kajol on working with ajay devgn said he troubled me in film maa
kajol on working with ajay devgn said he troubled me in film maa

Overview: अजय देवगन को लेकर ये क्या बोल गई काजोल

Kajol Statement on Working With Ajay Devgn: काजोल बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं! इस बार वह एक अलग अवतार में दिखेंगी। यह एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका नाम है 'मां'। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। काजोल के पति अजय देवगन ने इसे अपने प्रोडक्शन हाउस 'देवगन फिल्म्स' के बैनर तले बनाया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच एक्ट्रेस काजोल ने अपने पति के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की। 

Kajol Statement on Working With Ajay Devgn: काजोल बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं! इस बार वह एक अलग अवतार में दिखेंगी। यह एक पौराणिक हॉरर फिल्म है, जिसका नाम है ‘मां’। इसे विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है। काजोल के पति अजय देवगन ने इसे अपने प्रोडक्शन हाउस ‘देवगन फिल्म्स’ के बैनर तले बनाया है। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी बीच एक्ट्रेस काजोल ने अपने पति के साथ काम करने के एक्सपीरियंस पर बात की। 

अजय देवगन के साथ काम करने का अनुभव

फिल्म के प्रमोशन के दौरान काजोल ने अजय देवगन के साथ काम करने के अपने अनुभव बताए। हमेशा की तरह उन्होंने अपनी बात मजाकिया अंदाज में कही। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए काजोल हंसते हुए बोलीं, “इस प्रोड्यूसर के बारे में क्या कहूं? इसने मुझे बहुत परेशान किया है। कोई इस पर यकीन नहीं करेगा!” एक्ट्रेस ने पति अजय देवगन को प्रोड्यूसर कहते हुए, मजाकिया अंदाज में अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। फिर वह गंभीर होकर बोलीं, “नहीं, वह एक शानदार प्रोड्यूसर है। मुझे उनके बारे में बस यही कहना है।”

अजय देवगन का महिलाओं की भूमिकाओं पर नजरिया

इसी बातचीत में काजोल ने अजय देवगन के साथ एक खास पल साझा किया। उन्होंने बताया कि अजय महिलाओं की विभिन्न भूमिकाएं निभाने की उनकी क्षमता की तारीफ करते हैं। काजोल ने एक पुरानी बात याद करते हुए कहा, “मेरे पति अजय जी ने एक बार मुझसे कहा था, ‘तुम बहुत भाग्यशाली हो। तुम्हें नहीं पता कि तुम कितनी भाग्यशाली हो। तुम न्यासा की दोस्त बन सकती हो। तुम आखिरकार दादी बनोगी।”

औरत होना भाग्य की बात

उन्होंने आगे कहा, “तुम एक मां हो। तुम मेरी पत्नी रही हो। तुमने ये सभी भूमिकाएं अच्छे से और स्वाभाविक रूप से निभाई है। तुम्हें कोई कोशिश नहीं करनी पड़ी।” काजोल ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, “आज, एक पुरुष के रूप में, मुझे ये सब करने की कोशिश करनी पड़ती है। महिलाओं के रूप में, हमें बचपन से ही यह सिखाया जाता है। हम बहुत आसानी से ढल जाते हैं।”

‘मां’ फिल्म की कहानी

फिल्म ‘मां’ में पौराणिक कथाएं, डरावनी कहानियां और एक मजबूत मां-बेटी का रिश्ता दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों को पसंद आ रहा है। इसमें काजोल एक मां की भूमिका में हैं। वह अपनी बेटी को एक खतरनाक अलौकिक शक्ति से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

एक मां के साहस पर बनी है फिल्म

कहानी एक साधारण सड़क यात्रा से शुरू होती है, लेकिन जल्द ही यह एक बुरे सपने में बदल जाती ह। एक अनजान चीज उनकी कार पर हमला करती है। वे चंदनपुर नाम के एक डरावने गांव में फंस जाते हैं। वहां, काजोल का किरदार एक शापित पेड़ ढूंढता है। यह पेड़ कई लोगों के गायब होने से जुड़ा है। जब गांव वाले श्राप को खत्म करने के लिए उसकी बेटी की बलि देने की तैयारी करते हैं, तो वह पीछे हटने से इनकार कर देती है। अपनी बच्ची को बचाने के लिए वह खुद किस्मत को चुनौती देती है। फिल्म में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता और सुरज्यशिखा दास भी हैं।

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...