De De Pyaar De 2 Collection
De De Pyaar De 2 Collection

Summery- दे दे प्यार दे 2 की कमाई में रविवार को जोरदार उछाल

दे दे प्यार दे 2 ने रविवार को धमाकेदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी, फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े के बेहद करीब पहुंच चुकी है।

De De Pyaar De 2 Collection: अजय देवगन उन अभिनेताओं में से हैं, जो हर बार साफ संदेश देते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए सिर्फ हौसला चाहिए। उनकी फ्रेंचाइज़ी ‘सन ऑफ सरदार 2’ भले ही पहले उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी, लेकिन 2019 में आई हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल फिर एक बार थिएटर्स में तूफान मचाता दिख रहा है। रिलीज़ के बाद वर्किंग डेज़ पर थोड़ा धीमा पड़ने के बावजूद ‘दे दे प्यार दे 2’ ने दूसरे शनिवार को शानदार पकड़ बनाई थी, और इस रफ्तार को फिल्म ने रविवार को भी ज़बरदस्त तरीके से जारी रखा।

135 करोड़ के बजट में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फिर से दर्शकों को पसंद आ रही है। साथ ही आर. माधवन, गौतमी कपूर, जावेद जाफरी, मीजान जाफरी और इशिता दत्ता जैसे सितारों की मौजूदगी फिल्म को और मजबूत बनाती है। म्यूज़िक की बात करें तो हनी सिंह का ‘झूम शराबी’ गाना थिएटर्स में लगातार सीटियां और तालियां बटोर रहा है।

सैकनलिक डॉट कॉम की शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, दे दे प्यार दे 2 ने शनिवार को जहां करीब 4 करोड़ कमाए थे, वहीं रविवार को फिल्म का सिंगल डे कलेक्शन 4.50 करोड़ तक पहुंच गया। माना जा रहा है कि रात के शो और अंतिम ऑक्यूपेंसी अपडेट के बाद यह आंकड़ा 5 करोड़ के पार भी जा सकता है। यह उछाल स्पष्ट संकेत देता है कि दर्शकों में फिल्म की पॉपुलैरिटी कम होने की बजाय और बढ़ रही है, विशेषकर फैमिली ऑडियंस और कपल्स के बीच।

दुनियाभर में दे दे प्यार दे 2 अब तक लगभग 87 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन दर्ज कर चुकी है, और इसे 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए सिर्फ लगभग 13 करोड़ और चाहिए। वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दूसरे रविवार तक कुल 61.26 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। अच्छी बात यह है कि फिल्म की पकड़ अभी भी मजबूत है और अगर यह रफ्तार बनी रही तो आने वाले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा छूना लगभग तय माना जा रहा है।

दिलचस्प यह है कि इसी समय सिनेमाघरों में ‘120 बहादुर’ जैसी वॉर ड्रामा फिल्म भी मजबूती से चल रही है, लेकिन फिर भी दे दे प्यार दे 2 की कमाई में खास गिरावट देखने को नहीं मिली। यह दर्शाता है कि अजय देवगन स्टारर यह फिल्म अपनी ऑडियंस खुद तैयार करने में कामयाब रही है। फिल्म का हल्का–फुल्का रोमांस, ड्रामा और मनोरंजन का तड़का आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में दर्शकों को एक सुकून जैसा अनुभव दे रहा है।

बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म तीसरे वीकेंड तक अपनी मौजूदा पकड़ बनाए रखती है तो यह न सिर्फ 100 करोड़ क्लब में शामिल होगी, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में और भी बड़े आंकड़े दर्ज कर सकती है। अजय देवगन के फैनबेस, फिल्म की एंटरटेनमेंट वैल्यू और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ को देखते हुए ट्रेड सर्कल अब इसे एक सफल पारिवारिक एंटरटेनर करार दे रहा है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...