Summary: शादी के लहंगे और साड़ी को करें री-स्टाइल, करवाचौथ पर अपनाएं ये ट्रेंडी तरीके
शादी का लहंगा और साड़ी खास यादों से जुड़ा होता है, लेकिन अक्सर ये एक बार पहनकर अलमारी में रख दिए जाते हैं। करवाचौथ पर थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और नए स्टाइलिंग आइडियाज़ के साथ इन्हें दोबारा पहनकर आप ताज़ा और ग्लैमरस लुक पा सकती हैं।
Karwa Chauth Outfits Tips: शादी के बाद लहंगा और वेडिंग साड़ी अलमारी में खूबसूरत यादों की तरह संभालकर रख दिए जाते हैं। अक्सर हमें लगता है कि इन्हें दोबारा पहनना रिपीट लगेगा, लेकिन असलियत यह है कि थोड़ी-सी क्रिएटिविटी और सही स्टाइलिंग के साथ वही आउटफिट हर बार नया और ट्रेंडी लुक दे सकता है। करवाचौथ जैसा खास अवसर अपनी शादी के आउटफिट्स को फिर से पहनने और नया अंदाज़ बनाने का बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं, शादी के लहंगे और साड़ी को दोबारा पहनने के आसान तरीके।
लहंगे को इंडो-वेस्टर्न लुक दें
शादी का लहंगा हमेशा ट्रेडिशनल तरीके से ही पहना जाए, यह ज़रूरी नहीं है। आप इसे इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी पहन सकती हैं। इसके लिए लहंगे की स्कर्ट को स्टाइलिश क्रॉप टॉप या शर्ट के साथ मैच करें। बेल्ट डालकर कमर को हाईलाइट करें और साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी पहन लें।
शादी की साड़ी को नए तरीके से ड्रेप करें
वेडिंग साड़ी भारी और खूबसूरत होती है, लेकिन इसे बार-बार सामान्य तरीके से पहनना रिपीट लग सकता है। ऐसे में इसे गाउन स्टाइल में ड्रेप करें। इसके लिए साड़ी को प्लीट्स में टक करके बेल्ट पहनें और पल्लू को स्टाइलिश तरीके से पीछे लपेट लें।
दुपट्टे को स्टाइल करने का तरीका
अक्सर लहंगे का दुपट्टा बहुत कीमती और हैवी होता है। आप इसे किसी सिंपल सूट, गाउन या प्लेन ड्रेस के साथ ओढ़ सकती हैं। चाहे तो इसे केप स्टाइल में पिन करें या स्टोल की तरह गर्दन पर डालें। इससे आपको नया और फेस्टिव लुक मिलेगा, बिना ज्यादा मेहनत किए।
ब्लाउज़ को नया लुक दें
वेडिंग ब्लाउज़ अक्सर बहुत कामदार और खूबसूरत होता है। इसे आप हल्की जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ मैच कर सकती हैं। चाहें तो उसी ब्लाउज़ को एक सिंपल स्कर्ट और दुपट्टे के साथ पहन लें। हर बार यह ब्लाउज़ आपको नया कॉम्बिनेशन और ताज़ा लुक देगा।
लहंगे की स्कर्ट को अलग तरीके से पहनें
लहंगे की स्कर्ट को आप लॉन्ग कुर्ती या जैकेट-स्टाइल टॉप के साथ पहन सकती हैं। अगर आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो कॉन्ट्रास्टिंग रंग की लॉन्ग जैकेट पहनकर साथ में एक बेल्ट डालें। यह आउटफिट आपको बिल्कुल क्वीन-स्टाइल फील देगा और करवाचौथ पर सबकी नज़रें आप पर होंगी।
साड़ी का सूट बनवा लें
अगर साड़ी पहनने में आपको झंझट लगता है, तो इसे सिलवाकर अनारकली ड्रेस या सूट बनवा लें। इस तरह आपकी शादी वाली साड़ी का फैब्रिक और एम्ब्रॉयडरी फिर से काम आ जाएगी और आउटफिट भी बिल्कुल नया लगेगा। यह स्टाइल आरामदायक भी होगा और खूबसूरत भी।
जैकेट को एड करें
फेस्टिव सीज़न में जैकेट स्टाइल बहुत ट्रेंड में है। आप अपने लहंगे या साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्टिंग रंग की एम्ब्रॉयडरी वाली जैकेट पहनें। जैकेट पूरे आउटफिट को मॉडर्न टच देगी और पुराना ड्रेस बिल्कुल नया लगेगा। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें ताकि बैलेंस बना रहे।
