Overview: सन ऑफ सरदार 2 का बड़ा सरप्राइज

सन ऑफ सरदार 2 पूरी तरह से फैमिली एंटरटेनमेंट का पैकेज है। अजय देवगन की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस, मृणाल ठाकुर की नई एंट्री, मजेदार कहानी, देसी कॉमेडी और दमदार म्यूज़िक इसे खास बना रहे हैं। सबसे बड़ी बात – दर्शकों को सिनेमाघर जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह फिल्म सीधे ओटीटी पर आसानी से देखी जा सकेगी।

Son of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार जब सालों पहले रिलीज़ हुई थी, तब दर्शकों ने खूब सराहा था। कॉमेडी, एक्शन और देसी तड़के का अनोखा मिश्रण उसे यादगार बना गया। अब उसका सीक्वल सन ऑफ सरदार 2 तैयार है और इस बार इसमें मृणाल ठाकुर भी नज़र आने वाली हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

अजय देवगन का दमदार अंदाज़

अजय देवगन फिर से अपने मज़बूत और मनोरंजक किरदार के साथ वापसी कर रहे हैं। उनका पंजाबी अवतार दर्शकों को पहली फिल्म की याद दिलाएगा। इस बार उनकी एक्टिंग में कॉमेडी के साथ एक्शन और इमोशन्स का नया मिश्रण देखने को मिलेगा।

मृणाल ठाकुर की फ्रेश एंट्री

इस सीक्वल में मृणाल ठाकुर बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी। उनके किरदार को खासतौर पर इस फिल्म की कहानी के अनुसार लिखा गया है। अजय और मृणाल की जोड़ी को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हैं।

कहानी में ट्विस्ट और मनोरंजन का तड़का

कहानी में परिवारिक रिश्ते, दोस्ती और दुश्मनी का दिलचस्प ताना-बाना बुना गया है। पहले पार्ट की तरह इसमें भी हल्के-फुल्के ह्यूमर के साथ ड्रामा और एक्शन का तड़का लगाया गया है। सीक्वल को पहले से ज्यादा मजेदार और इमोशनल बताया जा रहा है।

बजट और म्यूज़िक की खासियत

फिल्म का बजट इस बार पिछले पार्ट से कहीं ज्यादा रखा गया है, ताकि एक्शन और विजुअल्स और भी शानदार लगें। म्यूज़िक की बात करें तो इसमें पंजाबी बीट्स और देसी फोक टच को आधुनिक अंदाज़ में पेश किया गया है। गाने पहले से ही म्यूज़िक प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रहे हैं।

ओटीटी पर रिलीज़ – दर्शकों के लिए सुविधा

निर्माताओं ने फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करने का फैसला किया है। अब दर्शक घर बैठे ही अजय और मृणाल की यह फिल्म देख सकेंगे। सन ऑफ सरदार 2 अक्टूबर 2025 के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर रिलीज़ होगी। सब्सक्रिप्शन लेने वाले दर्शक इसे पहले दिन से ही देख पाएंगे।

बॉक्स ऑफिस और दर्शकों की उम्मीदें

हालांकि फिल्म का सीधा सिनेमाघर में रिलीज़ नहीं होगा, लेकिन इसका डिजिटल व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। दर्शकों में अजय देवगन की वापसी और मृणाल ठाकुर की नई जोड़ी को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और गानों को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...