उत्सव के रूप में देखते हैं।

अगर आप भी इस करवाचौथ को थोड़ा अलग, लेकिन अर्थपूर्ण बनाना चाहते हैं, तो इन कपल रिचुअल्स को अपनाएं और महसूस करें रिश्ते की नई गहराई।

कई पति आज अपनी पत्नियों के साथ व्रत रखते हैं न सिर्फ प्रेम जताने के लिए, बल्कि इस भाव के साथ कि “हम हर सुख-दुख में साथ हैं।” सुबह की सरगी और शाम का व्रत दोनों मिलकर करें, इससे एक-दूसरे के लिए आपकी केयर और रेस्पेक्ट और मजबूत होती है।

दिन की शुरुआत साथ में करें। सरगी के समय कुछ मिनट एक-दूसरे से बात करें, धन्यवाद कहें कि आप दोनों एक-दूसरे के जीवन में हैं। यह कृतज्ञता का पल आपके रिश्ते में नई ऊर्जा भर देता है।

love letter
love letter

करवाचौथ पर तोहफे देने की परंपरा पुरानी है, लेकिन एक हैंडरिटन नोट या लव लेटर उससे कहीं ज्यादा खास हो सकता है। अपने मन की बातें कागज़ पर उतारें वो बातें जो रोज़मर्रा की ज़िंदगी में रह जाती हैं।

पूजन थाली सजाने से लेकर साज-सज्जा की तैयारी तक, इसे सिर्फ पत्नी का काम न मानें। मिलकर थाली सजाएँ, सजे हुए दीये जलाएँ, और पूजा में दोनों साथ बैठें। यह छोटा-सा काम आपके रिश्ते में “हम” का भाव और गहरा करता है।

करवाचौथ की कथा और पूजा में शिव-पार्वती की जोड़ी आदर्श मानी जाती है। इस दिन एक-दूसरे के लिए चुपचाप मन में कोई शुभकामना या मंत्र बोलें जैसे “हमेशा खुश रहो” या “हमारे रिश्ते में प्यार बना रहे।” यह छोटा लेकिन आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली पल होता है।

चांद निकलने के बाद सिर्फ रस्म पूरी करने के बजाय, उसे एक छोटा सेलिब्रेशन बनाएं। साथ में दीप जलाकर एक-दूसरे की आंखों में देखें, “आई लव यू” कहें, और एक मिठाई का निवाला एक-दूसरे को खिलाएं। ये पल यादों में हमेशा रह जाते हैं।

इस बार ज्वेलरी या साड़ी की जगह साथ में समय बिताने का गिफ्ट दें जैसे एक वीकेंड गेटअवे, कपल स्पा, या साथ में कुकिंग क्लास। याद रखें, प्यार चीज़ों में नहीं, पलों में बसता है।

gift
couple gift

करवाचौथ की असली भावना केवल पति की लंबी उम्र की कामना नहीं, बल्कि रिश्ते की स्थिरता और प्रेम की निरंतरता है। साथ में हाथ जोड़कर यह प्रार्थना करें कि आपका रिश्ता हर चुनौती से मजबूत होकर निकले।

पुराने समय में यह व्रत एकतरफ़ा समर्पण का प्रतीक था, लेकिन आज यह म्युचुअल रिस्पेक्ट और इक्वल पार्टनरशिप का उत्सव बन चुका है। चाहे आप परंपरागत तरीके से मनाएं या अपने ढंग से, बस इतना याद रखें करवाचौथ का मतलब “साथ” है। इस बार का करवाचौथ सिर्फ व्रत नहीं, एक लव रीचुअल बनाएं ताकि चांद की रोशनी में सिर्फ उसके चेहरे पर नहीं, आपके रिश्ते पर भी चमक दिखे।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...