Overview: दे दे प्यार दे 2' का ट्रेलर आउट
'दे दे प्यार दे 2' के ट्रेलर में अजय देवगन (आशीष) और रकुल प्रीत सिंह (आयशा) की प्रेम कहानी में नया मोड़ आता है। इस बार आशीष को आयशा के पिता आर. माधवन को इम्प्रेस करना है, जो उनसे बिल्कुल नाखुश हैं और उनके लिए एक नया विकल्प ढूँढते हैं। यह कॉमेडी, फैमिली ड्रामा और जनरेशन गैप का मजेदार मिश्रण है, जो 14 नवंबर 2025 को रिलीज़ होगी।
De De Pyaar De 2 Trailer Released: बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। यह फिल्म साल 2019 की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की कहानी को आगे बढ़ाती है, जहाँ अजय देवगन (आशीष) और रकुल प्रीत सिंह (आयशा) की अपरंपरागत प्रेम कहानी एक नए और मजेदार मोड़ पर खड़ी है। पहली फिल्म में, आशीष को अपनी आधी उम्र की प्रेमिका को अपने बच्चों और पूर्व पत्नी (तब्बू) के सामने स्वीकार कराना पड़ा था, लेकिन इस बार मुश्किलें उलटी हैं—अब आशीष को आयशा के परिवार का सामना करना है।
कहानी में नया ट्विस्ट: परिवार वर्सेज प्यार

पहली फिल्म में आशीष (अजय देवगन) अपनी 21 साल छोटी गर्लफ्रेंड आयशा (रकुल प्रीत सिंह) को अपने परिवार से मिलवाता है, जिसमें उसकी पूर्व पत्नी (तब्बू) भी शामिल होती है। इस बार कहानी में ट्विस्ट आता है, जहां आशीष आयशा के परिवार से मिलने जाता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आयशा अपने तलाकशुदा और आधी उम्र से ज़्यादा के बॉयफ्रेंड आशीष को अपने माता-पिता (आर. माधवन और गौतमी कपूर) से मिलवाती है।
आर. माधवन बने नई बाधा
आयशा के पिता का किरदार निभा रहे आर. माधवन को अजय देवगन बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं। वे लाख कोशिशों के बाद भी आशीष से प्रभावित नहीं होते। इसके बजाय, वे अपनी बेटी के लिए एक नया लड़का (मीजान जाफरी) ढूंढते हैं, जो आयशा को इंप्रेस करने की कोशिश करता है। ट्रेलर में आर. माधवन और अजय देवगन के बीच की कॉमेडी और मजेदार टक्कर देखने को मिलती है, जो फिल्म का मुख्य आकर्षण हो सकती है।
पुरानी और नई स्टारकास्ट
नई और पुरानी स्टारकास्ट का दमदार संगम फिल्म में अजय देवगन (आशीष), रकुल प्रीत सिंह (आयशा) और जावेद जाफरी (आशीष के दोस्त) अपने पुराने किरदारों में लौट रहे हैं। सीक्वल में कुछ प्रमुख नए चेहरे शामिल हुए हैंl आर. माधवन: आयशा के पिता की भूमिका में, जो आशीष के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं। गौतमी कपूर: आयशा की मां के रूप में। मीजान जाफरी: वह ‘नया और बेहतर’ लड़का बनकर सामने आते हैं, जिसे आयशा के पिता आशीष के विकल्प के तौर पर देखते हैं।इशिता दत्ता: ‘दृश्यम’ सीरीज में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस सीक्वल में पहली फिल्म की एक्ट्रेस तब्बू (आशीष की पूर्व पत्नी) की गैर-मौजूदगी दिखती है।
निर्माता और निर्देशक
‘दे दे प्यार दे 2’ का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि लव रंजन और तरुण जैन ने इसकी कहानी लिखी है। फिल्म का निर्माण लव फिल्म्स और टी-सीरीज फिल्म्स के बैनर तले भूषण कुमार, लव रंजन और कृष्ण कुमार ने किया है।
रिलीज डेट
‘दे दे प्यार दे 2’ 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
