Overview: काजोल बोलीं- “एक तरफ पति, दूसरी तरफ मेरा करियर... मैं कुछ भी नहीं कह पाई”
काजोल का यह बयान उस समय की उनकी मानसिक स्थिति को उजागर करता है, जब वह दो अहम रिश्तों के बीच उलझी हुई थीं। यह सिर्फ एक फिल्मी विवाद नहीं था, बल्कि उनके निजी और प्रोफेशनल जीवन की टकराहट भी थी।
Kajol Breaks Silence on Ajay Devgn’s Fight with Yash Raj Films : बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा काजोल ने हाल ही में एक पुराने विवाद पर खुलकर बात की, जिसे लेकर वह वर्षों तक चुप रहीं। यह मामला था उनके पति अजय देवगन और यशराज फिल्म्स के बीच 2012 में हुई तीखी टकराव का। काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब ये विवाद सामने आया, तब वह भावनात्मक रूप से बेहद उलझन और असहायता महसूस कर रही थीं। यह बयान न केवल उनके दिल की बात बयां करता है, बल्कि इंडस्ट्री में रिश्तों की जटिलता को भी उजागर करता है।
2012 का वो टकराव जिसने मचा दी थी हलचल
साल 2012 में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ और यश चोपड़ा की ‘जब तक है जान’ एक ही दिन रिलीज होनी थीं। अजय ने आरोप लगाया कि यशराज फिल्म्स ने मल्टीप्लेक्स में ज्यादा स्क्रीन हड़प लीं, जिससे उनकी फिल्म को नुकसान हुआ। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।
काजोल ने वर्षों बाद तोड़ी चुप्पी
इस विवाद के वक्त काजोल ने सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा था। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने उस वक्त की अपनी मानसिक स्थिति पर बात करते हुए कहा कि वह न तो किसी एक पक्ष में बोल सकती थीं और न ही चुप रहना आसान था।
“मैं खुद को बेबस महसूस कर रही थी” – काजोल
काजोल ने भावुक होकर कहा, “एक तरफ मेरे पति थे, दूसरी तरफ वह लोग जिनके साथ मैंने अपने करियर की सबसे खूबसूरत फिल्में की थीं। मैं न कुछ कह पा रही थी और न कुछ कर पा रही थी। बस चुप रहना ही सही लगा।”
यशराज फिल्म्स से काजोल का गहरा रिश्ता
काजोल का करियर यशराज फिल्म्स की फिल्मों से ही ऊंचाई पर पहुंचा। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘फना’, ‘कुछ कुछ होता है’ जैसी कई यादगार फिल्में उन्होंने इसी बैनर के तहत की हैं। ऐसे में उनके लिए ये लड़ाई सिर्फ पेशेवर नहीं, निजी भी थी।
अजय देवगन ने क्यों उठाया था कानूनी कदम
अजय देवगन ने कोर्ट में शिकायत की थी कि यशराज ने मल्टीप्लेक्स डील के जरिए अनुचित लाभ लिया और ‘सन ऑफ सरदार’ को नुकसान पहुंचाया। उनका दावा था कि सभी को समान मौका मिलना चाहिए, चाहे कोई कितना भी बड़ा बैनर हो।
अब रिश्तों में आई है नरमी
अब जब काजोल ने इस मामले पर खुलकर बात की है, तो उम्मीद की जा सकती है कि वर्षों से खींचा चला आ रहा तनाव अब थोड़ा कम हुआ है। हालांकि इस पर यशराज या अजय देवगन की ओर से कोई नई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
फैंस ने काजोल की ईमानदारी को सराहा
काजोल के इस इमोशनल बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों ने उनकी सच्चाई और संवेदनशीलता की तारीफ की। कई यूज़र्स ने लिखा कि काजोल का यह कदम बताता है कि सेलेब्रिटी भी आम इंसानों की तरह ही भावनाओं से जूझते हैं।
