Summary: मस्जिद में जूते पहनने पर ट्रोल हुईं सोनाक्षी, बोलीं – तस्वीर को ध्यान से देखिए
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में पति जहीर इकबाल के साथ अबू धाबी की मस्जिद की यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। एक यूजर ने उन पर मस्जिद में जूते पहनने का आरोप लगाया, जिस पर सोनाक्षी ने शालीनता और स्पष्टता से जवाब देते हुए बताया कि वे मस्जिद के बाहर ही थे और अंदर जाने से पहले जूते उतार दिए थे।
Sonakshi Mosque Controversy: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में पति जहीर इकबाल के साथ सोनाक्षी अबू धाबी गई थीं। सोनाक्षी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो दरअसल एक विज्ञापन का हिस्सा हैं। इन तस्वीरों की वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। ट्रोलर का कहना है कि उन्होंने मस्जिद के अंदर जूते पहने, जिसका सोनाक्षी ने करारा जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर सोनाक्षी और जहीर की खूबसूरत तस्वीरें
सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वह और जहीर अबू धाबी की भव्य मस्जिद के बाहर खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, “थोड़ा सा सुकून मिला, यहीं अबू धाबी में!” इन तस्वीरों में सोनाक्षी बेहद प्यारी दिख रही हैं, उन्होंने ग्रीन फ्लोरल प्रिन्ट वाला कुर्ता सेट पहना है, साथ में ग्रीन कलर का दुपट्टा सिर पर लिया हुआ है। लेकिन एक यूजर को सोनाक्षी जूते पहने दिख गईं और बस उसने ट्रोल करना शुरू कर दिया।
क्या लिखा ट्रोलर ने और सोनाक्षी का जवाब
तस्वीरों में सोनाक्षी के जूते पहने होने पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, “जूते पहनकर मस्जिद में जाना बहुत बड़ा गुनाह है।” इस पर सोनाक्षी ने संयमित लेकिन सटीक जवाब दिया, “ इसलिए जूतों के साथ अंदर नहीं गए। ध्यान से देखो, मस्जिद के बाहर ही हैं हम। अंदर जाने से पहले उन्होंने हमें जूते रखने की जगह दिखाई और उतार दिए। इतना तो हमें भी आता है। चलिए, अब आगे बढ़िए।” यह जवाब न सिर्फ ट्रोल को चुप कराने वाला था, बल्कि समझदारी और विनम्रता को भी दर्शाता है।
सोनाक्षी और जहीर ने तोड़ीं धर्म की सीमाएं
सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत एक निजी समारोह में शादी की। इस शादी को लेकर कुछ ने निगेटिव कमेंट्स भी किए, खासतौर पर सोनाक्षी के एक हिंदू और जहीर के मुस्लिम होने के कारण। लेकिन सोनाक्षी ने इससे परे जाकर अपनी सोच को सबके सामने रखा। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “हमने कभी धर्म की बात नहीं की। हम दो लोग हैं जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। वह मुझ पर अपना धर्म नहीं थोप रहे और मैं भी उन पर नहीं। हम एक-दूसरे की परंपराओं को समझते हैं और उनका सम्मान करते हैं।” उन्होंने आगे बताया कि कैसे जहीर दिवाली की पूजा में शामिल होते हैं और वह खुद उनके घर पर नियाज में शरीक होती हैं।
क्यों की स्पेशल मैरिज एक्ट वाली शादी?
सोनाक्षी और जहीर ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत विवाह कर यह स्पष्ट किया कि शादी सिर्फ रीति और रिवाजों की बात नहीं है, बल्कि दो इंसानों की बराबरी, समझ और प्रेम की बात है। इस कानून के तहत दोनों को अपना धर्म बदलने की जरूरत नहीं पड़ी, और यही इस रिश्ते की असली खूबसूरती है।
सोनाक्षी का करियर
सोनाक्षी अपने करियर में भी लगातार सक्रिय हैं। जल्द ही वह तेलुगू फिल्म “जटाधारा” में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ सुधीर बाबू और दिव्या खोसला जैसे एक्टर्स हैं।
