Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Karwa Chauth celebration pictures.
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal Karwa Chauth celebration pictures.

Summary: सोनाक्षी सिन्हा का अनोखा करवाचौथ सेलिब्रेशन, शेख जायद मस्जिद से शेयर कीं तस्वीरें

करवाचौथ के दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अबू धाबी की शेख जायद मस्जिद से तस्वीरें शेयर कर सबको चौंका दिया। बाद में जहिर इकबाल संग उनकी रोमांटिक फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया।

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इस बार चर्चा की वजह बनीं उनकी करवाचौथ की तस्वीरें। जहां पूरा बॉलीवुड करवाचौथ के रंग में डूबा नजर आ रहा था, वहीं सोनाक्षी कुछ अलग ही अंदाज़ में नज़र आईं।

करवाचौथ के दिन सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर अबू धाबी की मशहूर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वो सिर पर दुपट्टा ओढ़े, मस्जिद की शानदार दीवारों को निहारती दिखाई दीं। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “कुछ सुकून मिला, सीधे यहां अबू धाबी में”. इस कैप्शन को पढ़ते ही फैंस के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि क्या सोनाक्षी ने इस साल करवाचौथ नहीं मनाया?

दरअसल, सोनाक्षी इन दिनों एक एड शूट के लिए अबू धाबी में थीं, लेकिन जिस दिन ये तस्वीरें शेयर की गईं, वो दिन था करवाचौथ का। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

जहां बॉलीवुड की कई अदाकाराएं जैसे शिल्पा शेट्टी, मीरा राजपूत, सोनम कपूर और नताशा दलाल करवाचौथ की झलकियां शेयर कर रहीं थीं, वहीं सोनाक्षी की मस्जिद वाली तस्वीरें देखकर फैंस थोड़ा हैरान रह गए। कुछ लोगों ने कमेंट किया, “क्या सोनाक्षी ने इस बार करवाचौथ नहीं रखा?” तो कुछ ने लिखा “हर किसी की अपनी आस्था होती है, लेकिन सोनाक्षी के चेहरे पर सुकून साफ दिख रहा है।”

सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक्टर जहिर इकबाल से शादी की थी। दोनों की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं क्योंकि यह एक हिंदू-मुस्लिम विवाह था। शादी के बाद से ही सोनाक्षी हर त्योहार को अपने ही अंदाज़ में सेलिब्रेट करती दिखाई दी हैं। कभी ईद की दावत में शामिल होती हैं, तो कभी दीवाली की लाइट्स में खो जाती हैं।

पिछले साल, शादी के बाद पहले करवाचौथ पर भी सोनाक्षी ने पूजा या व्रत की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी। उन्होंने केवल लाल साड़ी में अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की थी, जिस पर फैंस ने उसी समय यह चर्चा शुरू की थी कि शायद वो करवाचौथ नहीं मना रहीं।

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal close-up selfie.
Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर वायरल हुई। जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहिर इकबाल को एक रोमांटिक अंदाज़ में देखा गया। इस तस्वीर में सोनाक्षी पारंपरिक सलवार सूट में दिखीं, सिंदूर और लाल चूड़ा पहने हुए। जहिर उनके कंधे पर झुके मुस्कुरा रहे थे और सोनाक्षी ने प्यार से उनका चेहरा थामा हुआ था। पोस्ट के कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, “Happy Karwa Chauth ladies and gents”

इसी दिन अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने भी अपने घर पर ग्रैंड करवाचौथ पार्टी रखी थी, जिसमें बॉलीवुड की कई हसीनाएं पहुंचीं। शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर, मीरा राजपूत, नताशा दलाल जैसी एक्ट्रेसेज़ ने अपने पारंपरिक लुक से सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। सोनम ने रेड एंड गोल्ड साड़ी में सबका ध्यान खींचा, तो वहीं शिल्पा अपने लाल लहंगे में पूजा करती दिखीं।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...