shraddha kapoor fracture
shraddha kapoor fracture

Summary: श्रद्धा कपूर बन गई है टर्मिनेटर, वीडियो में साफ दिख रही है पैर की चोट

श्रद्धा कपूर अपनी आगामी फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गईं, जिससे उनके पैर में मसल टीयर हो गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैन्स को बताया कि थोड़ा आराम करने से वह जल्द ठीक हो जाएंगी।

Shraddha Kapoor Injury Video: श्रद्धा कपूर को पैर में चोट लगी है और यह बात उन्होंने खुद कन्फर्म की है। दरअसल, उनकी आने वाली फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान उन्हें पैर में मसल टीयर हुआ है, जिसके बाद वह फिलहाल आराम कर रही हैं। हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन के पूछने पर श्रद्धा ने अपना पैर दिखाया जो प्लास्टर से बंधा है और कहा कि वह बिल्कुल टर्मिनेटर की तरह घूम रही हैं। 

हाल ही में एक ‘Ask Me Anything’ सत्र में श्रद्धा ने अपने फैन्स को अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। उन्होंने अपने घायल पैर का वीडियो दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “टर्मिनेटर की तरह घूम रही हूं। मसल टीयर है, लेकिन सब ठीक हो जाएगा। बस थोड़ा सा आराम चाहिए।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्रद्धा के बाएं पैर पर प्लास्टर लगा है। 

श्रद्धा से जुड़े स्रोत ने बताया कि कि ‘ईथा’ की शूटिंग के दौरान वह एक लावणी गाने पर परफॉर्म कर रही थीं। तेज ताल, हेवी जूलरी, नववारी साड़ी और लगातार चलने वाले डांस स्टेप्स ने उन्हें यहां तक पहुंचाया। । वीताबाई का किरदार निभाने के लिए उन्होंने 15 किलो से अधिक वजन भी बढ़ाया था। इन्हीं कठिन स्टेप्स के दौरान, एक पल की चूक में श्रद्धा ने अपने पूरे शरीर का भार एक ही पैर पर डाल दिया, जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और चोट लग गई। लावणी की फुर्ती भरी धुन और ताल के बीच यह गलती भारी साबित हुई और उन्हें तुरंत मेडिकल मदद लेनी पड़ी। इस लावणी गाने को अजय और अतुल की जोड़ी ने कम्पोज किया है। 

श्रद्धा ने बताया कि इन दिनों वह राहुल मोदी की फिल्म ‘ईथा’ की शूटिंग कर रही हैं। राहुल मोदी वही हैं, जिनके साथ श्रद्धा की रिलेशनशिप के बारे में बात की जा रही है। इस फिल्म की कहानी युवाओं की हसल लाइफ और तेज तर्रार कामकाजी माहौल के इर्द गिर्द घूमती है। यह उनके लिए एक बिल्कुल नया अनुभव है, क्योंकि इसमें वह एक ऐसे किरदार को निभा रही हैं जो लगातार दबाव, चुनौती और फैसलों के बीच घिरा हुआ है। श्रद्धा ने आगे बताया कि अब वह सोच समझकर ही ऐसे रोल चुनती हैं, जहां उन्हें बतौर एक्ट्रेस खुद को परखने का मौका मिले। उन्होंने फिल्मों का चयन स्क्रिप्ट की गहराई और किरदार की मजबूती को ध्यान में रखकर करना शुरू किया है।

चोट भले ही उन्हें धीमा कर दे, लेकिन श्रद्धा की जर्नी रुकी नहीं है। उन्होंने हाल ही में ‘जूटोपिया 2’ के हिंदी वर्जन में जुडी हॉप्स के किरदार को आवाज दी है। यह काम उन्होंने बड़ी सच्चाई और उत्साह के साथ पूरा कियाहै। यह फिल्म जल्द ही 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है। श्रद्धा ने हाल ही में एक और फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जसिकी अब तक ऑफिशियल रूप से घोषणा नहीं की गई है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...