Son of Sardar 2 Second Trailer

Summary: 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर बना इंटरनेट सेंसेशन, अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग पर फैंस फिदा

दूसरा ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है, जिसमें अजय देवगन ने एक बार फिर अपने जस्सी अवतार से फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और इमोशन का तगड़ा तड़का है और यह 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Son of Sardaar 2 Second Trailer: इन दिनों बॉलीवुड के एक्शन हीरो अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ पर्दे पर धमाका करने की तैयारी में हैं। अब मेकर्स ने इस फिल्म का एक नया ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। यह ट्रेलर न सिर्फ फुल एंटरटेनमेंट का वादा करता है, बल्कि दर्शकों को हंसी, इमोशन और एक्शन का तगड़ा डोज भी देता है, इस फिल्म के निर्देशन की कमान विजय कुमार अरोड़ा को सौंपी गई है। सन ऑफ सरदार 2 फिल्म की राह दर्शक बड़ी बेसब्री से देख रहे हैं। अब निर्माताओं ने ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

दरअसल, आज यानी 22 जुलाई को फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का दूसरा ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर की शुरुआत अजय देवगन के किरदार ‘जस्सी रंधावा’ से होती है, जो ट्रैक्टर चलाता हुआ नजर आता है।

इस दौरान बैकग्राउंड में आवाज आती है- ‘ये है आपका जस्सी, जिसकी किस्मत में सिर्फ फंसना ही लिखा होता है। पहला झूठे प्यार में फंस गया, दूसरा चार औरतों के बीच में फंस गया, तीसरा माफिया फैमिली के बीच फंस गया और चौथा बेबे के वादे के बीच फंस गया.”अजय देवगन का किरदार शादी करके काफी खुश है।ट्रेलर में जस्सी के किरदार को मजेदार अंदाज में पेश किया गया है , वहीं अजय देवगन की डायलॉग डिलीवरी ट्रेलर को और शानदार बनाती है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ ट्रेलर रिलीज होते ही छा गया है। फिल्म का टीजर रिलीज करने के कुछ दिनों बाद, अजय देवगन की फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज कर पूरी स्टार कास्ट की झलक दिखा दी है। लगभग 3 मिनट का यह वीडियो दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है।

ट्रेलर के आखिर में अजय देवगन का एक्शन अवतार दिखाया जाता है, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। फैंस ट्रेलर को देखने के बाद खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने अजय देवगन की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ करते हुए लिखा, “यह फिल्म पिछली से भी ज्यादा धमाकेदार लगेगी.” दूसरे फैन ने लिखा, ”अजय देवगन का कोई जवाब नहीं है, आप दिल पर छा गए.”

सन ऑफ सरदार 2 का पहला ट्रेलर 11 जुलाई को जारी किया गया, जिसमें अजय देवगन, रवि किशन, विधु विनोद चोपड़ा, संजय मिश्रा से लेकर मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत समेत तमाम सितारे नजर आ रहे हैं। बता दें विजय कुमार अरोड़ा ने सन ऑफ सरदार 2 को डायरेक्ट किया है. जिसमें इस फिल्म में अजय देवगन, रवि किशन, संजय मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना, साहिल मेहता और दिवंगत मुकुल देव जैसे दमदार कलाकार शामिल हैं।

‘सन ऑफ सरदार 2’ को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ से होगा।साल 2012 में आई सन ऑफ सरदार सुपरहिट रही थी। एक बार फिर अजय देवगन वही जस्सी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के गाने भी लोगों को काफी इंट्रेस्टिंग लग रहे हैं। इसके गाने पहला तू दूजा तू का हुक स्टेप भी खूब वायरल हुआ था।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...