Overview: प्रेग्नेंट भारती के घुटनों पर हर्ष लिंबाचिया ने किया कमेंट
भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के घुटनों पर मजाक करते नजर आ रहे हैं।
Harsh Limbachiyaa Commented on Bharti knees: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह इन दिनों अपनी फैमिली के साथ बर्फ से ढके स्विट्जरलैंड की हसीन वादियों में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में उन्होंने विदेश में ही करवा चौथ का त्योहार मनाया, जिसकी प्यारी झलकियां उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा कीं। इस खुशनुमा वेकेशन के बीच, भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया का एक बेहद मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के घुटनों पर मजाक करते नजर आ रहे हैं। हर्ष ने भारती के घुटनों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि पति के जाते ही उन्हें अपने ही घुटने चेक करने पड़े। इसके बाद फैंस ने भी उनके खूब मजे लिए।
दूसरी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं भारती
छुट्टियों के साथ-साथ, भारती सिंह अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने यह खुशखबरी भी स्विट्जरलैंड से ही फैंस के साथ शेयर की। इसी बीच, कुछ अफवाहें उड़ीं कि भारती विदेश इसलिए गई हैं ताकि वह बच्चे का जेंडर चेक करवा सकें। इन अफवाहों पर भारती ने स्पष्ट रूप से जवाब दिया है। उन्होंने कहा, “हमें चेक करा के क्या करना है? हमारे पास भगवान का दिया सबकुछ है। लड़का हो या लड़की, जो भी भगवान देगा, हम उसका सम्मान करेंगे।” अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर भारती जितनी उत्साहित हैं, उतनी ही सकारात्मकता उन्होंने अपनी बात में भी दिखाई है।
हर्ष को कहा काले घुटने वाला हसबैंड
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस लेटेस्ट वीडियो में, भारती और हर्ष के बीच मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। हर्ष जब हाफ पैंट में दिखाई दिए, तो भारती ने मजाकिया अंदाज में कहा, “कब आया स्कूल से, बस से कब उतरा?” हर्ष भी कहां पीछे हटने वाले थे, उन्होंने तुरंत जवाब दिया कि वह अभी-अभी पैंट की इस्त्री करके आए हैं। इसपर भारती ने तंज कसते हुए उन्हें ‘काले घुटने वाला’ कहकर कमेंट किया। भारती का यह कमेंट सुनकर हर्ष ने तुरंत पलटवार किया, जिसने भारती को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। हर्ष ने मजाक में कहा, “जो हंसे होंगे न उन्हीं के काले घुटने होंगे।”
भारती के घुटनों को कहा कड़ाही
भारती ने फौरन अपने घुटने दिखाते हुए दावा किया, “अरे मेरे तो गोरे घुटने हैं!” बस फिर क्या था, हर्ष इस बहस को एक अलग लेवल पर ले गए। उन्होंने कहा, “बाकियों के घुटने में कटोरियां होती हैं, तेरे घुटनों में कढ़ाई रखी हुई है।” हर्ष का यह जवाब सुनकर भारती पहले तो थोड़ी हैरान हुईं, फिर मजाक में खुद ही अपने घुटने चेक करने लगीं। अपने घुटनों को छूकर, उन्होंने खुद स्वीकार किया, “ज्यादा ही बड़ा है कुछ, कड़ाही तो लग रही है।” दोनों का यह चुलबुला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
फैंस ने किया हर्ष को सपोर्ट
सोशल मीडिया यूजर्स इस प्यारे और गुदगुदाते वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों ने हर्ष लिंबाचिया की हाजिरजवाबी और तर्क को सपोर्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, “सही तो कहा है हर्ष ने!” दूसरे ने कहा, “यार क्या हो दोनों। परफेक्ट कपल।”इस वीडियो को देखने के बाद किसी की भी हंसी रुक नहीं रही। लोगों ने कहा कि हर्ष ने भारती को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया है।
