Sonakshi sinha reaction on rumours
Sonakshi sinha reaction on rumours

Overview: प्रेग्नेंसी की अफवाह पर एक्ट्रेस का करारा जवाब

16 महीने की प्रेग्नेंसी जैसी अफवाहें जहां किसी को परेशान कर सकती थीं, वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इसे अपनी ह्यूमर और ग्रेस से संभाल लिया। उनके जवाब ने यह साबित किया कि वे न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि ट्रोल्स और अफवाहों को हंसी में उड़ाने का हुनर भी रखती हैं।

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumours : बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है एक बेहद अजीब अफवाह – कि वो 16 महीने की प्रेग्नेंट हैं! सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो गई और कई फेक पोस्ट्स ने उनके और ज़हीर इकबाल की प्रेग्नेंसी की “ब्रेकिंग न्यूज़” बना दी। लेकिन जब बात हद से आगे बढ़ी, तो सोनाक्षी ने अपनी हाज़िरजवाबी से पूरे इंटरनेट को हंसा दिया। उन्होंने मज़ाकिया लहजे में कहा – “अगर ऐसा है, तो मुझे तो अब तक वर्ल्ड रिकॉर्ड मिल जाना चाहिए!”

सोशल मीडिया पर उड़ी सबसे अजीब अफवाह

कुछ गॉसिप पेजों ने दावा किया कि सोनाक्षी सिन्हा पिछले 16 महीनों से प्रेग्नेंट हैं और जल्द अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। खबर ने कुछ ही घंटों में वायरल रूप ले लिया। कई यूज़र्स ने इसे सच मानकर बधाई तक दे डाली, लेकिन सच्चाई इससे कोसों दूर थी।

सोनाक्षी का चुटीला जवाब बना चर्चा का विषय

सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालकर लिखा – “16 महीने? अरे भाई, इतना टाइम तो हाथी को भी नहीं लगता! लोग बस कुछ भी बना देते हैं।”उनका यह मज़ेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर छा गया। फैंस ने कहा कि सोनाक्षी ने बिना गुस्सा किए जिस तरह से अफवाहों को ह्यूमर के साथ संभाला, वो वाकई काबिले तारीफ है।

ज़हीर इकबाल का भी आया रिएक्शन

सोनाक्षी के पति और एक्टर ज़हीर इकबाल ने भी इस अफवाह पर मज़ाकिया प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – “16 महीने! अब तो बच्चे को कॉलेज भेजने का टाइम आ गया होगा।”उनके इस बयान के बाद दोनों का ह्यूमर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और लोगों ने कहा कि “यह कपल अफवाहों को भी मज़ाक में बदलना जानता है।”

शादी के बाद लगातार चर्चा में रहा यह कपल

सोनाक्षी और ज़हीर ने अपनी शादी के बाद से ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें शेयर करते हैं। उनकी बॉन्डिंग और कैमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद करते हैं, लेकिन अफवाहों का सिलसिला भी लगातार चलता रहता है — जिसे दोनों मज़ाक में ही टाल देते हैं।

एक्ट्रेस ने दिया मीडिया को सधा हुआ संदेश

सोनाक्षी ने आगे कहा – “मीडिया को थोड़ा जिम्मेदार होना चाहिए। लोगों की निजी जिंदगी पर बिना सबूत के ऐसी बातें फैलाना गलत है।”उन्होंने साफ किया कि वो इस वक्त अपने करियर और नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं और ऐसी अफवाहें उनका ध्यान नहीं भटका सकतीं।

फैंस बोले – ‘क्वीन ऑफ सैवेज रिएक्शन’

सोनाक्षी के इस मज़ेदार जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें “क्वीन ऑफ सैवेज रिएक्शन” कहा। किसी ने लिखा – “आपने बड़ी क्लास के साथ जवाब दिया।” वहीं किसी ने मज़ाक में कहा – “अब ट्रोलर्स को भी थोड़ी एजुकेशन दे दो सोनाक्षी!”

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...