shraddha Kapoor Dancing
shraddha Kapoor

Summary: श्रद्धा कपूर के फनी डांस वीडियो में नजर आए राहुल मोदी

श्रद्धा कपूर के लेटेस्ट इंस्टाग्राम डांस वीडियो में उनके मस्तीभरे मूव्स तो थे ही, लेकिन फैंस की नजरें टिक गईं बैकग्राउंड में बैठे राहुल मोदी पर। इस छोटी सी झलक ने फिर से उनके रिलेशनशिप की अफवाहों को हवा दे दी है।

Shraddha Dance Video: हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक मजेदार इंस्टाग्राम वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके डांस मूव्स से ज्यादा लोगों की नजरें टिक गईं हैं बैकग्राउंड में दिखे एक ‘स्पेशल इंसान’ पर..जी हां, राहुल मोदी! जिनके साथ उनके लिंकअप की खबरें लंबे समय से चल रही हैं, वो अब श्रद्धा की वीडियो में भी कैमरे की पकड़ में आ गए हैं। तो क्या ये महज़ एक कैमियो है या कपल की तरफ से नया इशारा?

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फनी डांस वीडियो शेयर किया। वीडियो में श्रद्धा मस्तीभरे अंदाज़ में नाचती नज़र आ रही हैं। वीडियो के कैप्शन में श्रद्धा ने लिखा, “कौन माई का लाल मेरी भंकस रोक सकता है?”

Shraddha Dance Video-shraddha Kapoor and Rahul Mody
shraddha Kapoor and Rahul Mody

वीडियो में श्रद्धा कपूर एक कुर्सी के सामने खड़ी होकर मस्ती में झूमते हुए नाच रही हैं। शुरुआत में वह दोनों हाथ हिलाते हुए कुछ फनी स्टेप्स करती हैं, फिर वह डांस करते-करते कैमरे की तरफ मुड़ती हैं और कैमरे की ओर देखकर मज़ाकिया एक्सप्रेशंस देती हैं। उन्होंने जानबूझकर ओवरएक्टिंग वाला और नॉन-सिनेमैटिक डांस किया है।

वीडियो के अंत में वह ज़ोर से हाथ हिलाती हैं और पीछे कुर्सी पर बैठे राहुल मोदी की झलक दिखाई देती है। पूरा वीडियो एक मजेदार और चुलबुला अंदाज़ लिए हुए है, जिसमें श्रद्धा अपनी मस्ती में खोई हुई लगती हैं।

राहुल मोदी वही नाम है जो साल 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लेखक के तौर पर चर्चा में आया। इस रोमांटिक कॉमेडी में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया, लेकिन इस फिल्म के पीछे की कलम राहुल मोदी की थी। दिलचस्प बात यह है कि इसी फिल्म के सेट पर उनकी श्रद्धा कपूर से नजदीकियां बढ़ीं और तभी से दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।

rahul mody/ instagram credit sonika mody

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राहुल मोदी की बॉलीवुड जर्नी इतनी सीधी नहीं रही। उनका जन्म 7 अक्टूबर 1990 को एक बिज़नेस फैमिली में हुआ था। उनके पिता अमोल मोदी एक मेटल फैब्रिकेशन बिज़नेस चलाते हैं। राहुल ने इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया था और शुरू में परिवार के बिज़नेस को ही आगे बढ़ाने की सोची थी। लेकिन किस्मत ने उन्हें कुछ और ही रास्ता दिखाया। जब वह अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बहाने मुंबई के फिल्म सिटी जाया करते थे, तब उन्होंने एक दिन ‘बिल्लू बारबर’ फिल्म की शूटिंग देखी खासकर ‘मरजानी’ गाने की, जिसमें करीना कपूर और शाहरुख खान थे। इसी पल ने उनके भीतर फिल्म निर्माण को लेकर गहरी रूचि जगा दी।

इसके बाद उन्होंने व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल में फिल्ममेकिंग की पढ़ाई शुरू की, हालांकि उन्होंने दूसरे साल में कोर्स छोड़कर सीधा इंडस्ट्री में काम करना शुरू कर दिया। साल 2011 में राहुल ने ‘प्यार का पंचनामा’ के सेट पर बतौर इंटर्न काम किया और यहीं उनकी मुलाकात हुई निर्देशक लव रंजन से, जिनके साथ उनका लंबा एसोसिएशन रहा। 2015 में उन्होंने ‘प्यार का पंचनामा 2’ में सह-लेखक और एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम किया। इसके बाद 2018 में उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ लिखी, जो ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। इसके बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने उन्हें श्रद्धा कपूर के और भी करीब ला दिया।

श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी को लेकर अफवाहें पिछले साल से उड़ रही हैं। दोनों को कई मौकों पर साथ में देखा गया है कभी डिनर डेट पर, तो कभी दोस्तों की शादी में। फरवरी 2025 में दोनों को एक शादी की रिसेप्शन पार्टी में साथ देखा गया था, जहां श्रद्धा ने बेज कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था और राहुल सफेद सूट में नजर आए थे। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक पुष्ठि नहीं की है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा कपूर आखिरी बार 2024 में स्त्री 2 में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब उनके फैंस स्त्री 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 13 अगस्त 2027 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...