Summary: 'सन ऑफ सरदार 2' में फिर गूंजेगी हंसी और एक्शन की गूंज
अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कहानी पंजाब से स्कॉटलैंड पहुंचती है। ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी दिखाई गई है।
Son of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन ने अपने करियर में कई सफल फिल्म फ्रैंचाइज़ी बनाई हैं, जैसे ‘गोलमाल’, ‘दृश्यम’ और ‘रेड’, लेकिन इन सबके बीच किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि वह एक दशक पहले आई अपनी कॉमेडी-एक्शन फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल लेकर आएंगे। हालांकि, एक्टर ने ये कर दिखाया और उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2‘ का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है।
जब पहली फिल्म रिलीज हुई थी, तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह कभी एक फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा बनेगी। लेकिन अजय देवगन ने लेटेस्ट ट्रेलर में अपने इस पंजाबी अंदाज़ वाले किरदार को फिर से ज़िंदा कर दिया है, और अबकी बार कहानी पंजाब से निकल कर स्कॉटलैंड जा पहुंची है।
क्या है फिल्म के ट्रेलर में?
हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर में अजय देवगन एक नए और बदले हुए अंदाज में नजर आते हैं। इसकी शुरुआत होती है एक दिलचस्प सवाल से, “क्या वह स्कॉटलैंड में टिक पाएंगे?” ट्रेलर में अजय देवगन के किरदार को एक बूढ़ी औरत को पोल डांस करते हुए देखने पर बेहोश होते दिखाया गया है, जिससे माहौल में कॉमेडी की झलक मिलती है। एक और सीन में वह खुद को ‘बॉर्डर’ वाले सनी देओल जैसा दिखाने की कोशिश करते हैं, जबकि रवि किशन का किरदार गलत अंग्रेज़ी बोलता है, जो हंसी का कारण बनता है।
फिल्म में ये किरदार आएंगे नजर

इस बार अजय देवगन के साथ नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, जो उनकी प्रेमिका के किरदार में होंगी। इसके अलावा फिल्म में संजय मिश्रा, विंदू दारा सिंह, डॉली अहलूवालिया और नीरू बाजवा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। फिल्म के एक अहम पहलू में स्वर्गीय मुकुल देव भी नज़र आएंगे, यह उनकी आखिरी फिल्म है, क्योंकि मई 2024 में उनका निधन हो गया था।
करीब 50 दिनों तक की गई फिल्म की शूटिंग
‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग सबसे पहले जुलाई 2024 में स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में शुरू हुई थी। वहां करीब 50 दिनों तक फिल्माई गई, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम के लंदन और भारत के पंजाब में भी कुछ हिस्से शूट किए गए। अप्रैल 2025 में अभिनेत्री कुबरा सैत ने अपनी डबिंग पूरी की।
फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है, जबकि इसके निर्माता अजय देवगन के साथ-साथ ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। यह एक एक्शन-कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसमें मनोरंजन के भरपूर तड़के की उम्मीद की जा रही है।
‘सन ऑफ सरदार’ के समय हुआ था विवाद
‘सन ऑफ सरदार’ पहली बार 2012 में सिनेमाघरों में आई थी और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा अजय के साथ मुख्य भूमिका में थीं और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई की थी। हालांकि, उस समय फिल्म को यश चोपड़ा की आखिरी फिल्म ‘जब तक है जान’ से सीधी टक्कर मिली थी।
यह मुकाबला न सिर्फ पर्दे पर रहा, बल्कि कानूनी स्तर पर भी पहुंच गया। अजय देवगन ने यशराज फिल्म्स पर स्क्रीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए CCI में शिकायत दर्ज की थी।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 25 जुलाई 2025 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। कॉमेडी, ड्रामा और पंजाबी जज्बे से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर हँसी और एक्शन का डोज़ देने के लिए तैयार है।
